Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

RRB ग्रुप डी: यूं करें तैयारी तो मिलेगी कामयाबी

$
0
0

नई दिल्ली
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी पदों के लिए 17 सितंबर को परीक्षा का आयोजन करेगा और ऐडमिट कार्ड 7 सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगा। आरआरबी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट डीटेल्स के बारे में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले सूचित किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कैसे करें कि सफलता मिले, आइए आज जानते हैं...
1. अभी तक आपने जो पढ़ा है, अब उसके रिविजन का समय है। जो टॉपिक रह गए हैं, उनको 10 सितंबर तक कंप्लीट कर लें क्योंकि एक हफ्ते रिविजन के लिए चाहिए।
2. अब नियमित रूप से मॉक टेस्ट को अपने स्टडी प्लान का हिस्सा बनाएं। हर मॉक टेस्ट देने के बाद अपने परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें।
3. जैसा कि आप जानते हैं जीके और जनरल साइंस को काफी याद करने की जरूरत पड़ती है। इन टॉपिक पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए बार-बार दोहराना जरूरी है। ये सेक्शन काफी अहम हैं क्योंकि सफलता में इनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है।
4. गणित के सवालों की बार-बार प्रैक्टिस करें। शॉर्टकट नियमों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।
5. प्रैक्टिस सेट का जवाब देने की कोशिश करें।

यह है सिलेबस
जनरल साइंस: 10वीं के लेवल की फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ सांइसेज

मैथ्स: नंबर सिस्टम, डेसिमल, BODMAS,एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो ऐंड प्रपोर्शन, पर्सेंटेज, टाइम ऐंड वर्क, टाइम ऐंड डिस्टेंस आदि।

जनरल इंटेलिजेंस ऐंड रीज़निंग: ऐनॉलॉजी, ऐल्फाबेटिकल ऐंड नंबर सीरीज़, जम्बलिंग, रिलेशनशिप्स, वेन डायग्राम आदि।

जनरल अवेयरनेस ऐंड करंट अफेयर्स: साइंस ऐंड टेक्नॉलजी से संबंधित जनरल जानकारी, स्पॉर्ट्स, कल्चर, पर्सनैलिटी, इकनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और अन्य ज़रूरी विषय।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>