Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

कोचिंग के बिना ऐसे करें CAT एग्जाम की तैयारी

$
0
0

एमबीए करने के लिए आईआईएम जैसे देश के बड़े बिजनस संस्थान में दाखिला लेने के लिए कैट (Common Admission Test) देना पड़ता है। हर साल आईआईएम द्वारा रोटेशन के आधार पर होने वाले इस एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स काफी मेहनत करते हैं। कई कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं जो स्टूडेंट को इसके लिए प्रिपेयर करने के लिए मोटी फीस भी वसूलते हैं। अगर आप खुद के लेवल पर इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो हम बता रहें हैं कुछ काम के टिप्स।

सिलेबस को समझे
सबसे पहला काम होता है कैट के सिलेबस को समझना। इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप पहले पुराने साल के एग्जाम पेपर्स को एक बार देख लें। उनके पैटर्न और सवालों पर खास ध्यान दें। इसके बाद सिलेबस को अच्छे से देखें फिर आपको जो किताब सबसे उपयुक्त लगती है उसे खरीदें। किताबों को सिलेक्ट करते समय चाहे तो आप कैट एग्जाम में पहले अपीयर हो चुके स्टूडेंट्स की मदद भी ले सकते हैं।

कैट एग्जाम की तैयारी में काम आएंगी ये किताबें

टाइम टेबल बनाएं
कैट की तैयारी के लिए आपको अपने डेली रूटीन को अच्छे से प्लान करना होगा। टाइम टेबल बनाएं और सब्जेक्ट के मुताबिक समय को बांट लें। इसका खास ध्यान रहे कि आप आराम को भी इसमें शामिल रखें। लगातार बैठकर पढ़ाई करते रहने से आपके शरीर पर भी बुरा असर हो सकता है। आराम करने के बाद आप ज्यादा अच्छे से पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं।

मॉक टेस्ट
इंटरनेट पर कैट से जुड़े मॉक टेस्ट कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। इनमें से किसी भी एक को चुन आप समय समय पर अपनी पढ़ाई को जांच सकते हैं। मॉक टेस्ट के जरिए आप न सिर्फ सवालों के पैटर्न से परिचित होंगे बल्कि जवाब को लेकर भी कई उलझनें दूर होंगी। सात ही में आपकी वे कमियां भी सामने आएंगी जिन पर मेहनत कर आप कैट में पास हो सकते हैं।

यह है CAT की तैयारी का सही समय, जानें डीटेल में

मोटिवेशन
सबसे जरूरी बात है कि आप खुद का मोटिवेशन बनाएं रखें। निराश महसूस न करें। खुद को याद दिलाते रहें कि आप यह कर सकते हैं। दिमाग में पढ़ने के दौरान नेगेटिव विचार आएं तो ब्रेक लें। चित्त एकाग्रता और मन को शांत करने के लिए योग की मदद भी ले सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles