Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

GATE: कामयाबी के एक्सपर्ट्स के टिप्स

$
0
0

गेट एग्जाम आगामी फरवरी को तय तारीखों पर होना है। कैंडिडेट्स इसके लिए एडमिट कार्ड 5 जनवरी को वेबसाइट gate.iitg.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नैशनल लेवल के इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स देश के टॉप कॉलेजों या इंस्टिट्यूट्स में पीजी, पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एलिजिबिल हो जाएंगे। वर्ष 2017 में लगभग 9,22,167 कैंडिडेट्स ने गेट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 7,87,148 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। इसमें से महज 16.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही एग्जाम क्वालिफाई कर पाए थे। इस एग्जाम में इतने कम रिजल्ट का कारण निगेटिव मार्किंग व एग्जाम का हाई स्टैंडर्ड होना माना जाता है। शिखा पाण्डेय ने विशेषज्ञों से मिलकर ऑनलाइन मोड में होने वाले इस एग्जाम की तैयारी में काम आने वाले टिप्स व ट्रिक्स के बारे में जाना। पूरी बात...

गेट एग्जाम क्या है

गेट (GATE) ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग: यह इंजिनियरिंग टेक्नॉलजी, आर्किटेक्चर व साइंस के पोस्ट ग्रैजुएट लेवल के सब्जेक्ट्स समेत कुल 23 विषयों के लिए कंडक्ट कराया जाना वाला नैशनल लेवल का एग्जाम है। यह एग्जाम हर साल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस व इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। गेट क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स सेंट्रल गवर्नमेंट के टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं। इनमें से कुछ कॉलेज बिना इंट्रेंस टेस्ट दिए डायरेक्ट इंटरव्यू लेकर एडमिशन देते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ कॉलेज गेट स्कोर को एडमिशन के समय एक्स्ट्रा वेटेज की तरह लेते है। इतना ही नहीं यदि आपने गेट स्कोर के बेसिस पर एडमिशन लिया है तो आपको स्कॉलरशिप/असिस्टेंटशिप भी दी जाएगी। इसे आप गवर्नमेंट के द्वारा स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए दी जानी वाली फाइनेंशल एड की तरह भी ले सकते हैं।

गेट स्कोर कहां आएंगे काम

पब्लिक सेक्टर के विभिन्न आर्गनाइजेशन जैसे: बीईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एनपीसीआईएल आदि।

ये आर्गनाइजेशन गेट एग्जाम में स्कोर किए गए मार्क्स को एक्स्ट्रा वेटेज के तौर पर तो लेते ही हैं। तो कुछ गेट एग्जाम में क्वालिफाई स्टूडेंट्स को ही जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबिल मानते हैं।

सेंट्रल गवर्नमेंट में सीनियर फील्ड ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर के लिए गेट एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद ही इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबिल माने जाते हैं।


एग्जाम पैटर्न

गेट के एग्जाम में कुल 65 प्रश्न, 100 अंकों के होते हैं। इनमें से जनरल एप्टिट्यूड के 10 प्रश्न,15 अंकों के होते हैं। ये सेक्शन सब के लिए एक जैसा ही है। इंजिनियरिंग साइंसेस व लाइफ साइंसेस के पेपर में केमिस्ट्री का एक कंपलसरी सेक्शन होता है। इसके अलावा 5 मल्टीपल सेक्शन दिए होते हैं जिनमें से किन्हीं दो सेक्शन के प्रश्न हल करने होते हैं। इसमें से एक उत्तर गलत देने पर आपके स्कोर से 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग हो जाती है।

क्वैश्चन पैटर्न
प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते हैं।

रिकॉल करने वाले प्रश्न
इस प्रकार के प्रश्न आप फैक्ट्स, लॉ, प्रिंसपल, फॉर्मूला आदि को रिकॉल कर आसानी से हल कर सकते हैं।

कॉम्प्रिहेंसिव टाइप प्रश्न
फंडामेटल्स, नॉलेज आदि को चेक करने के लिए इस प्रकार के प्रश्न डिजाइन किए जाते हैं। इस प्रकार के प्रश्न ज्यादातर लंबे होते हैं। कॉन्सेप्ट्स पर अच्छी पकड़ रखने वाले इसे आसानी से हल कर लेंगे।

अप्लीकेशन टाइप प्रश्न
इस कैटिगरी में लॉजिक्स से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं। लॉजिकल यानि एनालिसिस कर चीजों को आपस मे रिलेट कर इन प्रश्नों को हल िकया जाता है। किसी कॉन्सेप्ट के पीछे के अप्लीकेशन को अप्लाई कर प्रश्नों को हल करना भी इसका तरीका है।

अनैलिसिस एंड सिंथिसिस
डाटा, डाइग्राम, ईमेज आदि का यूज कर इस प्रकार के प्रश्न डिजाइन किए जाते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों को बिना अनैलिसिस कर हल नहीं किया जा सकता है।

ऐसी हो रणनीति
ज्यादा से ज्यादा समय मॉक टेस्ट व पूर्व के वर्षों में आए पेपरों को सॉल्व करने में दें।
टेस्ट में आ रही दिक्कतों को नजरअंदाज किए बगैर उनको दूर करें।
लास्ट टाइम में कोई नया टॉपिक या नई किताब न पढ़ें।
अपनी स्ट्रेंथ व वीकनेस के हिसाब से टाइम टेबल सेट कर पढ़ाई करेें।
ऑल इंडिया ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का िहस्सा बनकर भी आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।
गेट के एग्जाम में सफलता हासिल करनी है तो अपना रोजाना का टारगेट सेट कर पढ़ाई करें।
हालांकि इस एग्जाम में प्रश्न रिपीट नहीं होते हैं लेकिन प्रश्न जिस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होते हैं वे कॉन्सेप्ट जरूर रिपीट होते हैं इसलिए पूर्व के वर्षों में आए प्रश्नों के प्रकार व उनके कॉन्सेप्ट पर जोर दें। एग्जाम मेें हर क्वैश्चन के पहले या क्वैश्चन में प्रश्न के अंक व निगेटिव मार्किंग के निर्देश दिए रहते हैं, ऐसे इंस्ट्रक्शंस जरूर पढ़ें।
स्पीड व एक्यूरेसी पर ध्यान दें। यही सफलता दिलाएगी।
गेट एग्जाम में साइंटिफिक केलकुलेटर के इस्तेमाल किए जाने की छूट होती है। छोटी केलकुलेशंस के लिए इसका इस्तेमाल करने से बचें।
किसी भी कॉन्सेप्ट को चार स्टेप्स में पढ़ने की आदत डालें:

पहला: कॉन्सेप्ट को समझकर उस पर अपनी पकड़ बनाएं।

दूसरा: कॉन्सेप्ट से रिलेटेड प्रश्नों को हल करें।

तीसरा: उनको रिवाइज करते रहें।

चौथा: उसके अप्लीकेशंस को पढ़ें और उन्हें दिमाग में सोचें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>