सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहला पेपर इंग्लिश का है जो सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। 12वीं के छात्रों में जिन विषयों को लेकर सब,े ज़्यादा डर रहता है वह हैं इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स। फिजिक्स का पेपर 5 मार्च को है और अगर यह विषय छात्रों को टेंशन दे रहा है तो घबराएं नहीं। समय रहते तैयारी कर ली जाए तो काफी फायदा होता है। चूंकि पेपर में चंद दिन ही बाकी हैं इसलिए एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत फिजिक्स की तैयारी करें। छात्र चाहें तो इस वक्त फ्लो चार्ट और सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं।
जो पढ़ा है रिवाइज़ करें, फ्लोचार्ट की मदद लें
टीचर्स भी इस बात को मानते हैं कि फिजिक्स की पढ़ाई में फ्लोचार्ट बेहद मदद करते हैं। इनसे हर टॉपिक और कॉनसेप्ट को समझने में आसानी होती है। इसके अलावा टाइमटेबल बनाकर पढ़ें। जो पढ़ा है उसे ही अच्छी तरह से दोहराएं और नया कुछ भी न ट्राई करें। डायग्राम्स की अच्छी तरह से तैयारी कर लें। टॉपिक्स को स्टेपवाइज़ समझने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा आसानी होगी और कॉनसेप्ट भी याद रहेगा।
डायग्राम्स पर फोकस
बीते कुछ वक्त में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स में डायग्राम्स पर फोकस कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि छात्र डायग्राम की मदद से टॉपिक अच्छी तरह समझते हैं। 12वीं के फिजिक्स के पेपर में 15 से 20 नंबर डायग्राम के लिए मिलते हैं। इस वजह से डायग्राम की जितनी प्रैक्टिस करेंगे, मार्क्स लाने में उतनी मदद मिलेगी। रे डायग्राम, ट्रांजिस्टर्स ऐंड एंप्लिफ्लायर्स, आइंसटाइंस फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, डायोड्स समेत कुछ और डायग्राम्स की प्रैक्टिस जरूर करें।
तीन साल के सैंपल पेपर जरूरी
टीचर्स का कहना है कि अगर स्टूडेंट्स फिजिक्स के सैंपल पेपर्स को प्रैक्टिस करते हैं, तो अच्छा स्कोर पाना मुश्किल नहीं। पिछले तीन-चार सालों के सीबीएसई सैंपल पेपर भी अगर छात्र पढ़ लेता है तो भी काफी है। इससे टॉपिक्स का ट्रेंड पता चल जाता है।
न्यूमेरिकल्स प्रैक्टिस करें और इन्हें न छोड़ें
टीचर्स का कहना है कि हर टॉपिक से न्यूमेरिकल्स जरूर प्रैक्टिस करें। हर टॉपिक से कम से कम दो न्यूमेरिकल जरूर प्रैक्टिस करें। डेरिवेशन के अलावा न्यूमेरिकल्स में फोकस करना जरूरी है, इससे कम से कम 20 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। फिजिक्स के बोर्ड पेपर में सेमी कंडक्टर्स, कम्यूनिकेशन, ऑप्टिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, डूअल नेचर इन टॉपिक से 50% सवाल पूछे जाते हैं। 70 मार्क्स में से 35 नंबर इन्हीं को कवर करते हैं, इसलिए इन्हें कतई ना छोड़ें।
जो पढ़ा है रिवाइज़ करें, फ्लोचार्ट की मदद लें
टीचर्स भी इस बात को मानते हैं कि फिजिक्स की पढ़ाई में फ्लोचार्ट बेहद मदद करते हैं। इनसे हर टॉपिक और कॉनसेप्ट को समझने में आसानी होती है। इसके अलावा टाइमटेबल बनाकर पढ़ें। जो पढ़ा है उसे ही अच्छी तरह से दोहराएं और नया कुछ भी न ट्राई करें। डायग्राम्स की अच्छी तरह से तैयारी कर लें। टॉपिक्स को स्टेपवाइज़ समझने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा आसानी होगी और कॉनसेप्ट भी याद रहेगा।
डायग्राम्स पर फोकस
बीते कुछ वक्त में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स में डायग्राम्स पर फोकस कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि छात्र डायग्राम की मदद से टॉपिक अच्छी तरह समझते हैं। 12वीं के फिजिक्स के पेपर में 15 से 20 नंबर डायग्राम के लिए मिलते हैं। इस वजह से डायग्राम की जितनी प्रैक्टिस करेंगे, मार्क्स लाने में उतनी मदद मिलेगी। रे डायग्राम, ट्रांजिस्टर्स ऐंड एंप्लिफ्लायर्स, आइंसटाइंस फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, डायोड्स समेत कुछ और डायग्राम्स की प्रैक्टिस जरूर करें।
तीन साल के सैंपल पेपर जरूरी
टीचर्स का कहना है कि अगर स्टूडेंट्स फिजिक्स के सैंपल पेपर्स को प्रैक्टिस करते हैं, तो अच्छा स्कोर पाना मुश्किल नहीं। पिछले तीन-चार सालों के सीबीएसई सैंपल पेपर भी अगर छात्र पढ़ लेता है तो भी काफी है। इससे टॉपिक्स का ट्रेंड पता चल जाता है।
न्यूमेरिकल्स प्रैक्टिस करें और इन्हें न छोड़ें
टीचर्स का कहना है कि हर टॉपिक से न्यूमेरिकल्स जरूर प्रैक्टिस करें। हर टॉपिक से कम से कम दो न्यूमेरिकल जरूर प्रैक्टिस करें। डेरिवेशन के अलावा न्यूमेरिकल्स में फोकस करना जरूरी है, इससे कम से कम 20 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। फिजिक्स के बोर्ड पेपर में सेमी कंडक्टर्स, कम्यूनिकेशन, ऑप्टिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, डूअल नेचर इन टॉपिक से 50% सवाल पूछे जाते हैं। 70 मार्क्स में से 35 नंबर इन्हीं को कवर करते हैं, इसलिए इन्हें कतई ना छोड़ें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।