एग्जाम कोई भी हो टेंशन तो होती ही है, लेकिन बात जब बोर्ड एग्जाम की आती है तो हम थोड़ा ज्यादा परेशान हो जाते हैं। वजह यह भी है कि कई कॉलेज या यूनिवर्सिटीज जहां एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं। वहीं कुछ ऐसे हैं जहां मार्क्स के आधार पर ऐडमिशन दिए जाते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में ऐडमिशन के लिए जरूरी है कि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आएं । तो हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अच्छे मार्क्स लाकर अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी या कॉलेज में ऐडमिशन ले सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वे टिप्स ...
अपनी खूबियों और खामियों को जांच लें
किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए जरूरी है कि आप पहले खुद को जान लें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितनी मेहनत करने की जरूरत है। किसमें आप बहुत वीक हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनीं होगी और किसमें केवल एक बार रिवाइज करने की जरूरत है।
प्लान बना लें
सबसे पहले एक चार्ट बनाएं, जिसमें महत्वपूर्ण फामूला और इक्वेशन लिख लें। इसके बाद जिन टॉपिक्स को आप पढ़ चुके हैं उन्हें एक कॉलम में और जिन्हें रिवाइज करने की जरूरत है उन्हें दूसरे कॉलम में लिख लें। अब जो दूसरे कॉलम में लिखा है, उसके टॉपिक्स को जैसे-जैसे पढ़ते चलें उस पर किसी भी रंग से निशान बनाते चलें। इससे आप क्या और कितना रिवाइज कर चुके हैं और कितना बाकी है यह पता चलता रहेगा।
रूटीन को फॉलो करें
एग्जाम की तैयारी के दौरान न तो देर तक जागें और न ही जल्दी उठें। एक तय समय पर सोऐं और जागें, इससे कुछ ही दिनों में आपकी आदत बन जाएंगी और नए रूटीन के मुताबिक पढ़ने में कोई परेशानी नहीं आएगी। ध्यान रखें कि आपको रूटीन को पूरी तरह फॉलो करना है।
प्रैक्टिस खूब करें
बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि आप क्वेस्चन के आंसर अच्छे से दे सकें। आपको जिन सवालों के जवाब ठीक से नहीं आते, उनके लिए बार-बार प्रैक्टिस करते रहें। आप पहले के एग्जाम में आए सवालों की भी प्रैक्टिस करें।
रिलैक्स भी हों
बोर्ड एग्जाम का स्ट्रेस न लें। लगातार न पढे़, छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें ताकी आप रिलैक्स रहें। पढ़ाई को बोझ समझकर या फिर नंबर ज्यादा लाने हैं, इसका स्ट्रेस लेकर न चलें। आराम से जो रूटीन आपने बनाई है, उसे फॉलो करें।
सोशल साइट्स से दूर रहें
पढ़ाई से जब बोर हों तो सोशल साइट्स यूज करने के बजाय आप खुद के लिए टाइम दें। पॉजिटिव बातों को पढ़े। याद रखें कि एग्जाम खत्म होने तक आपको निराशावादी बातों से दूर ही रहना है। खुद को पॉजीटिव बनाएं रखने से देखेंगे कि आप कितने अच्छे से पढ़ सकेंगे और एग्जाम भी अच्छा होगा।
अपनी खूबियों और खामियों को जांच लें
किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए जरूरी है कि आप पहले खुद को जान लें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितनी मेहनत करने की जरूरत है। किसमें आप बहुत वीक हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनीं होगी और किसमें केवल एक बार रिवाइज करने की जरूरत है।
प्लान बना लें
सबसे पहले एक चार्ट बनाएं, जिसमें महत्वपूर्ण फामूला और इक्वेशन लिख लें। इसके बाद जिन टॉपिक्स को आप पढ़ चुके हैं उन्हें एक कॉलम में और जिन्हें रिवाइज करने की जरूरत है उन्हें दूसरे कॉलम में लिख लें। अब जो दूसरे कॉलम में लिखा है, उसके टॉपिक्स को जैसे-जैसे पढ़ते चलें उस पर किसी भी रंग से निशान बनाते चलें। इससे आप क्या और कितना रिवाइज कर चुके हैं और कितना बाकी है यह पता चलता रहेगा।
रूटीन को फॉलो करें
एग्जाम की तैयारी के दौरान न तो देर तक जागें और न ही जल्दी उठें। एक तय समय पर सोऐं और जागें, इससे कुछ ही दिनों में आपकी आदत बन जाएंगी और नए रूटीन के मुताबिक पढ़ने में कोई परेशानी नहीं आएगी। ध्यान रखें कि आपको रूटीन को पूरी तरह फॉलो करना है।
प्रैक्टिस खूब करें
बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि आप क्वेस्चन के आंसर अच्छे से दे सकें। आपको जिन सवालों के जवाब ठीक से नहीं आते, उनके लिए बार-बार प्रैक्टिस करते रहें। आप पहले के एग्जाम में आए सवालों की भी प्रैक्टिस करें।
रिलैक्स भी हों
बोर्ड एग्जाम का स्ट्रेस न लें। लगातार न पढे़, छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें ताकी आप रिलैक्स रहें। पढ़ाई को बोझ समझकर या फिर नंबर ज्यादा लाने हैं, इसका स्ट्रेस लेकर न चलें। आराम से जो रूटीन आपने बनाई है, उसे फॉलो करें।
सोशल साइट्स से दूर रहें
पढ़ाई से जब बोर हों तो सोशल साइट्स यूज करने के बजाय आप खुद के लिए टाइम दें। पॉजिटिव बातों को पढ़े। याद रखें कि एग्जाम खत्म होने तक आपको निराशावादी बातों से दूर ही रहना है। खुद को पॉजीटिव बनाएं रखने से देखेंगे कि आप कितने अच्छे से पढ़ सकेंगे और एग्जाम भी अच्छा होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।