मैं गवर्नमेंट जॉब करना चाहती हूं। इसमें अप्लाई करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
अमृता
गवर्नमेंट जॉब के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होगा। आप अगर अपनी क्वॉलिफिकेशन बताते तो गाइड करना बेहतर होता। गवर्नमेंट सेक्टर बहुत ही बड़ा सेक्टर है। सेंट्रल, स्टेट और बहुत सारी गवर्नमेंट बॉडी, एजेंसी, अलग डिविजन, डिपार्टमेंट में जॉब्स होती है। आप पहले यह देखिए कि आपको कौन सी फील्ड में इंट्रेस्ट है। फिर उसी के हिसाब से आप जॉब्स और एंट्रेस की जानकारी प्राप्त करें।
मैंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं प्रोग्रामिंग में बहुत अच्छा नही हूं। मेरी फाइनैंशल कंडिशन अच्छी नहीं है, जिससे मैं दोबारा यह कोर्स कर सकूं। क्या मुझे किसी और फील्ड में स्विच कर जाना चाहिए?
अब्दुल वदूद
आपको दोबारा कोर्स करने की जरूरत नहीं है। अगर आप फील्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप ऐग्रिकल्चर, टेक्निकल राइटिंग, टीचिंग, रिसर्च और डिवेलपमेंट, ऑटोमोटिव रिपेयर की फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं।
मैंने साइंस से 2013-14 में ग्रैजुएशन किया है। अभी तक मेरे पास कोई जॉब नहीं है। मुझे किस तरह की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए?
मोनिस खान
साइंस ग्रैजुएटस के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप जॉब के लिए साइंस और नॉन साइंस ऑप्शन दोनों में जॉब्स के लिए मान्य है। साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के क्षेत्र में इंडिया में बहुत अडवांसमेंट हुआ है। जिसके चलते बीएससी ग्रैजुएट्स डिमांड में हैं। आप पहले देखिए कि आपकी रुचि किस तरह की जॉब्स में हैं। कौन-सी फील्ड में आप आगे जाना चाहते हैं। साइंस फील्ड में बायॉटेक्नॉलजी, फॉरेंसिक साइंस, फार्मेसी, फूड टेक्नॉलजी सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मैंने पीसीबी से इंटर पास किया है। उसके बाद बीए (इकनॉमिक्स) से किया है। अब मैं मकैनिक ट्रैक्टर से आईटीआई कर रहा हूं। क्या मैं इसके बाद पब्लिक सेक्टर में करियर बना सकता हूं?
अमित कुमार
आप पब्लिक सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं। आईटीआई के सभी कोर्सेस पब्लिक सेक्टर में मान्य है। आप पब्लिक सर्विस कमिशन (पीएससी) के डिफरेंट सेक्शन और रेलवे में भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड में मेरे 74% मार्क्स हैं। क्या मैं जेईई मेन्स के 2017 के लिए एलिजिबल हूं। जेईई मेन्स में अच्छा करने के बाद क्या मुझे एनआईटी/ आईआईटी या अन्य जीएफआईटी मिलेगा?
आकाश शर्मा
जेईई में अप्लाई करने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 50% होने अनिवार्य है। आप आगे बिल्कुल आईआईटी में अप्लाई कर सकते हैं। हां, लेकिन इसमें टॉप 2 लाख में सिलेक्शन होता है और कैटिगरी वाइज मिनिमम मार्क्स का क्राइटेरिया भी होता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।