बैंकिंग सेक्टर में बूम आने से मार्केट में कॉमर्स के कैंडिडेट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी कॉमर्स के टीचर्स की डिमांड भी ज्यादा होती है। यही वजह है कि नेट में पहले से ज्यादा कैंडिडेट्स कॉमर्स में शामिल हो रहे हैं। 27 दिसंबर को सीबीएसई नेट का एग्जाम करा रहा है। हम आपको बता रहे हैं एग्जाम क्लीयर करने के कुछ फंडे :
इन पर दें ध्यान
फाइनैंशियल मैनेजमेंट की बेसिक, कैपिटल बजटिंग और वर्किंग कैपिटल काफी अहम हैं।
इंडियन इकॉनमी की लेटेस्ट अपडेट जरूर पढ़ें। इससे काफी सवाल आते हैं। कॉमर्स में जहां भी इयर का मेन्शन हो उसे जरूर याद करें। टैक्सेशन में बीकॉम और एमकॉम का सिलेबस पढ़ें। स्टैटिस्टक में फॉर्म्यूले पर खास ध्यान दें। स्टैटिस्टक में आधे से ज्यादा सवाल फॉर्म्यूले पर ही बेस होते हैं। फाइनेंशियल मैनेजमेंट बिजनेस अकाउंटिंग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट मार्केटिंग मैनेजमेंट टैक्सेशन स्टैटिस्टिक्स
तैयारी के लिए खास किताबें
फाइनैंशियल मैनेजमेंट: प्रसन्ना चंद्रा इनकम
टैक्स अकाउंट: गिरीश आहूजा ऐंड रवि गुप्ता
मार्केटिंग मैनेजमेंट: फिलिप कॉटलर
इंडियन इकॉनमी: मिश्रा ऐंड पुरी
यूजीसी नेट: ट्रूमैंस पब्लिकेशन
अरिहंत और आर गुप्ता सीरीज
क्या कहते हैं ऐक्सपर्ट्स
रिसर्च स्कॉलर अमित सिंह का कहना है,'कॉमर्स में बुक्स के अलावा इकॉनमिक मैगजीन और न्यूजपेपर का भी पढें। करंट अफेयर्स के टॉपिक के लिए यह काफी मददगार होते हैं।' नैशनल कॉलेज के असिस्टेंट प्रफेसर विशाल सक्सेना की सलाह है,'कॉमर्स से नेट क्लीयर करने का सबसे बेहतर तरीका है 11वीं और 12वीं की कॉमर्स की बुक्स से प्रैक्टिस करें। आधे ऑब्जेक्टिव सवाल वहीं से कवर हो जाएंगे।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।