Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

नेट की तैयारी के लिए शॉर्ट नोट्स और टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी

$
0
0

सवाल: 70% मार्क्स के साथ 10+2 पास की है। कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहता हूं। कुछ तरीका बताएं?-अंकित, दिल्ली

जवाब: कहा जाता है कि शॉर्टकट के फेर में शॉर्ट सर्किट न हो जाए। मतलब यही है कि मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। खैर, अब भी समय है जिस कोर्स में भी अच्छे संस्थान में ऐडमिशन मिले उसमें बेहतर करके दिखाइए। यकीन मानिए कि सफलता अवश्य मिलेगी। अभी सिर्फ चार-पांच साल की मेहनत का सवाल है। उसके बाद आरामदायक जिंदगी होगी। आप अपनी लाइफ को बेहतर जी पाओगे।

सवाल: एमसीए कर रहा हूं। नेट एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए? -बलराम राय, दिल्ली

जवाब: इस बारे में आपको संक्षेप में कुछ टिप्स देने का प्रयास करते हैं, उम्मीद है कि मददगार साबित होंगे। सबसे पहले नेट का सिलेबस ठीक से समझ लें। अपने सब्जेक्ट की अच्छी बुक्स की लिस्ट तैयार कर उनसे ही तैयारी करें। पढ़ने के साथ शॉर्ट नोट्स तैयार करते रहें। टाइम मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान दें। पिछले वर्षों के नेट एग्जाम के पेपर्स की प्रैक्टिस करते रहें। रिविजन और अपने परफोर्मेंस का समय-समय पर असेसमेंट करते रहें। जरूरत पड़े तो ऑनलाइन कोचिंग भी जॉइन कर सकते हैं।

सवाल: आर्किटेक्चर विषय से डिप्लोमा करने के बाद जॉब कर रहा हूं। क्या जॉब के साथ किसी इंस्टिट्यूट से आर्किटेक्चर का डिग्री कोर्स किया जा सकता है?-सागर चौहान, दिल्ली

जवाब: जी नहीं, यह फुल टाइम कोर्स है और इसके लिए आपको जॉब छोड़नी पड़ेगी।

सवाल: दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी (बायोमेडिकल साइंस) का कोर्स कर किस तरह का करिअर बनाया जा सकता है? -याशिका अग्रवाल, दिल्ली

जवाब: यह कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिर्फ तीन कॉलेजों में ही है। जाहिर है कि प्रफेशनल कोर्स के रूप में इसका महत्व भी कम नहीं होना चाहिए। इसके बाद आप मेडिकल रिसर्च लैब्स, बड़े हॉस्पिटल्स, फार्मास्युटिकल कंपनियों के आरएंडडी विभाग आदि में जॉब पाने का प्रयास कर सकती हैं।

सवाल: 10+2 में इकनॉमिक्स सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट आई है। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करना चाहती हूं। बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?-मानसी यादव, दिल्ली

जवाब: सबसे पहले तो आप इकोनोमिक्स के कंपार्टमेंट एग्जाम में अच्छे से अच्छा परफॉर्म करने पर अपना ध्यान और समय फोकस करें। इस वर्ष तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन संभव नहीं होगा। अगले साल ही आपके मार्क्स के आधार पर किसी कोर्स में ऐडमिशन हो सकेगा। वैसे अगर एक साल खराब नहीं करना चाहती हैं तो डिस्टेंस एजुकेशन और ओपन यूनिवर्सिटी के विकल्प के बारे में भी सोच सकती हैं।

सवाल: इग्नू से पॉलिटिकल साइंस से एमए कर चुकी हूं। आगे क्या करना चाहिए?
-सरोज, दिल्ली

जवाब: बीए कर टीचिंग के क्षेत्र में करिअर बनाने के बारे में सोच सकती हैं, अन्यथा पीएचडी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कॉलेज में जॉब हासिल करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ सकती हैं।

सवाल: ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस सब्जेक्ट्स के साथ बैचलर्स डिग्री कर चुकी हूं। आगे क्या करिअर विकल्प हो सकता है?
-ईशा वैश्य, दिल्ली

जवाब: अपनी काबिलियत को ही भविष्य का आधार बनाकर जॉब पाने का प्रयास करें। दूसरे शब्दों में ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस पर आधारित जॉब पाने का प्रयास प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट सेक्टर में करना बेहतर ऑप्शन होगा।

सवाल: मैं एमबीए कर चुका हूं और कॉम्पीटीटिव एग्जाम के जरिए बेहतर जॉब पाने की कोशिश कर रहा हूं। क्या मैं सही दिशा में जा रहा हूं?-शशांक जैन, दिल्ली

जवाब: हमारी राय में आपका फैसला सही है। बस इस बात का ध्यान रखिएगा कि प्रत्येक कॉम्पीटीटिव एग्जाम की प्रकृति अलग-अलग होती है। तैयारी उसी के अनुसार करें। इस तरह से सफलता पाना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान होगा।

सवाल: 10+2 में ऑटोमोबाइल सब्जेक्ट के साथ 65% मार्क्स हैं। अब क्या करना चाहिए?-पुष्पेन्द्र सिंह देवा, मैनपुरी

जवाब: बेहतर होगा कि आप ऑटोमोबाइल से संबंधित ही कोई प्रफेशनल ट्रेनिंग कोर्स करें और इसे सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के तौर पर भविष्य में अपनाएं।

सवाल: बीएससी (फूड टेक्नॉलजी) और बीएससी (बायो कैमिस्ट्री) में से कौन से कोर्स में ऐडमिशन लूं?-राजकुमार जायसवाल, दिल्ली

जवाब: दोनों कोर्सेस का अपना-अपना विशिष्ट महत्व है। देश में प्रोसेस्ड पैकेटबंद फूड की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में नित-प्रतिदिन नए फूड चेन और कंपनियां बाजार में आ रही हैं। यह नि:संदेह अभी उभरता हुअा फील्ड है। दूसरी ओर बायो केमिस्ट्री का स्कोप मेडिकल रिसर्च और हॉस्पिटल्स आदि में ज्यादा है।

पूछें सवाल
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है/ अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Latest Images

Trending Articles


संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa,...


हर हर गंगे - Har Har Gange (Arijit Singh, Batti Gul Meter Chalu)


Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस...


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>