Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE: 10वीं का हिंदी पेपर कल, इन पर दें ध्यान

$
0
0

सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं। कल 10वीं क्लास का हिंदी का पेपर है। आइये ऐसे में जानते हैं कि हिंदी का पेपर लिखते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए...

निबंध में पॉइंट वाइज अपने विचार दें।

ऐड लेखने के लिए कलर्स का इस्तेमाल जरूर करें। जितना आकर्षण ऐड होगा उतने नंबर मिलेंगे। स्लोगन जरूर लिखें।

पत्र लेखन में औपचारिक और अनौपचारिक लेटर का ऑप्शन होता है। औपचारिक में डेट, सब्जेक्ट, नाम की जगह सबके लिए फिक्स पॉइंट मिलते हैं। अगर इनका ध्यान नहीं है तो अनऔपचारिक लेटर लिखें।

एनसीईआरटी की किताबों से ही आते हैं पद्यांश, गद्यांश और मूल्यपूरक सवाल, रिविजन इन्हीं किताबों से करें।

पेपर के चार सेक्शन में से कोई भी सेक्शन पहले कर सकते हैं। बस पूरी कोशिश करें कि चाहे कोई भी भाग पहले करें, मगर एक साथ उसे खत्म करें। अगर बाद में कोई आंसर देना चाहते हैं, तो जगह छोड़कर आगे बढ़े। इससे कॉपी चेक करने वाले को भी आसानी होती है और गलती होने का कोई डर नहीं होता।

व्याकरण से 15 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें पूरे नंबर आ सकते हैं, इसलिए इस पर फोकस करें।

काव्यांश में ज्यादातर बच्चों के नंबर कटते हैं इसलिए इसे ध्यान से कम से कम दो बार पढ़ें। अपठित गद्यांश में शब्दों की लिमिट पर पूरा ध्यान दें और हर सवाल में 6 से 7 लाइन से ज्यादा ना लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>