Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

SANP Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी

$
0
0

SANP Exam Pattern And Syllabus: सिम्बायोसिस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हर साल इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस में थोड़ा बहुत बदलाव होता है रहता है। यह पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है और इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही करना होता है। यहां हम आपको इस परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले उस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। आमतौर पर इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर-जनवरी में किया जाता है। इस परीक्षा में मुख्य तौर पर चार सेक्शन होते हैं और प्रत्येक सेक्शन के हिसाब से अंक दिए जाते हैं।

स्नैप परीक्षा का पैटर्न (SANP Exam Pattern)

सेक्शन

सामान्य सवाल

स्पेशल सवाल

कुल अंक

सामान्य इंगलिश: रीडिंग कम्प्रेहेंसन, वर्बल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी

30

5

40

क्वांटिटीव, डेटा इंटरप्रेटेशन और डेटा सफिशिएंशी

30

5

40

करंट अफेयर्स

20

5

30


विश्लेषणात्मक और तार्किक रीजनिंग

30

5

40

कुल

110

20

150



-स्नैप एग्जाम में कुल चार सेक्शन होते हैं जिनमें अलग-अलग अंक दिए जाते हैं।

-परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।

-स्नैप एग्जाम में 2019 से दो तरह के सवाल पूछे जाने लगे हैं सामान्य सवाल मल्टीपल चॉइस होते हैं जिनमें चार विकल्पों में से सही विकल्प चुनना होता है वहीं स्पेशल सवाल के नीचे एक खाली स्थान दिया जाता है जिसमें वर्चुअल कीबोर्ड से उत्तर लिखना होता है।

-सामान्य सवालों में प्रत्येक सही जवाब के एक अंक और स्पेशल सवाल में सही जवाब के 2 अंक दिए जाते हैं।

-स्नैप परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाते हैं।

जानें स्नैप एग्जाम का पूरा सिलेबस (SNAP Exam Syllabus)

सेक्शन 1- सामान्य इंगलिश: रीडिंग कम्प्रेहेंसन, वर्बल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी

रीडिंग कम्प्रेहेंसन

इस सेक्शन में 2 पैसेज होते हैं जिससे जुड़े करीब 10 सवाल पूछे जाते है

इस सेक्शन में पैसेज करंट अफेयर, साहित्य या किसी के विचारों से जुड़े होते हैं।

इस सेक्शन में जितने सभी सवाल पूछे जाते हैं वो सब पैसेज से ही जुड़े होते है

वर्बल एबिलिटी

-इस सेक्शन में कुल 20-22 सवाल पूछे जाते हैं

-पर्यावाची, विलोम शब्द, रिक्त स्थान

-मुहावरे, लोकोक्तियां, शब्दावली का इस्तेमाल आदि

-वाक्य में सुधार और ग्रामर

वर्बल रीजनिंग

-इस सेक्शन में 2-4 सवाल पूछे जाते हैं

- क्रिटिकल रीजनिंग

-समरूपता

सेक्शन 2- क्वांटिटीव, डेटा इंटरप्रेटेशन और डेटा सफिशिएंशी

इस सेक्शन में कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें 30 सामान्य और 5 स्पेशल सवाल होते हैं। इस सेक्शन के अलग-अलग भागों का सिलेबस इस प्रक्रार है।

क्वांटिटीव एबिलिटी

-लुघगणक

-लिनियर एक्वेशंस

-प्रोगरेशन

-मेंसुरेशन

-असमानता

-द्विपद प्रमेय

-नंबर सिस्टम

-एलजेबरा

-त्रिकोणमिती

-समुच्चय सिद्धान्त

-मिश्रण और आवंटन

-ज्यामीतिय

-क्रमपरिवर्तन और संयोजन

-संभाव्यता कार्य

डेटा इंटरप्रेटेशन और डेटा सफिशिएंशी

इस सेक्शन में 10-12 सवाल पूछे जाते हैं इस सेक्शन में इन टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं

-सीरिज

-ग्राफ

-पाई चार्ट

-टेबल

-बार ग्राफ

सेक्शन 3- करंट अफेयर्स

इस सेक्शन में कुल 25 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें से 20 सामान्य और 5 स्पेशल सवाल होते हैं।

-अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं

-विज्ञान और तकनीक

-भूगोल

-बिजनेस और इकोनॉमिक्स

-पर्सनेलिटी और अवॉर्ड

-खेल


सेक्शन 4- विश्लेषणात्मक और तार्किक रीजनिंग

इस सेक्शन में कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें से 30 सामान्य और 5 स्पेशल सवाल होते हैं। इस सेक्शन मे नीचे दिए टॉपिक्स शामिल किए जाते हैं।

-घड़ी और कैलेंडर

-सिटिंग अरेंजमेंट

-फैमिली ट्री-ब्लड रिलेशन से जुड़े सवाल

-गणितीय रीजनिंग

-कोडिंग-डीकोडिंग

-विजुअल रीजनिंग

-क्रिटिकल रीजनिंग

-वर्बल एंट मिसलेनियस रीजनिंग

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>