Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

यह है CAT की तैयारी का सही समय, जानें डीटेल में

$
0
0

मौजूदा समय में एमबीए करियर का काफी आकर्षक विकल्प है। औद्योगिक क्रांति के बाद बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन फील्ड में स्कोप काफी बढ़ा है। इस फील्ड की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलना वाला मोटा सैलरी पैकेज और अन्य लाभ है। एमबीए में दाखिले के लिए कैट देना होता है। आइए आज आपको बताते हैं कि कैट क्या है और कैट की तैयारी का सही समय क्या है।

कैट (CAT) क्या है?
कैट (CAT) का पूरा नाम कॉमन ऐमडिशन टेस्ट (Common Admission Test) है। एमबीए करने के लिए आईआईएम (IIM) यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) या देश के किसी अग्रणी बिजनस संस्थान में दाखिला लेना पड़ता है। इसके लिए एक टेस्ट देना पड़ता है जिसका नाम कैट है। कैट का आयोजन हर साल आईआईएम द्वारा रोटेशन के आधार पर किया जाता है। कोई छात्र कैट में जो स्कोर हासिल करता है, उसके आधार पर आईआईएम में दाखिला होता है।

तैयारी के लिए सही समय
आमतौर पर कैट के लिए अगस्त में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है। अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल कैट का नोटिफिकेशन 29 जुलाई, 2018 को हुआ था और आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त, 2018 से शुरू होकर 26 सितंबर तक चली। परीक्षा का आयोजन दो स्लॉट में 25 नवंबर, 2018 को किया गया था। इसे देखते हुए आप तैयारी जनवरी में शुरू करें तो बेहतर रहेगा। करीब एक साल का समय आपको तैयारी के लिए मिल जाएगा। इस दौरान शुरू के 9 महीने में बुनियादी कॉन्सेप्ट और मॉक टेस्ट पर ध्यान दें। अंत के दो महीने में आपको जो कुछ पढ़ा है, उसका रिविजन करना चाहिए। अंत महीने में आपको सिर्फ मॉक टेस्ट देना चाहिए। कैट क्लियर करने वाले कई टॉपरों का कहना है कि उन्होंने रोजाना सिर्फ 2-3 घंटे तक पढ़ाई की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>