Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE Result 2018: कम मार्क्स आएं तो भी मुस्कराएं

$
0
0

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
11 लाख
से ज्यादा स्टूडेंटस का इंतजार आज खत्म होगा। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आज घोषित करेगा। क्लास 12वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट सभी 10 रीजन के लिए 26 मई को ही आएगा। 26 मई से 9 जून तक पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग प्रोग्राम रखेगी, जिसमें काउंसलर और एक्सपर्ट स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स की मुश्किलें आसान करेंगे।

आज अगर सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आपकी उम्मीदों के मुताबिक न आए तो घबराने या निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं। ऐसे कई उदाहरण हैं जब कम मार्क्स आने के बाद भी लोगों ने कामयाबी को चूमा है। आपके जोश को बढ़ाने के लिए हम ऐसे ही लोगों की कहानियां लेकर आए हैं जिनके आप प्रेरणा ले सकते हैं।

सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता
साल 1965 में बोर्ड में 46 फीसदी नंबर आए और हस्तिनापुर कॉलेज (अब मोती लाल नेहरू) में दाखिला लिया। बीए पास करने के बाद लॉ में दाखिला लिया और फिर 1975 में वकालत शुरू की और पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज के समय दिल्ली के टॉप क्रिमिनल लॉयर्स में से एक में नाम शुमार है सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता का। खुद को एक औसत स्टूडेंट बताते हुए रमेश गुप्ता ने कहा कि बोर्ड में कम नंबर आए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ते गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा। बचपन बचाओ आंदोलन के फाउंडर चेयरमैन रह चुके रमेश गुप्ता बताते हैं कि जरूरी नहीं है कि हर बच्चे को 100 नंबर आएं।

अगर किसी कारण से स्टूडेंट के नंबर कम आएं हों तो भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। हर बच्चे में अलग-अलग काबलियत है और उन्हें अपनी काबलियत समझना चाहिए। जिंदगी में आगे जाने और मुकाम पर पहुंचने के लिए तमाम रास्ते हैं और मेहनत और लगन से आप जो भी अचीव करना चाहें कर सकते हैं। दुनिया में बहुत से लोग हैं जिन्हें स्कूल और कॉलेज में नंबर कम आए लेकिन काफी उंचाइयों पर गए हैं।


58% मार्क्स आए, बने DU वीसी
बोर्ड एग्जाम में 90, 95, 98 पर्सेंट लाना ही सब कुछ हासिल करना नहीं होता। ऐसी शख्सियत की कोई कमी नहीं है, जिन्होंने बोर्ड एग्जाम में साधारण नंबर हासिल किए लेकिन उन्होंने देश-विदेश में खूब नाम कमाया। वे ऊंचे पदों पर भी रहे। 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है और जिन स्टूडेंट्स के हाई मार्क्स नहीं आएंगे, उनको लिए दुनिया खत्म नहीं हो जाती बल्कि यह भी एक नई शुरुआत करने का समय होता है।

डीयू के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. दिनेश सिंह ने भी बोर्ड में 58.7 पर्सेंट मार्क्स ही हासिल किए थे लेकिन गणित पढ़ने की लग्न और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की चाहत ने उन्हें बेहद कामयाब शख्स बनाया। वह डीयू के वाइस चांसलर रहे और उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा है कि किसी भी एग्जाम में हाई मार्क्स ही सफलता का पैमाना नहीं होते। अपने दिल की सुनें और जो अच्छा लगे, उसी फील्ड में आगे बढ़ें। पैरंट्स को भी अपने बच्चों का सपॉर्ट करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि हर बच्चे में अलग प्रतिभा होती है। सचिन तेंदुलकर के पास कोई डिग्री नहीं थी लेकिन आज उन्होंने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है।

प्रो. सिंह कहते है कि कम नंबर आने से अगर ठहर जाओगे तो आगे कैसे बढ़ सकोगे। आजकल विकल्पों की कोई कमी नहीं है। केवल यह सोचना कि इसी कॉलेज में ही एडमिशन चाहिए, यह सही नहीं।

ऐसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई नैशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर के सपॉर्ट से स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट पर रिजल्ट रिलीज करेगा। बोर्ड का कहना है कि स्टूडेंट्स cbse.nic.in पर रिजल्ट देखें। अगर ट्रैफिक की वजह से साइट खुलने में दिक्कत आती है, तो सब्र रखें। बोर्ड की पूरी कोशिश है कि कोई भी ऐसी दिक्कत आने पर टेक्निकल स्टाफ उसे जल्द से जल्द दूर कर दें।

किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर
1800118004 इस टोल फ्री नंबर पर स्टूडेंट्स रिजल्ट से जुड़ी मुश्किलों को हल कर सकेंगे। सीबीएसई ने ‘सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम’ इस बार लॉन्च किया है, जो कि एक कॉल सेंटर की तरह है। इसके तहत स्टूडेंट्स 26 मई से 9 जून तक (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे) कभी भी देश के किसी भी कोने से बोर्ड के काउंसलर से बातचीत कर सकते हैं। टीम के 69 एक्सपर्ट स्टूडेंट्स से बात करेंगे और उनकी एग्जाम से जुड़ी हर मुश्किल दूर करेंगे। टीम में प्रिंसिपल, सरकार और प्राइवेट स्कूलों के ट्रेंड काउंसलर शामिल हैं।

यहां भी रिजल्ट: पिछले साल की तरह माइक्रोसॉफ्ट बिंग www.bing.com भी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट दिखाएगा। होमपेज पर यह देखा जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, उसके SMS Organizer के जरिए वे स्टूडेंट्स भी रिजल्ट देख सकते हैं, जिनके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>