GPAT Exam Pattern, Syllabus and Marking Scheme: ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन एम.फार्मा प्रोग्रामों में दाखिले के लिए होता है। जीपैट तीन घंटे का कंप्यूटर आधारित टेस्ट है जिसका आयोजन एक ही सेशन में होता है। आइए आज इसके एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और तैयारी के बारे में जानते हैं....
जीपैट स्कोर की वैधता (GPAT Score Validity)
* जिस साल जीपैट की परीक्षा क्लियर की, उससे तीन सालों तक जीपैट एग्जाम का स्कोर वैध रहेगा।
* छात्रों को इसके आधार पर जीपैट स्कोर स्वीकारने वाले एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों/यूनिवर्सिटी के विभागों में दाखिला मिलेगा।
जीपैट के लिए एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern for GPAT)
ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट का आयोजन साल 2013 से कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के तौर पर किया जाता है। जीपैट का एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार होता है...
सवालों की संख्या: ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट में सवालों की कुल संख्या 125 होती है।
सवालों के प्रकार: ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट में सवाल एमसीक्यू टाइप के पूछे जाते हैं।
परीक्षा की अवधि: परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होती है।
जीपैट मार्किंग स्कीम (GPAT Marking Scheme)
जीपैट की मार्किंग स्कीम काफी सरल है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसलिए कैंडिडेट्स को सावधानी से सवाल हल करना चाहिए। आइए इसकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानते हैं...
* प्रत्येक सवाल के लिए 4 नंबर निर्धारित होते हैं। जीपैट में कुल मार्क्स 500 होते हैं।
* हर गलत सवाल के लिए आपके एक चौथाई नंबर अतिरिक्त कट जाएंगे यानी एक नंबर कट जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने किसी सवाल का गलत जवाब लिखा तो उस सवाल के लिए आपके कुल पांच नंबर कटेंगे।
* अगर किसी सवाल को आप छोड़ देते हैं तो उसके लिए आपका कोई नंबर नहीं कटेगा।
जीपैट सिलेबस (GPAT Syllabus)
किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना जरूरी होता है। छात्रों को हमेशा सिलेबस के मुताबिक ही पढ़ाई करनी चाहिए। जीपैट सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
तैयारी के नुस्खे (GPAT Preparation Tips)
सही रणनीति बनाकर तैयारी करें तो इसे क्रैक करना मुश्किल नहीं है। एक बात को ध्यान में रखें कि कोई भी सारे सवालों के जवाब नहीं दे सकता है। जीपैट में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी अपनी मजबूती पर विश्वास करना और पूरी सटीकता के साथ जवाब देना है। जिस सवाल पर थोड़ा सा भी संशय हो, उसे छोड़ देना बेहतर है क्योंकि इस स्थिति में आपके अतिरिक्त नंबर कट सकते हैं। प्रश्नपत्र मिलने के बाद अगले 15 मिनट तक ध्यान से पेपर को पढ़ें। सवालों का जवाब देने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। पहले उन सवालों को हल करें जिनको लेकर आप पूरी तरह आश्वसत हैं। बाद में संशय वाले सवालों को हल करें।
जीपैट एग्जाम के लिए अहम टॉपिक (Important Topics for GPAT exam)
जीपैट के कुछ टॉपिक्स काफी अहम हैं जिनसे एक न एक सवाल जरूर पूछे जाते हैं। आपको उन टॉपिक को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए।
* ड्रग्स के सभी शेड्यूल को याद कर लें क्योंकि उससे एक सवाल जरूर आता है।
* हर्बल ड्रग्स की फैमिली पर 3 से 4 सवाल जरूर होते हैं।
* अब हर साल न्यूमेरिकल की संख्या जीपैट एग्जाम में बढ़ती जा रही है। आमतौर पर फार्मेसी के सभी छात्रों में न्यूमेरिकल को हल करने को लेकर भय पाया जाता है। लेकिन जीपैट में अच्छा नंबर लाने के लिए इन न्यूमेरिकल सवालों को हल करना अनिवार्य है। जीपैट में सीमित प्रकार के न्यूमेरिकल सवाल होते हैं। ज्यादातर न्यूमेरिकल बायॉफार्मासुटिक्स, एलिगेशन कि विधि, फ्रीजिंग पॉइंट में डिप्रेशन और शरीर के वजन और उम्र के आधार पर दवा की खुराक से संबंधित होते हैं।
* हर साल रिसिप्टर्स (receptors) पर सवाल जरूर होते हैं। इसको जरूर क्लियर करना चाहिए।
* हर साल स्पेक्ट्रॉस्कोपी (spectroscop) पर 6 से 8 सवाल जरूर रहते हैं। खासतौर पर Mass spectrometry, UV, IR और NMR spectroscopy से सवाल पूछे जाते हैं।
* ड्रग्स के सभी वर्गों को का एक अलग नोट बनाएं। ड्रग्स की क्लासिफिकेशन पर आपसे सवाल जरूर पूछे जाते हैं।
* अमिनो एसिड को लेकर भी सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए जीपैट में बैठने से पहले उन टॉपिक को जरूर क्लियर करें।
जीपैट स्कोर की वैधता (GPAT Score Validity)
* जिस साल जीपैट की परीक्षा क्लियर की, उससे तीन सालों तक जीपैट एग्जाम का स्कोर वैध रहेगा।
* छात्रों को इसके आधार पर जीपैट स्कोर स्वीकारने वाले एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों/यूनिवर्सिटी के विभागों में दाखिला मिलेगा।
जीपैट के लिए एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern for GPAT)
ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट का आयोजन साल 2013 से कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के तौर पर किया जाता है। जीपैट का एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार होता है...
सवालों की संख्या: ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट में सवालों की कुल संख्या 125 होती है।
सवालों के प्रकार: ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानी जीपैट में सवाल एमसीक्यू टाइप के पूछे जाते हैं।
परीक्षा की अवधि: परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होती है।
जीपैट मार्किंग स्कीम (GPAT Marking Scheme)
जीपैट की मार्किंग स्कीम काफी सरल है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसलिए कैंडिडेट्स को सावधानी से सवाल हल करना चाहिए। आइए इसकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानते हैं...
* प्रत्येक सवाल के लिए 4 नंबर निर्धारित होते हैं। जीपैट में कुल मार्क्स 500 होते हैं।
* हर गलत सवाल के लिए आपके एक चौथाई नंबर अतिरिक्त कट जाएंगे यानी एक नंबर कट जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने किसी सवाल का गलत जवाब लिखा तो उस सवाल के लिए आपके कुल पांच नंबर कटेंगे।
* अगर किसी सवाल को आप छोड़ देते हैं तो उसके लिए आपका कोई नंबर नहीं कटेगा।
जीपैट सिलेबस (GPAT Syllabus)
किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना जरूरी होता है। छात्रों को हमेशा सिलेबस के मुताबिक ही पढ़ाई करनी चाहिए। जीपैट सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
तैयारी के नुस्खे (GPAT Preparation Tips)
सही रणनीति बनाकर तैयारी करें तो इसे क्रैक करना मुश्किल नहीं है। एक बात को ध्यान में रखें कि कोई भी सारे सवालों के जवाब नहीं दे सकता है। जीपैट में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी अपनी मजबूती पर विश्वास करना और पूरी सटीकता के साथ जवाब देना है। जिस सवाल पर थोड़ा सा भी संशय हो, उसे छोड़ देना बेहतर है क्योंकि इस स्थिति में आपके अतिरिक्त नंबर कट सकते हैं। प्रश्नपत्र मिलने के बाद अगले 15 मिनट तक ध्यान से पेपर को पढ़ें। सवालों का जवाब देने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। पहले उन सवालों को हल करें जिनको लेकर आप पूरी तरह आश्वसत हैं। बाद में संशय वाले सवालों को हल करें।
जीपैट एग्जाम के लिए अहम टॉपिक (Important Topics for GPAT exam)
जीपैट के कुछ टॉपिक्स काफी अहम हैं जिनसे एक न एक सवाल जरूर पूछे जाते हैं। आपको उन टॉपिक को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए।
* ड्रग्स के सभी शेड्यूल को याद कर लें क्योंकि उससे एक सवाल जरूर आता है।
* हर्बल ड्रग्स की फैमिली पर 3 से 4 सवाल जरूर होते हैं।
* अब हर साल न्यूमेरिकल की संख्या जीपैट एग्जाम में बढ़ती जा रही है। आमतौर पर फार्मेसी के सभी छात्रों में न्यूमेरिकल को हल करने को लेकर भय पाया जाता है। लेकिन जीपैट में अच्छा नंबर लाने के लिए इन न्यूमेरिकल सवालों को हल करना अनिवार्य है। जीपैट में सीमित प्रकार के न्यूमेरिकल सवाल होते हैं। ज्यादातर न्यूमेरिकल बायॉफार्मासुटिक्स, एलिगेशन कि विधि, फ्रीजिंग पॉइंट में डिप्रेशन और शरीर के वजन और उम्र के आधार पर दवा की खुराक से संबंधित होते हैं।
* हर साल रिसिप्टर्स (receptors) पर सवाल जरूर होते हैं। इसको जरूर क्लियर करना चाहिए।
* हर साल स्पेक्ट्रॉस्कोपी (spectroscop) पर 6 से 8 सवाल जरूर रहते हैं। खासतौर पर Mass spectrometry, UV, IR और NMR spectroscopy से सवाल पूछे जाते हैं।
* ड्रग्स के सभी वर्गों को का एक अलग नोट बनाएं। ड्रग्स की क्लासिफिकेशन पर आपसे सवाल जरूर पूछे जाते हैं।
* अमिनो एसिड को लेकर भी सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए जीपैट में बैठने से पहले उन टॉपिक को जरूर क्लियर करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।