Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

UPSC CDS Syllabus 2019: जानें एग्जाम में आएंगे कैसे सवाल

$
0
0

UPSC CDS Syllabus Details: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 3 फरवरी, 2019 को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) के एग्जाम का आयोजन करेगा। इसके आदार पर भारतीय सैन्य अकैडमी, भारतीय नौसेना अकैडमी, वायुसेना अकैडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में भर्ती होगी। इसमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और बुनियादी गणित के सवाल पूछे जाते हैं। आइए आज इसके सिलेबस पर एक नजर डालते हैं...

अंग्रेजी
इंग्लिश में विलोम और पर्यायवाची, वाक्यों को सही क्रम में लिखना, रिक्त स्थानों को भरना, पद्य पढ़कर जवाब देना, विराम चिह्न, गलती पकड़ना, वाक्य पूरा करना, उच्चारण, कहावत एवं लोककथा, पार्ट्स ऑफ स्पीच, दिए गए 3-4 शब्दों में अलग शब्द चुनना आदि से संबंधित सवाल

सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान में समसामयिकी घटनाओं के अलावा विज्ञान के बुनियादी सवाल पूछे जाते हैं। इसमें भारत के इतिहास और भूगोल से जुड़े सवाल भी आएंगे।

प्रारंभिक गणित
गणति में अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति और सांख्यिकी से जड़े सवाल आएंगे।

अंकगणित: नंबर सिस्टम जैसे प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, परिमेय संख्या और वास्तविक संख्या। जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव, भिन्न के बुनियादी सवाल। एकिक नियम, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशतता, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात एवं समानुपात, चर-अचर
प्रारंभिक संख्या सिद्धांत-भाग का ऐल्गोरिद्म। अभाज्य और संयुक्त संख्या। 2,3,4,5,9 और 11 विभाज्यता की जांच। गुणनखंड प्रमोय। लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्त्य के ऐल्गोरिद्म, आधार 10 का लघुगणक, लघुगणनक का नियम, लघुगणक सारणी का प्रयोग

बीजगणित: बुनियादी संक्रिया, साधारण गुणनखंड, शेष प्रमेय, बहुपदों के म.स. और ल.स. का सिद्धांत, द्विघातीय समीकरणों का हल, मूल एवं गुणक के बीच संबंध और अन्य सवाल

त्रिकोणमिति: Sine x, cosine x, Tangent x जहां 0 ≤x ≤90
sin x, cos x और tan x का मूल्य जब x = 0, 30, 45, 60 और 90
त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं
त्रिकोणमितीय सारणियों का इस्तेमाल
ऊंचाई और दूरी के सामान्य प्रश्न

ज्यामिति: रेखा एवं कोण, समतल और समतल और चित्र, (i) किसी बिंदु पर कोणों के गुण, (ii) समानांतर रेखाएं, (iii) किसी त्रिभुज की भुजाएं और कोण (iv) त्रिभुजों की सर्वांगसमता
(v) समरूप त्रिभुज (vi) माध्यिका और शीर्षलंबों का सम्मिलन (vii) समानांतर चतुर्भुज, आयत एवं वर्ग के कोण, भुजा और विकर्ण के गुण(viii) वृत्त एवं स्पर्श रेखा और विभाजक रेखा समेत इसके गुण पर प्रमेय

क्षेत्रमिति: वर्ग, आयत समानांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त का क्षेत्रफल। घन, घनाभ, शंकु, बेलन और गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल, संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

सांख्यिकी: सांख्यिकीय आंकड़ों का संग्रहण एवं सारणीकरण, ग्राफीय प्रस्तुतीकरण, आयतचित्र, बारंबारता, माध्य, मध्यिका और बहुलक

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>