Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

जल्दी जॉब चाहिए तो अंग्रेजी करें मजबूत

$
0
0


करियर सलाहकारअशोक सिंह से जानें, अपने करियर से जुड़ी समस्याएं...

1.
SOL से बीए कर रहा हूं। कृपया बताएं कि इसके साथ या इसके बाद मुझे और क्या करना चाहिए ताकि बेहतर भविष्य बना सकूं? -रॉबिन, दिल्ली
अच्छा तो यही रहेगा कि आप कंप्यूटर जानकार बनने के लिए कोई शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स करें। इंग्लिश पर कमांड हासिल करने पर भी इस दौरान ध्यान दे सकते हैं। इससे जॉब पाने में आसानी हो सकती है।अगर रेलवे/ बैंकिंग या अन्य प्रकार की जॉब पाने के इच्छुक हैं तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए यह सही वक्त हो सकता है।

2. पॉलिटिकल साइंस से पीजी कर चुकी हूं। कॉल सेंटर या डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी जॉब्स के अलावा और क्या जॉब विकल्प हो सकते है? -प्रियंका झा, गुड़गांव
मीडिया, पब्लिकेशन हाउस, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन/ मैनेजमेंट आदि जैसी फील्ड में आपको जॉब पाने की कोशिश करनी चाहिए।

3. 12वीं में 66% मार्क्स थे, लेकिन इस साल मैं बीए फर्स्ट ईयर क्लियर नहीं कर सका हूं। मुझे क्या करना चाहिए? -राहुल, दिल्ली
असफलता से हताश होने की ज़रूरत नहीं बल्कि सबक लेते हुए अब दोहरे निश्चय के साथ बेहतर ढंग से तैयारी करने का आपको संकल्प करना चाहिए।

4. हरियाणा बोर्ड से कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं का एग्जाम 66% मार्क्स के साथ पास किया। बैंकिंग में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना ठीक रहेगा? -आलोक गुप्ता, गुरुग्राम
इसमें ज्यादा सोचने वाली बात नहीं है। आपको कॉमर्स से संबंधित ग्रैजुएशन स्तर के कोर्सेस में से किसी एक विकल्प का चयन करना चाहिए। इनमें बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीबीए, बीबीएस अहम हैं।

5. पीसीबी सब्जेक्ट्स के साथ बारहवीं पास की है। बताएं कि इसके बाद कौन-कौन से कोर्सेस किये जा सकते हैं? -प्रियंका मार्टिन, नई दिल्ली
बीएससी (जनरल), बॉयो ग्रुप सहित, बीएससी (जूऑलजी, बॉटनी), बीटेक, (बायॉटेक्नॉलजी, माइक्रोबायॉलजी आदि) कोर्सेस के बारे में विचार कर सकती हैं।

6. एमएससी (बायोकैमिस्ट्री) और एमएससी (फरेंसिक साइंस) में से कौन सा कोर्स करियर के लिए बेहतर हो सकता है? - पूर्वा कुमारी, दिल्ली
दुनिया में बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिलहाल फरेंसिक एक्सपर्ट्स की कमी की स्थिति है। अगर आपकी दिलचस्पी इस तरह के क्षेत्र में काम करने की है तो यह एक बेहतर ऑप्शन कहा सकता है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं लगाया जाना चाहिए कि बायोकैमिस्ट्री का करियर महत्व नहीं है।

7. क्या एमकॉम और बीएड साथ-साथ कर सकता हूं? -प्रवीण कुमार, दिल्ली
जी नहीं, आपको दोनों कोर्स अलग-अलग समय में ही करने चाहिए। इसीमें आपका फायदा है।

8. बीएड करने के बाद टीचिंग जॉब कैसे मिल सकती है? दरअसल, मुझे टीचिंग की जॉब बहुत पसंद है। -ऋचा वर्मा, दिल्ली
इसके बाद आपको सेन्ट्रल टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करना होगा तभी आप टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इसका आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है।

पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>