Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

इकनॉमिक्स के लिए 12वीं में मैथ्स जरूरी

$
0
0

अशोक सिंह, करियर एक्सपर्ट

Q) 12वीं में कॉमर्स बिना मैथ्स है। आगे बीए (ऑनर्स) इकनॉमिक्स करना चाहता हूं। क्या यह संभव है? - दुर्गानंद, दिल्ली

A) 12वीं बिना मैथ्स करने वालों के लिए इस कोर्स में ऐडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी में संभव नहीं है। आप बीकॉम अथवा बीए जैसे कोर्स के बारे में सोच सकते हैं।

Q) क्या टेंथ के बाद ओपन से पढ़ाई करने से आगे करियर में कोई परेशानी तो नहीं आएगी? - अजय, दिल्ली

A) ओपन से प्राप्त सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट की भी रेग्युलर स्कूलिंग के बराबर ही मान्यता है।

Q) क्या एक साल के गैप ईयर से मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन पाने में दिक्कत हो सकती है? - वरुण गुप्ता, दिल्ली

A) गैप ईयर होने का कारण और इस दौरान आपने क्या किया इस बारे में आपसे स्पष्टीकरण ऐफिडेविट के तौर पर मांगा जा सकता है।

Q) पिछले साल 12वीं कम्प्लीट की थी। मुझे बीसीए और बीजेएमसी में से किस कोर्स का चुनाव करना चाहिए? - मुकेश, दिल्ली

A) अगर कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में रुचि है और मैथ्स आदि पर कमांड है तो बीसीए करने में कोई बुराई नहीं है। दूसरी ओर लैंग्वेज (हिंदी अथवा इंग्लिश) पर अच्छी पकड़ है तथा मास कम्युनिकेशन फील्ड में ही आगे बढ़ना चाहते हैं तो बीजेएमसी कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। अंतिम निर्णय आपको ही करना होगा।

Q) साइंस स्ट्रीम से हूं। इंग्लिश ऑनर्स करना चाहती हूं। क्या यह संभव होगा? - हर्षित़ा शर्मा, दिल्ली

A) दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश ऑनर्स कोर्स में ऐडमिशन एंट्रेंस एग्जाम (CATE) के आधार पर दिए जाते हैं। बेहतर होगा कि समय रहते इस एग्जाम की तैयारी करें।

Q) मुझे ग्रैजुएशन में 40 फीसदी मार्क्स आने की उम्मीद है। मैं टीचर या प्रफ़ेसर बनना चाहता हूं। - महेंद्र कुमार, दिल्ली

A) इतने कम मार्क्स का मतलब स्पष्ट है कि पढ़ाई में आपका मन नहीं लगता है। इससे यह भी पता चलता है कि सब्जेक्ट्स का ज्ञान भी आप हासिल नहीं कर सके हैं। इस स्थिति में टीचिंग प्रफेशन में जाने का फैसला सही नहीं कहा जा सकता। अच्छा होगा कि आप किसी और तरह के जॉब के बारे में सोचें।

Q) बिजनेसमैन या आंथ्रप्रनर बनना चाहता हूं। ऐसे में टेंथ के बाद कौन-सी स्ट्रीम चुनना ठीक होगा? - आशीष गोयल, दिल्ली

A) इलेवेंथ में कॉमर्स स्ट्रीम लें। इसके बाद बीबीएस /बीबीए या इंटिग्रेटेड एमबीए जैसा कोर्स कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>