मैंने 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक से DMH में डिप्लोमा किया है। मैने 12वीं नहीं की है क्या मुझे डिग्री कॉलेज में ऐडमिशन मिल सकता है?
प्रदीप सिंह
हां, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अगर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एआईसीटीई से है तो आप ग्रैजुएशन के अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू में ग्रैजुएशन के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मान्य है।
मैं टेलिकॉम सेक्टर में अपना कॉलसेंटर (हिन्दी में) खोलना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या क्या करना होगा?
अनूप गुप्ता
आपको सबसे पहले एक बिजनस प्लान बनाना होगा जिसमें आप बिजनस गोल, लॉजिस्टिक, वित्तीय आवश्यकता और स्टाफ प्लान के बारे में बताऐंगे। डोमेस्टिक कॉल सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन DOT अकाउंट ऑफिस में डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाना होता है। फिर और भी कई जानकारी जैसे बैंडविथ, लीजलाइन, MOA, सीटों की संख्या आदि देनी होती है।
मैने बीए किया है। मै सरकारी नौकरी करना चाहता हूं, पर घर की आर्थिक स्थिति अच्क्षी न होने की वजह से मुझे पार्ट टाइम जॉब भी करनी पड़ेगी मैं आगे की रणनीति कैसे तैयार करूं?
आशीष सिंह
सरकारी नौकरी करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप जॉब न करें । जॉब के साथ साथ अगर आप कोचिंग और खुद से तैयारी करें तो भी आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं। सभी इंट्रेंस के लिए जरूरी है कि आप अपने बेसिक तैयार करें। इसके बाद आप सैंपल पेपर और पुराने साल के पेपरस को भी रिफर कर सकतें हैं।
मैं लॉ ग्रैजुएट हूं। पीसीएस जे के अलावा इस फील्ड में कौन कौन सी जॉब में सम्भावनाएं है? क्या मुझे आगे llm करना चाहिए?
आशुतोष गुप्ता
लॉ हमारे यहां हमेशा ही एक पॉप्युलर करियर चॉइस रहा है। बेहतर विकल्प के लिए आप एलएलएम कर सकतें हैं। पीसीएस के अलावा आप लॉयर इन टैक्स और लेबर डिपार्टमेंट, पब्लिक प्रासिक्यूटर या डिफेंस फील्ड में जॉब कर सकते हैं। आगे आप पब्लिक सर्विस कमिशन एग्जाम क्लियर करके जज भी बन सकते हैं। और एक्सपीरियंस गेन करने के बाद आप सॉलिशिटर जनरल भी बन सकते हैं।
मेरी उम्र 28 साल है। मैने 2007 में थर्ड डिविजन ग्रैजुएशन किया था। इसके बाद मै सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था, पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। अब मै कोई प्रफेशनल कोर्स करना चाहता हूं। मुझे किस तरह के कोर्स में ऐडमिशन मिल सकता है?
सलीम सिद्दकी
प्रफेशनल कोर्स के बहुत सारे आप्शन है जैसे MBA, आईटी कोर्स, वोकेशनल कोर्स आदि। आप अपने इंट्रेस्ट को देखते हुए कोर्स को चुने। शॉर्ट टर्म कोर्स ज्यादा अच्छा रहेगा, आप कोई भी प्राइवेट जॉब के साथ साथ सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।