अगर आप कैट के लिए कोचिंग लेते हैं तो उसमें आपका समय और पैसा दोनों लगता है। इस स्थिति में ऑनलाइन कोचिंग ज्यादा उपयोगी विकल्प है। ऑनलाइन कोचिंग की स्थिति में कोचिंग सेंटर तक आने-जाने में लगने वाला समय बच जाता है। इसके अलावा पैसे की भी बचत हो जाती है। आइए आज जानते हैं कि एमबीए के लिए ऑनलाइन कोचिंग का बेस्ट ऑप्शन क्या है...
टेस्टफंडा (TestFunda)
टेस्टफंडा का नेतृत्व आईआईटी-आईआईएम के पूर्व छात्रों की एक टीम करते हैं। यहां आपको कैट-जैट-आईआईएफटी स्किल बिल्डिर (थिअरी) और कंप्लीट एमबीए टेस्ट सेंटर (कैट, जैट, आईआईएफटी एग्जाम, सीमैट, जीएमएसी द्वारा एनमैट, स्नैप का कॉम्बो पैकेज मिलता है। यहां आपको सभी विषयों का मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराया जाता है।
करियर लॉन्चर (Career Launcher Online CAT Coaching- Smart CAT Cracker)
करियर लॉन्चर की टीम का नेतृत्व गौतम पुरी करते हैं। यहां छात्रों को 240 विडियो पाठ मुहैया कराया जाता है। यह समस्या को सामने लाने, उसके हल और रिवाइज पर ध्यान दिया जाता है। करियर लॉन्चर का दावा है कि पिछले साल उनके 700 अभ्यर्थियों ने कैट क्लियर किया।
टीसीवाईऑनलाइन (TCYonline)
टीसीवाईऑनलाइन साल 1998 में अस्तित्व में आया। यहां प्रीमियम कोर्सेज जैसे कैट ए लॉग प्रीमियम और कैट ए लॉग बेसिक ऑफर किया जाता है। कैट ए लॉग प्रीमियम के तहत यूजर्स को ऑनलाइन टेस्ट, लेक्चर, कैट और गैर कैट के मॉक टेस्ट मुहैया कराए जाते हैं। कैट ए लॉग बेसिक में कैट की बुनियाद को मजबूत किया जाता है।
बाइजूक्लासेज (Byjusclasses.com)
बाइजू की शुरुआत साल 2008 में हुई। यहां ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन तैयारी का मौका भी मुहैया कराया जाता है। इसका अपना मोबाइल ऐप भी है।
2आईआईएम (2iim.com)
2आईआईएम एसेंट एजुकेशन ग्रुप का हिस्सा है जिसे साल 2001 में चेन्नै में लॉन्च किया गया। राजेश बालासुब्रमण्यन 2आईआईएम के निदेशक हैं। उन्होंने कैट में 3 बार 100 पर्सेंटाइल हासिल किया। यह इंस्टिट्यूट छात्रों को कैट ऑनलाइन तैयारी, कैट क्लासरूम कोचिंग, कैट स्टडी मटीरियल और ऑनलाइन मॉक कैट सीरीज मुहैया कराता है।
टेस्टफंडा (TestFunda)
टेस्टफंडा का नेतृत्व आईआईटी-आईआईएम के पूर्व छात्रों की एक टीम करते हैं। यहां आपको कैट-जैट-आईआईएफटी स्किल बिल्डिर (थिअरी) और कंप्लीट एमबीए टेस्ट सेंटर (कैट, जैट, आईआईएफटी एग्जाम, सीमैट, जीएमएसी द्वारा एनमैट, स्नैप का कॉम्बो पैकेज मिलता है। यहां आपको सभी विषयों का मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराया जाता है।
करियर लॉन्चर (Career Launcher Online CAT Coaching- Smart CAT Cracker)
करियर लॉन्चर की टीम का नेतृत्व गौतम पुरी करते हैं। यहां छात्रों को 240 विडियो पाठ मुहैया कराया जाता है। यह समस्या को सामने लाने, उसके हल और रिवाइज पर ध्यान दिया जाता है। करियर लॉन्चर का दावा है कि पिछले साल उनके 700 अभ्यर्थियों ने कैट क्लियर किया।
टीसीवाईऑनलाइन (TCYonline)
टीसीवाईऑनलाइन साल 1998 में अस्तित्व में आया। यहां प्रीमियम कोर्सेज जैसे कैट ए लॉग प्रीमियम और कैट ए लॉग बेसिक ऑफर किया जाता है। कैट ए लॉग प्रीमियम के तहत यूजर्स को ऑनलाइन टेस्ट, लेक्चर, कैट और गैर कैट के मॉक टेस्ट मुहैया कराए जाते हैं। कैट ए लॉग बेसिक में कैट की बुनियाद को मजबूत किया जाता है।
बाइजूक्लासेज (Byjusclasses.com)
बाइजू की शुरुआत साल 2008 में हुई। यहां ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन तैयारी का मौका भी मुहैया कराया जाता है। इसका अपना मोबाइल ऐप भी है।
2आईआईएम (2iim.com)
2आईआईएम एसेंट एजुकेशन ग्रुप का हिस्सा है जिसे साल 2001 में चेन्नै में लॉन्च किया गया। राजेश बालासुब्रमण्यन 2आईआईएम के निदेशक हैं। उन्होंने कैट में 3 बार 100 पर्सेंटाइल हासिल किया। यह इंस्टिट्यूट छात्रों को कैट ऑनलाइन तैयारी, कैट क्लासरूम कोचिंग, कैट स्टडी मटीरियल और ऑनलाइन मॉक कैट सीरीज मुहैया कराता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।