Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

फटॉग्रफी : पैशन को बनाएं प्रोफेशन

$
0
0

आजकल शायद ही कोई दिन होता हो, जिस दिन आप कोई फोटो न खींचते हों। सेल्फी और सोशल मीडिया ने हर किसी को फोटो खींचने और खिंचवाने का शौकीन बना दिया है। हर फ्रेंड ग्रुप में एक ऐसा दोस्त होता है जिसको हर बार फोटो खींचने के लिए बोला जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आपका यह शौक आपकी जिंदगी बदल सकता है? अगर आपको फटॉग्रफी का शौक है तो क्यों न इसे अपने पेशे में बदल लें? आप हर रोज फोटो तो खींचते ही हैं, अब बस जरूरत है इसके कुछ तकनीकी पहलुओं को समझने और उन्हें अमल में लाने की। एक बार आपने कैमरे और लाइट से दोस्ती कर ली, फिर आप हर चीज को कैमरे की नजर से देखेंगे और दुनिया आपको एक काबिल फटॉग्रफर के रूप में जानेगी।

आजकल हर क्षेत्र में अच्छे फटॉग्रफर्स की मांग है। आप बस अपनी रुचि का क्षेत्र चुन लीजिए। फैशन फटॉग्रफर, नेचर फटॉग्रफर, फूड फटॉग्रफर, वाइल्डलाइफ फटॉग्रफर, आप अपने कैमरे का जलवा किस क्षेत्र में दिखाना चाहेंगे? आजकल तेजी से बढ़ रहीं ई-कॉमर्स साइट्स को भी अच्छे प्रॉडक्ट फटॉग्रफर्स की जरूरत होती है। इसमें भी आपके लिए संभावनाएं हैं। इनके अलावा आप कोई भी मीडिया ऑर्गनाइजेशन ज्वॉइन कर सकते हैं। न्यूज एजेंसियां और अन्य फोटो एजेंसियां भी अच्छी सैलरी पर दुनिया भर में फटॉग्रफर्स हायर करती हैं। इसके आलावा आप पर्सनल असाइनमेंट्स भी ले सकते हैं। इनसे भी अच्छी कमाई हो जाती है। असाइनमेंट्स के सिलसिले में आपको अलग-अलग जगहें घूमने का भी मौका मिलता है। वैसे तो फटॉग्रफी की कुछ तकनीक समझ कर उसकी प्रैक्टिस और अनुभव से आप अपनी फटॉग्रफी अच्छी कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फटॉग्रफी पर किसी वर्कशॉप में भी आप यह सब सीख सकते हैं।

यदि आप औपचारिक रूप से फटॉग्रफी का कोर्स करना चाहते हैं तो देश में कई कॉलेज हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं -

दिल्ली कॉलेज ऑफ फटॉग्रफी, दिल्ली
लाइट एंड लाइफ अकैडमी, ऊटी
जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी हैदराबाद
एशियन अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा
ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
नैशनव इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, हैदरबाद

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>