Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

JEE मेंस: एग्जाम वाले दिन इन बातों पर दें ध्यान

$
0
0

स्वाति लाहोटी
दोस्त, आप लोग अगले महीने के पहले और दूसरे हफ्ते में होनेवाले जेईई मेन के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे होंगे। यहां एग्जाम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं...
JEE (Main)
एग्जाम डेट
8 अप्रैल: ऑनलाइन
15 और 16 अप्रैल: ऑफलाइन

किसी भी परीक्षा में सफल होने के दो आधार हैं:
1. विषय पर आपकी पकड़
2. एग्जाम के दौरान अपनी नॉलेज को बेहतर ढंग से उपयोग करना

आज हमारा फोकस पॉइंट नं. 2 है यानी एग्जाम वाले दिन के उन तीन घंटों पर, जो आपका रिजल्ट तय करेंगे।

• जब एग्जाम हॉल में आपको क्वेश्चन पेपर मिलता है तो सबसे ऊपर यही लिखा रहता है कि 'प्रश्न-पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।' उस वक्त आप यह सोचते हैं कि ये निर्देश हर बार एक जैसे होते हैं और अहम बात यह भी है कि अक्सर ऐसा होता भी है, लेकिन कई बार इनमें कुछ पेच होता है। इसलिए बेहतर यही है कि इन्हें पूरे ध्यान से पढ़ा जाए।

• एग्जाम के 3 घंटों में आपको 90 सवाल सॉल्व करने हैं: 30 फिजिक्स, 30 केमिस्ट्री और 30 मैथ्स के। टॉपर्स की सलाह है कि हमेशा उस सब्जेक्ट से पेपर सॉल्व करने की शुरुआत करें जो आपका सबसे मजबूत हो। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप बाकी पेपर के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो जाते हैं।

• जैसा कि आप जानते हैं मेन का सिलेबस NCERT से आता है। पिछले बरसों के पेपर्स देखें तो पाएंगे कि केमिस्ट्री में सामान्य सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए इस सब्जेक्ट में आप अच्छे अंक पा सकते हैं। केमिस्ट्री के सवाल फिजिक्स और मैथ्स की तुलना में छोटे और आसान होते हैं। इनमें भी आप अच्छे नंबर ला सकते हैं। लेकिन अंत में यह आपका निर्णय है कि आप किस सेक्शन से पेपर सॉल्व करना शुरू करते हैं।

• वैसे तो आपको पेपर में तुक्के पर आंसर नहीं लिखना चाहिए, लेकिन यदि किसी प्रश्न के चार ऑप्शन्स में आपको लगता है कि दो तो एकदम गलत हैं और आप बाकी दो में से सही आंसर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो इस स्थिति में आप सूझबूझ के साथ रिस्क उठा सकते हैं। अगर आपका उत्तर गलत होता है तो आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे, पर सही होने पर 4 अंक मिल भी जाएंगे। यहां पर 'wise guess' करना है 'wild guess' नहीं।

• यकीनन हर पेपर में कुछ आसान और कुछ मुश्किल सवाल होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादा मुश्किल सवाल को अंत के लिए छोड़ दें। जरूरी है कि आसान सवालों को हल करके कठिन सवालों पर बाद में समय लगाया जाए, क्योंकि सवाल आसान हो या मुश्किल उनमें अंक तो 4 ही होते हैं।

• इस सोच के साथ कभी भी एग्जाम हॉल में मत जाएं कि आपको 90 सवालों में से सभी 90 को हल करने हैं।

एग्जाम से पहले अपनी सेहत का ध्यान रखें, उत्साहित रहें और अपनी सोच को सकारात्मक रखें। ईश्वर और खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें। साथ ही यह मत भूलें कि कोई भी एग्जाम आखिर एक एग्जाम ही है। आपका प्रदर्शन अच्छा हो तो बहुत बढ़िया, लेकिन यदि आप उतना अच्छा न कर पाएं तो भी हताश न हों। जिदंगी की जंग में हम तब तक नहीं हारते, जब तक मैदान में डटे रहते हैं। हो सकता है, कोई और मंजिल आपकी राह देख रही हो!
(लेखिका ने हाल में 'पंखों की उड़ान' नामक किताब लिखी है जिसमें उनके बेटे अलिंद के आईआईटी पहुंचने की दास्तां है।)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>