Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE Class 10: इन चैप्टर्स पर दें ध्यान, मैथ्स में लाएं बंपर नबंर

$
0
0

इस साल से 10वीं क्लास के छात्रों के लिए भी बोर्ड परीक्षा अनिवार्य हो गई है। बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही कई छात्र नर्वस होने लगते हैं। इसमें उनका कसूर नहीं है। दरअसल परीक्षा का हौव्वा भी खूब बनाया गया है जिस वजह से इसका नाम सुनते ही डर लगने लगता है। वैसे अगर आप सही ढंग से तैयारी करें तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। सही तैयारी के बल पर अच्छा स्कोर कर सकते हैं। आइए आज जानते हैं कि कैसे आप 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में मैथ्स में अच्छा नंबर हासिल कर सकते हैं।

तैयारी के टिप्स
1. चूंकि सारे सवाल एनसीईआरटी की टेक्स्टबुक पर आधारित होते हैं, इसलिए एनसीईआरटी की बुक की अच्छी तरह से तैयारी करें। प्रत्येक चैप्टर और कॉन्सेप्ट को समझें

2. बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को वेकेशन में ही पढाई शुरू कर देना चाहिए ताकि आगे चलकर उन्हें पढने में आसानी हो सके। मैथ्स के सूत्रों को रोजाना याद करना चाहिए। एग्जाम में टेंशन न लेते हुए रिलैक्स होकर पढाई करनी चाहिए। स्कूल में जब टीचर पढ़ा रही हों तब महत्वपूर्ण पॉइंट लिख लेनी चाहिए, जिससे एग्जाम से कुछ दिन पहले कोई दिक्कत नहीं फेस करनी पड़े।

3. जिस चैप्टर से ज्यादा सवाल आते हैं, उसकी पहले तैयारी करें और उस पर खूब ध्यान दें। किस चैप्टर से कितने नंबर के सवाल आते हैं, उसका विवरण इस तरह से है...

बीजगणित-20 अंक
ज्यामिति-15 अंक
त्रिकोणमिति-12 अंक
सांख्यिकी और प्रायिकता-11 अंक
क्षेत्रमिति-10 अंक
निर्देशांक ज्यामिति-6 अंक
वास्तविक संख्या-

4. एग्जाम के दौरान
एग्जाम के वक्त सिर्फ रिविजन पर ध्यान दें। समय पर सो जाएं और सुबह जल्दी उठ कर पढ़ाई करें। मैथ्स के लिए ज्यादा समय दें और उसके सूत्रों को अच्छे से याद रखें। दिन में 1 घंटा सो लेने से दिमाग तरोताजा रहता है।

5. परीक्षा हॉल में
परीक्षा हॉल में जब प्रवेश करें तो खुद पर पूरा विश्वास रखें। पूरे क्वेस्चन को पहले 8 मिनट के अंदर ध्यान से पढ़ें। जो उत्तर पहले आता हैं उसे करें ताकि आपका समय खराब न हो। इसके बाद 2 अंकों के सवालों को 5-5 मिनट दें। 3 अंकों के सवालों को 6-6 मिनट दें। 4 अंकों के सवालों को 7-7 मिनट दें। आखिरी वाले पेज को रफ वर्क के लिए इस्तेमाल करें और उस पेज को कैंसल कर दें। आखिरी के 8 मिनट में क्वेस्चन को चेक करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>