Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

सांख्यिकी में ये हैं करियर के बेस्ट ऑप्शन, जानें डीटेल में

अकसर सांख्यिकी को लेकर कन्फ्यूजन हो जाती है कि यह गणित है लेकिन ऐसा नहीं है। सांख्यिकी की अपनी एक अलग दुनिया है और इस फील्ड में करियर के कई आकर्षक विकल्प हैं। सांख्यिकी का इस्तेमाल दिहाड़ी, मूल्य, समय, विश्लेषण, मांग विश्लेषण आदि में होता है। सांख्यिकी की उन्नत विधियों की मांग बढ़ती जा रही है और नतीजे के तौर पर कोर्स छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में इसकी मांग बहुत ज्यादा है। ऐसे में सांख्यिकी में करियर बनाना आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन करियर बनाने को लेकर कोई फैसला लेने से पहले आपको इस फील्ड में उपलब्ध विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए। आइए आज आपको सांख्यिकी की फील्ड में उपलब्ध बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताते हैं...

सांख्यिकीविद
यह सांख्यिकी का परंपरागत करियर है। सांख्यिकी का इस्तेमाल पॉलिसी बनाने, जनगणना के आंकड़े जुटाने और उनका विश्लेषण करने, आर्थिक सर्वे और अन्य सरकारी परियोजनाओं में होता है। कोई भी सर्वे सांख्यिकी डेटा के बगैर संभव नहीं हो सकता है। किसी बजट को तैयार करने में या आर्थिक सर्वेक्षण करने में हमेशा तीन से चार सांख्यिकीविद की भूमिका होती है। सांख्यिकीविद का मुख्य काम पिछले साल के डेटा का गणनात्मक विश्लेषण करना होता है। इससे नीति निर्माताओं को पॉलिसी बनाने में मदद मिलती है और किसी तरह की कमी होने पर उसका सुधार हो जाता है। बेहतर रिसर्च के लिए डेटा तैयार करके भी सांख्यिकीविद अहम भूमिका निभाते हैं।

सांख्यिकी की फील्ड में दूसरा परंपरागत विकल्प प्रफेसर बनने का है। यूजीसी नेट क्रैक करके, राज्य या केंद्र सरकार की भर्ती परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके कोई भी आसानी से शिक्षक या प्रफेसर बन सकता है। उनका वेतन 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक होता है।

सांख्यिकी के अन्य वैकल्पिक कोर्स इस तरह से हैं...

जैव सांख्यिकी
जैव सांख्यिकी में चिकित्सा अनुसंधान के दौरान संग्रहित चीजों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करना होता है। उसके आधार पर कोई अनुमान या नतीजा तय किया जाता है। इसके लिए जीव विज्ञान और सांख्यिकी दोनों की जानकारी जरूरी होती है। आज के समय में चिकित्सा क्षेत्र के प्रसार के बाद जैव सांख्यिकीविद की भी मांग बढ़ गई है।

सांख्यिकी और डेटा साइंस
डेटा साइंस करियर का नया विकल्प है। यह सांख्यिकी पढ़ रहे छात्रों के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ज्यादातर यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में इसमें डिप्लोमा कराया जाता है। डेटा साइंटिस्ट की कंपनियों में काफी मांग है। इस पेशे में शुरुआती वेतन 3 से 4 लाख रुपये सालाना है। प्रफेसर या शिक्षक को 6 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का पैकेज मिलता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जून,2015


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जुलाई ,2015


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद


विश्व के प्रमुख देश और उनकी गुप्तचर संस्थाओं की सूची



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>