देश में कानून के 21 राष्ट्रीय विद्यालयों में पोस्टग्रैजुएट डिग्री प्रोग्रामों के लिए 26 मई को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन होगा। पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेपर को मात्र 13 दिन रह गए हैं। आइए आपको आखिरी समय में तैयारी के कुछ टिप्स बताते हैं ताकि आप अच्छे नंबर हासिल कर सकें...
इंग्लिश
कॉम्प्रिहेंशन और ग्रैमर से संबंधित 40 सवाल इस सेक्शन में होते हैं। पिछले दो सालों के पेपरों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए ग्रैमर, कहावतें, पर्यायवाची, शब्दार्थ आदि पर ध्यान दें।
गणित
यही वह सेक्शन है जिससे क्लैट के ज्यादातर अभ्यर्थी डरते हैं। यह गेम चेंजर भी है क्योंकि यह 20 मार्क्स कैरी करता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि 10 से 12 नवंबर इस सेक्शन से मिल जाएं। सारे सवाल बुनियादी गणित पर आधारित होते हैं। उदाहरण के लिए साल 2017 में ज्यादातर सवाल अंकगणित से पूछे गए थे जबकि साल 2018 का पेपर संतुलित था जिसमें प्रतिशतता, अनुपात, टीडीएस, बीजगणित, संख्या पद्धति आदि से बराबर सवाल पूछे गए थे।
लॉजिकल रीजनिंग
इस सेक्शन में 40 सवाल होते हैं। पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो ज्यादातर जोर ऐनालिटिकल रीजनिंग पर होता है। कुछ ही सवाल वर्बल रीजनिंग से होते हैं।
जनरल नॉलेज
वैसे इस सेक्शन में ज्यादातर सवाल अब तक करंट अफेयर्स से पूछे गए हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप और चीजों को छोड़ दें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों, पुरस्कार, खेल कार्यक्रमों, किताब और उनके लेखकों के बारे में जानकारी जुटाएं।
लीगल ऐप्टिट्यूड
इस सेक्शन में कानूनी तार्किकता और ज्ञान से संबंधित सवाल होते हैं। लीगल रीजनिंग के सवालों का जवाब आपको प्रिंसिपल और दिए गए फैक्ट्स के आधार पर देना होगा। आपको सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल के दिनों में दिए गए कुछ ऐतिहासिक फैसलों पर भी कमान होनी चाहिए। इससे भी सवाल पूछे जा सकते हैं।
इंग्लिश
कॉम्प्रिहेंशन और ग्रैमर से संबंधित 40 सवाल इस सेक्शन में होते हैं। पिछले दो सालों के पेपरों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए ग्रैमर, कहावतें, पर्यायवाची, शब्दार्थ आदि पर ध्यान दें।
गणित
यही वह सेक्शन है जिससे क्लैट के ज्यादातर अभ्यर्थी डरते हैं। यह गेम चेंजर भी है क्योंकि यह 20 मार्क्स कैरी करता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि 10 से 12 नवंबर इस सेक्शन से मिल जाएं। सारे सवाल बुनियादी गणित पर आधारित होते हैं। उदाहरण के लिए साल 2017 में ज्यादातर सवाल अंकगणित से पूछे गए थे जबकि साल 2018 का पेपर संतुलित था जिसमें प्रतिशतता, अनुपात, टीडीएस, बीजगणित, संख्या पद्धति आदि से बराबर सवाल पूछे गए थे।
लॉजिकल रीजनिंग
इस सेक्शन में 40 सवाल होते हैं। पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो ज्यादातर जोर ऐनालिटिकल रीजनिंग पर होता है। कुछ ही सवाल वर्बल रीजनिंग से होते हैं।
जनरल नॉलेज
वैसे इस सेक्शन में ज्यादातर सवाल अब तक करंट अफेयर्स से पूछे गए हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप और चीजों को छोड़ दें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों, पुरस्कार, खेल कार्यक्रमों, किताब और उनके लेखकों के बारे में जानकारी जुटाएं।
लीगल ऐप्टिट्यूड
इस सेक्शन में कानूनी तार्किकता और ज्ञान से संबंधित सवाल होते हैं। लीगल रीजनिंग के सवालों का जवाब आपको प्रिंसिपल और दिए गए फैक्ट्स के आधार पर देना होगा। आपको सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल के दिनों में दिए गए कुछ ऐतिहासिक फैसलों पर भी कमान होनी चाहिए। इससे भी सवाल पूछे जा सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।