Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

RRB ALP & Technicians Exam 2018: जानें सेकंड स्टेज एग्जाम का सिलेबस

$
0
0

Railway Recruitment Board (RRB) 5 नवंबर को ALP और Technicians के रिजल्ट घोषित करेगा। आपको बता दें कि RRB ALP Technician लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम लिया गया था इसका आयोजन 4 सितंबर 2018 को हुआ था। इसके लिए करीब 36 लाख आवेदकों ने एग्जाम दिया था और करीब 1.5 करोड़ आवेदकों ने रेलवे के ग्रुप डी और सी पदों के लिए आवेदन किया है।


5 नवंबर को असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के रिजल्ट घोषित होंगे इस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवार सेकंड स्टेज के एग्जाम के लिए योग्य होंगे। सेकंड स्टेज सीबीटी में उम्मीदवार की संबंधित ट्रेड के बारे में जानकारी को परखा जाएगा। आपको बता दें कि कुल 57 ट्रेड की वेकंसी रेलवे ने निकाली है।


यहां नीचे हम आपको ट्रेड और सेंकड स्टेज सिलेबस की पूरी जानकारी दे रहे हैं।


ट्रेड

ट्रेड

ट्रेड

कारपेंटर

इंट्रूमेंट मैकेनिक

सीएनजी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर

मैकेनिस्ट

डोमेस्टिक पेंटर

मैकेनिस्ट (ग्राइंडर)

ड्राइवर कम फिटर

मेसन (बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर)

ड्राइवर कम मैकेनिक (लाइट मोटर व्हीकल)

मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट कम ऑपरेटर

इलेक्ट्रिशियन

मैथ्स एंड फिजिक्स सिलेबस

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक

मैकेनिक (HT, LT इक्विपमेंट)

फिटर

मैकेनिक एडवांस्ड मैकेनिक टूल

फिटर स्ट्रक्चरल

मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स

फोर्जर एंड हीट ट्रीटर

मैकेनिक ऑटोमोबाइल (एडवांस डीजल इंजन)

फंड्रीमैन

मैकेनिक डीजल

फर्नीचर एंड कैबिनेट मेकर

मैकेनिक मशीन टूल्स मेंटनेंस

गैस कटर

मैकेनिक मैकेट्रॉनिक्स

हीट इंजन
मैकेनिक मोटर व्हीकल

मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स

पेंटर जनरल

रेडियो और टीवी मैकेनिक

पैटर्न मेकर

मैकेनिक रिपेयर एंड मेंटनेंस ऑफ हैवी व्हीकल

प्लंबर

मिलराइट मेंटनेंस एंड मैकेनिक

पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक

मॉल्डर (रीफ्रैक्ट्री)

रेफ्रीजिरेशन एंड एयरकंडीशन मैकेनिक

ऑफसेट मशीन माइंडर

रीगर

ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल्स

शीट मेटल वर्कर

पेंटर

स्ट्रक्चरल वेल्डर

ट्रैक्टर मैकेनिक

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)

टर्नर
वेल्डर (पाइप)

अपहोल्सट्रर

वेल्डर (TIG & MIG)

यूटिलिटी ऑपरेटर

वाइंडर (आर्मेचर एंड कॉइल वाइंडर)

वेल्डर

वायरमैन


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>