Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

IBPS PO: एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम और तैयारी के बारे में जानें सबकुछ

$
0
0

आईबीपीएस पीओ एग्जाम का आयोजन हर साल इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल यानी आईबीपीएस द्वारा किया जाता है। परीक्षा के तीन चरण यानी प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू होते हैं। प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम दोनों में इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड और रीजनिंग अबिलिटी सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाओं में कठिनाई का स्तर अलग-अलग होता है। मेन एग्जाम में जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड सेक्शन भी होता है। आइए आज आईबीपीएस पीओ एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम और तैयारी के बारे में काम की बातें जानते हैं...
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न (IBPS PO Exam Pattern for Prelims)
परीक्षा का माध्यम आईबीपीएस पीओ की प्राथमिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होता है।
सेक्शन की संख्या आईबीपीएस पीओ की प्राथमिक परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होते हैं। इंग्लिश लैंग्वेज, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग
परीक्षा की अवधि परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी
सवालों की प्रकृति आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
मार्किंग स्कीम हर सही सवाल के लिए 1 नंबर होंगे और गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स अतिरिक्त कटेंगे।
परीक्षा की भाषा इंग्लिश सेक्शन का पेपर तो इंग्लिश में ही होगा लेकिन बाकी सेक्शन के सवाल इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।


सेक्शन के हिसाब से मार्किंग स्कीम
सेक्शन का नाम कुल सवाल कुल नंबर अवधि
इंग्लिश लैंग्वेज 30 30 20
क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड 35 35 20
रीजनिंग अबिलिटी 35 35 20
कुल 100 100 60

आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम पैटर्न (IBPS PO Exam Pattern for Mains)
परीक्षा का माध्यम आईबीपीएस पीओ परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में होगी।
सेक्शनों की संख्या आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम में चार सेक्शन इंग्लिश, डेटा अनैलिसिस और इंटरप्रीटेशन, रीजनिंग और कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड एवं जनरल अवेयरनेस होता है।
एग्जाम की अवधि परीक्षा की कुल अवधि साढे 3 घंटे होगी। 3 घंटे ऑब्जेक्टिव के लिए और 30 मिनट विश्लेषणात्मक पेपर के लिए।
सवालों की प्रकृति 155 मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन और 2 लिखित प्रश्न होंगे।

आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम सेक्शन वेटेज (Section-wise Weightage of Main Exam)
सेक्शन कुल सवाल मार्क्स अवधि
इंग्लिश लैंग्वेज 35 40 40 मिनट
डेटा इंटरप्रीटेशन और अनैलिसिस 35 60 45 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड 45 60 60 मिनट
जनरल अवेयरनेस 40 40 35 मिनट
इंग्लिश (निबंध और पत्र लेखन) 2 25 30 मिनट
कुल 157 225 3 घंटा 30 मिनट


आईबीपीएस पीओ एग्जाम पैटर्न इंटरव्यू (IBPS PO Exam Pattern for Interview)
मेंस एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू के योग्य होंगे।

इंटरव्यू राउंड 100 मार्क्स का होता है।

आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया में यह आखिरी स्टेज है।

इस राउंड का फाइनल रिजल्ट में 20 फीसदी वेटेज होता है।

इसके माध्यम से किसी कैंडिडेट्स की स्किल्स और व्यक्तित्व को परखा जाता है।

अब आपको बतातें हैं वे टिप्स, जिनके ज़रिए आप Prelims और Mains की तैयारी साथ-साथ कर सकते हैं...

1- इंग्लिश लैंग्वेज: इसका सिलेबस Prelims और Mains दोनों के लिए एक जैसा है, इसलिए अगर आपने प्रिलिम्स की तैयारी कर ली तो फिर मेंस (Mains) के लिए आपको कोई अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। रीज़निंग अबिलिटी सेक्शन भी दोनों पेपरों में एक-जैसा है।

2- क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड: इस सेक्शन की तैयारी के लिए फॉर्म्युले और शॉर्कट्स की अच्छी-खासी तैयारी चाहिए, खासतौर पर प्रॉफिट ऐंड लॉस, ऐवरेज, सिंपल ऐंड कंपाउंड इंट्रेस्ट आदि के लिए। वहीं Mains एग्ज़ाम के लिए डेटा अनैलेसिस ऐंड इंटरप्रिटेशन पर ज़्यादा फोकस करें और इसकी तैयारी के लिए चार्ट और ग्राफ जैसी चीजों की तैयारी चाहिए।

3- जनरल अवेयरनेस ऐंड डिस्क्रिप्टिव सेक्शन: इन दोनों पेपरों के लिए महत्वपूर्ण है कि आप खूब रीडिंग करें। न्यूजपेपर्स से लेकर मैग्जीन, किताबों आदि को पढ़ें। इससे कॉम्प्रिहेन्शन टेस्ट के साथ-साथ व्याकरण संबंधी जानकारी भी मिलेगी।

4- कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड: यह सबसे आसान सेक्शन है इसलिए Prelims एग्ज़ाम के बाद इस सेक्शन की तैयारी के लिए आप एक घंटा भी देंगे तो भी अच्छा स्कोर कर लेंगे।

5- ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स कटेंगे। इसलिए कॉमन टॉपिक्स से शुरुआत करें और बाद में उन सवालों और सेक्शंस पर जाएं, जहां से आपको ज़्यादा मार्क्स मिलने की उम्मीद है।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 50 अहम सवाल
1. अपना परिचय दें या अपने बारे में बताएं
2. आपके पिता का नाम क्या है और क्या काम करते हैं?
3. आपका फैमिली बैकग्राउंड क्या है?
4. आपके शौक और रुचि क्या हैं?
5. इस बार अगर आपको सफलता नहीं मिली तो आप क्या करेंगे?
6. आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड क्या है?
7. अपनी पहले की उपलब्धियों के बारे में बताएं
8. बैंक पीओ की जॉब के बारे में क्या जानते हैं आप?
9. मैं आपको ही क्यों हायर करूं?
10. आप बैंकिंग के बारे में क्या जानते हैं?
11. बैंक क्या होता है?
12. भारत की अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं?
13. भारत का संविधान क्या है?
14. आप बैंकिंग इंडस्ट्री में ही काम क्यों करना चाहते हैं?
15. आप बैंकिंग सेक्टर जॉइन करना क्यों चाहते हैं?
16. एक बैंक अधिकारी बनने के लिए एक व्यक्ति के अंदर क्या योग्यताएं होनी चाहिए? क्या आपके पास ये योग्यताएं हैं?
17. इस संगठन के बारे में आप कितना जानते हैं?
18. इस बैंक के संस्थापक कौन हैं?
19. इस बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
20. आपका आदर्श कौन है या वह कौन व्यक्ति है जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया?
21. आपका प्रफेशनल नॉलेज बैंकिंग करियर में कैसे सहायक होगा?
22. भविष्य में शिक्षा के लिए आपकी कोई योजना है?
23. अपनी कमजोरी और खासियत बताएं
24. साइंस/आर्ट/कॉमर्स के छात्र होने के नाते आपने हायर स्टडी को क्यों नहीं चुना?
25. किस न्यूजपेपर या मैगजीन को आप पढ़ते हैं? उनके संपादक का नाम बताएं
26. मैं आपका चयन क्यों करूं?
27. आप एक अधिकारी बनना क्यों चाहते हैं?
28. आपके पास कोई गर्लफ्रेंड है? अगर नहीं तो क्यों नहीं?
29. जिंदगी के बारे में आपका क्या आइडिया है?
30. शौक का आपके जीवन में क्या महत्व है?
31. भविष्य में अगर आपको अलग-अलग भाषा की स्थिति का सामना करना पड़े तो आप क्या करेंगे?
32. अभी तक आपको कामयाबी क्यों नहीं मिली?
33. क्या इससे पहले कोई एग्जाम आपने क्लियर किया है?
34. अगर फाइनल में जाकर आपका इसमें चयन नहीं होता है तो आप क्या करेंगे?
35. आप अपना फैमिली बिजनस क्यों नहीं जॉइन कर लेते हैं?
36. क्या आप प्रेशर को अच्छी तरह हैंडल कर लेते हैं?
37. लोकेशन को लेकर आपकी कोई प्राथमिकता है क्या?
38. आपका आदर्श व्यक्ति, नेता, पार्टी और क्यों?
39. मुझे अपने बारे में कुछ बताएं
40. क्या आप भारत में कहीं भी काम करने को तैयार हैं?
41. क्या आपको नहीं लगता कि इस पद के लिए आपकी योग्यता बहुत है?
42. हमारे बैंक के बारे में आप क्या जानते हैं?
43. क्या आपने बैंकिंग के अलावा किसी और जॉब के लिए आवेदन किया है?
44. अगले 5 सालों में आप कहां होंगे?
45. मान लें कि आप एक महिला कैंडिडेट हैं। आपको एक ऐसे शहर या ब्रांच में तैनात किया गया है, जो सुरक्षित नहीं है। क्या आप हमारे साथ काम करना जारी रखेंगे?
46. क्या आपने इंटरव्यू के लिए सही से तैयारी की है?
47. इस इंटरव्यू के लिए आपने किन विषयों की तैयारी की है?
48. क्या आपने किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई की है?
49. क्या आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं?
50. क्या आपके परिवार का कोई आदमी बैंकिंग इंडस्ट्री में काम करता है? अगर हां तो वे कौन हैं और मौजूदा समय में किस बैंक में सेवारत हैं?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>