Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

NTA CMAT GPAT exams 2019: कन्फर्म हो गई तारीख, जानें कब आएगा रिजल्ट

$
0
0

NTA CMAT GPAT results 2019: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 फरवरी, मंगलवार को कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (सीमैट) और ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट) का रिजल्ट जारी करेगी। एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट ntacmat.nic.in, ntagpat.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल करीब 60,000 कैंडिडेट्स ने सीमैट और 40,000 कैंडिडेट्स ने जीपैट का एग्जाम दिया। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2018 को करीब 84 शहरों में किया गया था।

NTA CMAT GPAT results 2019: यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट ntacmat.nic.in, ntagpat.nic.in पर जाएं
2. download result link पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर डालें
4. स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
5. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें

आपको बता दें कि सीमैट, जीपैट परीक्षाओं की आंसरकी 1 फरवरी को जारी की गई। इस पर आपत्ति 3 फरवरी, 2019 यानी आज तक दर्ज कराई जा सकती है। जितने सवालों को चुनौती देंगे, हर सवाल के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से ही किया जा सकता है। अगर आपत्ति सही पाई गई तो फीस वापस हो जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>