सवाल: एमए में हिस्ट्री लेना सही रहेगा या जिऑग्रफी ?
प्रिया बिश्नोई, नई दिल्ली
जवाब: दोनों ही सब्जेक्ट का अपना अलग-अलग महत्त्व है। इसी के अनुसार इनमें करियर निर्माण के मौके भी मिलते हैं। इनमें से किसी में भी एमए के बाद पीएचडी करते हैं तो कॉलेज टीचिंग/रिसर्च में करियर बना सकते हैं। हमारी सलाह है कि आप विषय चयन रुचि किस सब्जेक्ट में ज्यादा है, इसी पर करें।
सवाल: 10 मैंने इसी साल 12वीं की है। क्या बीएससी करने के बाद IIT के बीटेक कोर्स में ऐडमिशन संभव है?
अंकित शुक्ला, नई दिल्ली
जवाब: बीएससी करने के बाद दोबारा ग्रैजुएशन स्तर के कोर्स में ऐडमिशन की कोशिश समझदारी नहीं कही जा सकती। बेहतर यही रहेगा कि आप बीएससी की बजाय बीटेक कोर्स में अभी ऐडमिशन पाने की कोशिश करें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो किसी अन्य प्रफेशनल कोर्स के बारे में सोचें।
पूछें सवाल
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
प्रिया बिश्नोई, नई दिल्ली
जवाब: दोनों ही सब्जेक्ट का अपना अलग-अलग महत्त्व है। इसी के अनुसार इनमें करियर निर्माण के मौके भी मिलते हैं। इनमें से किसी में भी एमए के बाद पीएचडी करते हैं तो कॉलेज टीचिंग/रिसर्च में करियर बना सकते हैं। हमारी सलाह है कि आप विषय चयन रुचि किस सब्जेक्ट में ज्यादा है, इसी पर करें।
सवाल: 10 मैंने इसी साल 12वीं की है। क्या बीएससी करने के बाद IIT के बीटेक कोर्स में ऐडमिशन संभव है?
अंकित शुक्ला, नई दिल्ली
जवाब: बीएससी करने के बाद दोबारा ग्रैजुएशन स्तर के कोर्स में ऐडमिशन की कोशिश समझदारी नहीं कही जा सकती। बेहतर यही रहेगा कि आप बीएससी की बजाय बीटेक कोर्स में अभी ऐडमिशन पाने की कोशिश करें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो किसी अन्य प्रफेशनल कोर्स के बारे में सोचें।
पूछें सवाल
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।