Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

जानें TOEFL Exam Syllabus की पूरी डीटेल्स, पढ़ें तैयारी के अचूक टिप्स

$
0
0

TOEFL Syllabus India: एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ETS) टोफल एग्जाम का आयोजन करवाती है। यह टेस्ट उन छात्रो को देना जरूरी होता है जो किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं और उनका मातृभाषा इंगलिश नहीं है। इस टेस्ट के जरिए आवेदक की इंगलिश स्किल को परखा जाता है जिसमें उसकी लिखना, बोलना, पढ़ना और समझना सभी तरह से इंगलिश की जानकारी को देखा जाता है। इस टेस्ट को पास करने से पहले इसके सिलेबस को समझना जरूरी है। बिना सिलेबस को जाने आप टेस्ट को पास नहीं कर सकते हैं।

इस टेस्ट के चार हिस्से होते हैं और हम यहां आपको इन चारो हिस्सों की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

पढ़ना (TOEFL Reading Section)

पैसेज की संख्या

पैसेज की लंबाई

प्रत्येक पैसेज के लिए समय

पैसेज में सवालों की संख्या

कुल समय

3-4

करीब 650-700 शब्द

पढ़ने और जवाब देने के लिए 20 मिनट

प्रत्येक पैसेज में 12-14 सवाल कुल 35-55 सवाल

60-100 मिनट



टेस्ट के इस सेक्शन में छात्र की पढ़ने की क्षमता को परखा जाता है। इसमें छात्र को पैसेज दिए जाते हैं फिर उनसे जुड़े जवाब मांगे जाते हैं।

सुनना (TOEFL Listening Section)

संख्या

शब्दों की संख्या

प्रत्येक बातचीत/लेक्चर में सवाल

प्रत्येक बातचीत/लेक्चरके लिए समय

4-6 लेक्चर

500-700 शब्द

6

3-6

2-3 बातचीत

12-24 एक्सचेंज

1 बातचीत में 5 सवाल


प्रत्येक के लिए 3 मिनट



इस सेक्शन में आवेदक को क्लासरूम या अकेडमिक लेक्चर की बातचीत सुनाई जाती है और इसके आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। इसमें आवेदकों को ऑडियो रिकॉर्डिंग ध्यानपूर्वक सुनने की सलाह दी जाती है। प्रत्येक रिकॉर्डिंग में सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने होते हैं। इस सेक्शन के लिए कुल 60-90 मिनट का समय दिया जाता है। इस सेक्शन के बाद दस मिनट का ब्रेक दिया जाता है। इसके बाद फिर अन्य दो सेक्शन शुरू होते हैं।

बोलना (TOEFL Speaking Section)

इस सेक्शन के लिए कुल 20 मिनट का समय दिया जाता है कुल 6 स्पीकिंग टास्क इस सेक्शन में दिए जाते हैं। इसमें छात्रों को किसी टॉपिक पर अपने विचार रखने होते हैं। पढ़ने और सुनने के टास्क के आधार पर इस सेक्शन में जवाब देने होते हैं।

समय

सवालों संख्या

टास्क

20 मिनट

6

किसी टॉपिक पर बोलना


टेस्ट के दौरान टाइमिंग का ध्यान रखें। कोशिश करें कि आप दिए गए समय में ही अपने सभी सवालों के जवाब दे पाएं। इस टेस्ट से पहले आप कंप्यूटर पर इस टेस्ट की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इस सेक्शन में आपसे कोई सामान्य सा सवाल पूछा जाएगा जिसका आपको जवाब देना होगा। जैसे ‘अगर आपको कोई दोस्त विदेश से भारत आ रहा है तो आप भारत के किस शहर में उसे समय बिताने की सलाह देंगे। इसे उदाहरण के साथ समझाएं’

लिखना (TOEFL Writing Section)

समय

सवालों संख्या

टास्क

50 मिनट

2

पढ़ने और सुनने वाले सेक्शन के आधार पर निबंध लिखना



इस सेक्शन में छात्रों को कम से कम दो विषयों पर निबंध लिखना होता है। इसके लिए केवल 50 मिनट का समय दिया जाता है। इस सेक्शन में 22 स्कोर करना अच्छा माना जाता है जो इस सेक्शन का 50 फीसदी स्कोर है। पहला निबंध में आपको करीब 150 से 200 शब्दों का लिखना होता है इसमें आपको एक अकेडमिक पैसेज पढ़ने केलिए दिया जाता है और 2 मिनट की एक ऑडियो क्लिप सुनाई जाती है इन दोनो के आधार पर आपको निबंध लिखना होता है। इसे आपको 20 मिनट में लिखना होता है। वहीं दूसरे निबंध में आपको कुछ पढ़ने और सुनने के लिए नहीं दिया जाता है। इसे आपको खुद ही लिखना होता है।

इन टिप्स को आजमाएं, आसानी से क्रैक होगा TOEFL (TOEFL Exam Tips)

समय का ध्यान रखें- पूरे एग्जाम में समय की सबसे ज्यादा महत्ता है क्योंकि प्रत्येक सेक्शन के लिए तय समय दिया गया है। कोशिश करें कि तय समय से कुछ पहले ही अपना काम खत्म कर लें ताकि बाकी बचे हुए समय में अपने किए हुए कार्य को चेक किया जा सकते। किसी भी एक सवाल पर ज्यादा समय खर्च न करें। ऐसा करने से आपको जो सवाल आते हैं आप उसे समय देने से चूक जाएंगे।

कठिन सवालों को बाद में हल करें- कई ऐसे सवाल होते हैं जो आपका ज्यादा समय खराब करते हैं ऐसे कठिन सवालों पर ज्यादा समय खर्च कनरे के बजाएं आगे बढ़ें और दूसरे सवालों को हल करें। पेपर के अंत में इन कठिन सवालों को हल करने की कोशिश करें

ब्रेक का सही उपयोग करें- दूसरे सेक्शन के बाद दस मिनट का ब्रेक दिया जाता है इस दौरान आप बाथरूम का उपयोग कर सकते हैं। कहीं आसपास टहलें क्योंकि लगातार 2 घंटे कंप्यूटर के सामने बैठने से आपकी आंखे भी थक जाएंगी। कुछ खा सकते हैं या पानी पी सकते हैं।

नोट्स बनाएं- तीसरे और चौथे सेक्शन में आपको केवल सुनना और पढ़ना है ऐसे में आप जरूरी चीजों के नोट्स बना सकते हैं। अगर सुनने या पढ़ने के दौरान आपको कुछ जरूरी लगता है तो आप उसे नोट कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>