यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से होने वाला नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) रविवार को होगा। लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 तक चलेगी। हालांकि, इसमें 12:30 बजे के बाद डेढ़ घंटे का ब्रेक दिया जाएगा।
ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें पेपर सेट
दो दिन बाद नेट होना है। ऐसे में लास्ट मोमेंट पर नया कुछ पढ़ने की बजाय जो पढ़ा हो उसे रिवाइज करें। नेट का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होने से अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस की खास जरूरत है। इसलिए अब सिर्फ पुराने पेपर सेट सॉल्व करने चाहिए। इससे अपनी तैयारी का आपको जायजा हो जाएगा और किन टॉपिक्स पर अभी और पढ़ने की जरूरत है, ये जाना जा सकेगा। पुराने पेपर नेट की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। वहीं बाजार से अनसॉल्वड पेपर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अपने फ्रेंड्ज से भी सवालों के सेट शेयर कर सकते हैं।
लास्ट मोमेंट पर ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें और परीक्षा के एक दिन पहले पूरी नींद लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। नेट का कोर्स बहुत ही डिस्क्रिप्टिव होता है इसलिए दो दिन में सब कुछ नहीं पढ़ा जा सकता। - डॉ़ पवन कुमार मिश्रा, नेट एक्सपर्ट
इन बातों का रखें खास ख्याल
-फर्स्ट पेपर में 60 सवाल होते हैं, लेकिन करने 50 होते हैं। 50 से अधिक करने पर शुरुआत के 50 चेक होंगे बाकी छोड़ दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिए अच्छी बात है कि नेट में निगेटिव मार्किंग नहीं है।
-तीनों पेपर में अलग-अलग पासिंग मार्क्स चाहिए होते हैं। पैसेज वाले सवालों पर खास फोकस करें इसमें अच्छे नंबर गेन हो सकते हैं।
-डेटा इंटरप्रटेशन के कॉन्सेप्ट को समझें, क्योंकि इसके सारे सवाल एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं।
-नेट देने जाते समय मोबाइल या फिर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ न ले जाएं क्योंकि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ क्लासरूम में एंट्री नहीं दी जाएगी।
-वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर साथ लेकर जाएं। इसके बिना आप परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
-अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे पहुंच जाएं। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।