मैंने बीएससी 56% अंकों के साथ पास की है और अब बीटेक करना चाहता हूं। क्या लेटरल एंट्री के अंतर्गत ऐडमिशन संभव है?
ओजस सक्सेना,लखनऊ
हमारी राय में आपको कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी अथवा जॉब्स के अनुसार कोई शार्ट टर्म प्रफेशनल ट्रेनिंग लेने के बारे सोचना चाहिए। बीएससी के बाद इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन करने का कोई औचित्य नहीं है।
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईपी यूनिवर्सिटी के बीएड कोर्स में ऐडमिशन नहीं हासिल कर सकी। अब मुझे क्या करना चाहिए?
किरण, दिल्ली
आप अपनी दिलचस्पी के अनुसार किसी अन्य पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स (रेग्युलर अथवा डिस्टेंस एजुकेशन) में फिलहाल ऐडमिशन ले सकती हैं।
एस्ट्रॉनॉट बनने के लिए मुझे किस तरह का कोर्स करना चाहिए? अभी मैं 12वीं (साइंस) कर रहा हूं।
विनय वर्मा, दिल्ली
भारत सरकार के अन्तरिक्ष विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थान इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी द्वारा चार वर्षीय बीटेक ( एयरोस्पेस इंजिनियरिंग), बी टेक(ऐवियॉनिक्स) तथा पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड एमटेक कोर्सेस का आयोजन किया जाता है। इन कोर्सेस में ऐडमिशन पाने के लिए संस्थान के एंट्रेंस एग्जाम में पास होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.iist.ac.in/admissions/undergraduate देख सकते हैं।
बीकॉम कोर्स, एसओएल से कर रहा हूं। इसके साथ किस तरह का शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहिए?
अक्षय सोनी, दिल्ली
अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर्स के कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनका फायदा बाद में आपको इस फील्ड से संबंधित जॉब पाने में मिल सकता है।
12वीं (कॉमर्स) 56% मार्क्स से बिना मैथ्स के पास की है। अब मुझे क्या करना चाहिए?
मंजीत, दिल्ली
आपको बीए में ऐडमिशन लेकर शॉर्ट टर्म वोकेशनल ट्रेनिंग के कोर्सेज भी साथ-साथ करने चाहिए। इससे जॉब मिलने में आसानी होगी।
एलएलबी कहां से संभव है?
राकेश, दिल्ली
लगभग सभी प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में रेग्युलर एलएलबी कोर्स उपलब्ध है। इसमें एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ऐडमिशन दिए जाते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटी की सूची इंटरनेट से आपको बड़ी आसानी से मिल सकती है।
12वीं में 68% मार्क्स हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीएससी कोर्स में ऐडमिशन नहीं मिल सका। मैंने एसओएल से बीए का फॉर्म भी भर दिया है। लेकिन मैं दोबारा बारहवीं रिपीट करने के बारे में सोच रहा हूं। क्या यह सही होगा?
राहुल, दिल्ली
आप बारहवीं रिपीट करने का ख्याल अपने मन से बिलकुल निकाल दें। हमारी सलाह यही है कि एसओएल से बीए बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास करने पर समूचा ध्यान लगायें। साथ में पर्सनैलिटी ग्रूमिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स और जॉब से सम्बंधित विभिन्न एग्जाम्स की तैयारी में भी समय लगायें। यकीन मानिए बीएससी की तुलना में कहीं ज्यादा सफल करियर बना सकेंगे।
मैंने 12वीं के बाद जेबीटी की थी। अब बीए कर रहा हूं। मैं टीचर नहीं बनना चाहता। मेरे लिए कुछ सुझाव दें?
अमित कुमार, रोहतक
बीए के बाद आपके लिए दो रास्ते हैं। पहला तो जॉब और दूसरा हायर स्टडीज। बेहतर होगा आप बीए की समाप्ति के समय इस बारे में फैसला करें। अभी तो अच्छी पर्सेंटेज के साथ ग्रैजुएशन करने पर ध्यान दें।
अभी नवीं में हूं। क्या 12वीं ओपन स्कूल से करने के बाद किसी अच्छे गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में ऐडमिशन संभव होगा?
अभिषेक शर्मा,दिल्ली
सैद्धांतिक तौर पर ओपन से संचालित 12वीं कोर्स की वैल्यू रेग्युलर कोर्स से कम नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि कई नामी संस्थानों द्वारा साइंस तथा कुछ अन्य ऐसे प्रफेशनल कोर्सेस में रेग्युलर से 12वीं करने वालों को ही ऐडमिशन दिया जाता है।
करियर बनाने के लिए मुझे कौन सी विदेशी भाषा सीखनी चाहिए?
विक्रांत जैन, दिल्ली
इस दृष्टि से जापानी, फ्रेंच, स्पैनिश जर्मन,चाइनीज इत्यादि भाषाओं का स्कोप फिलहाल ज्यादा है।
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
ओजस सक्सेना,लखनऊ
हमारी राय में आपको कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी अथवा जॉब्स के अनुसार कोई शार्ट टर्म प्रफेशनल ट्रेनिंग लेने के बारे सोचना चाहिए। बीएससी के बाद इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन करने का कोई औचित्य नहीं है।
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईपी यूनिवर्सिटी के बीएड कोर्स में ऐडमिशन नहीं हासिल कर सकी। अब मुझे क्या करना चाहिए?
किरण, दिल्ली
आप अपनी दिलचस्पी के अनुसार किसी अन्य पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स (रेग्युलर अथवा डिस्टेंस एजुकेशन) में फिलहाल ऐडमिशन ले सकती हैं।
एस्ट्रॉनॉट बनने के लिए मुझे किस तरह का कोर्स करना चाहिए? अभी मैं 12वीं (साइंस) कर रहा हूं।
विनय वर्मा, दिल्ली
भारत सरकार के अन्तरिक्ष विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थान इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी द्वारा चार वर्षीय बीटेक ( एयरोस्पेस इंजिनियरिंग), बी टेक(ऐवियॉनिक्स) तथा पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड एमटेक कोर्सेस का आयोजन किया जाता है। इन कोर्सेस में ऐडमिशन पाने के लिए संस्थान के एंट्रेंस एग्जाम में पास होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.iist.ac.in/admissions/undergraduate देख सकते हैं।
बीकॉम कोर्स, एसओएल से कर रहा हूं। इसके साथ किस तरह का शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहिए?
अक्षय सोनी, दिल्ली
अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर्स के कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनका फायदा बाद में आपको इस फील्ड से संबंधित जॉब पाने में मिल सकता है।
12वीं (कॉमर्स) 56% मार्क्स से बिना मैथ्स के पास की है। अब मुझे क्या करना चाहिए?
मंजीत, दिल्ली
आपको बीए में ऐडमिशन लेकर शॉर्ट टर्म वोकेशनल ट्रेनिंग के कोर्सेज भी साथ-साथ करने चाहिए। इससे जॉब मिलने में आसानी होगी।
एलएलबी कहां से संभव है?
राकेश, दिल्ली
लगभग सभी प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में रेग्युलर एलएलबी कोर्स उपलब्ध है। इसमें एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ऐडमिशन दिए जाते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटी की सूची इंटरनेट से आपको बड़ी आसानी से मिल सकती है।
12वीं में 68% मार्क्स हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीएससी कोर्स में ऐडमिशन नहीं मिल सका। मैंने एसओएल से बीए का फॉर्म भी भर दिया है। लेकिन मैं दोबारा बारहवीं रिपीट करने के बारे में सोच रहा हूं। क्या यह सही होगा?
राहुल, दिल्ली
आप बारहवीं रिपीट करने का ख्याल अपने मन से बिलकुल निकाल दें। हमारी सलाह यही है कि एसओएल से बीए बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास करने पर समूचा ध्यान लगायें। साथ में पर्सनैलिटी ग्रूमिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स और जॉब से सम्बंधित विभिन्न एग्जाम्स की तैयारी में भी समय लगायें। यकीन मानिए बीएससी की तुलना में कहीं ज्यादा सफल करियर बना सकेंगे।
मैंने 12वीं के बाद जेबीटी की थी। अब बीए कर रहा हूं। मैं टीचर नहीं बनना चाहता। मेरे लिए कुछ सुझाव दें?
अमित कुमार, रोहतक
बीए के बाद आपके लिए दो रास्ते हैं। पहला तो जॉब और दूसरा हायर स्टडीज। बेहतर होगा आप बीए की समाप्ति के समय इस बारे में फैसला करें। अभी तो अच्छी पर्सेंटेज के साथ ग्रैजुएशन करने पर ध्यान दें।
अभी नवीं में हूं। क्या 12वीं ओपन स्कूल से करने के बाद किसी अच्छे गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में ऐडमिशन संभव होगा?
अभिषेक शर्मा,दिल्ली
सैद्धांतिक तौर पर ओपन से संचालित 12वीं कोर्स की वैल्यू रेग्युलर कोर्स से कम नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि कई नामी संस्थानों द्वारा साइंस तथा कुछ अन्य ऐसे प्रफेशनल कोर्सेस में रेग्युलर से 12वीं करने वालों को ही ऐडमिशन दिया जाता है।
करियर बनाने के लिए मुझे कौन सी विदेशी भाषा सीखनी चाहिए?
विक्रांत जैन, दिल्ली
इस दृष्टि से जापानी, फ्रेंच, स्पैनिश जर्मन,चाइनीज इत्यादि भाषाओं का स्कोप फिलहाल ज्यादा है।
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।