सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं की मैथ्स के लिए नया एग्जाम पैटर्न पेश किया है। इसके मुताबिक, 20 नंबर प्रैक्टिकल या प्रॉजेक्ट वर्क होंगे जबकि रिटन एग्जाम 100 के बजाए 80 नंबर का होगा। नए एग्जाम पैटर्न के हिसाब से पेपर 3 घंटे का होगा। पेपर में 36 सवाल होंगे जो कि चार सेक्शन ए, बी, सी, डी में डिवाइड होंगे।
सेक्शन ए 20 सवालों का होगा और सभी के 1-1 नंबर होंगे। सेक्शन बी 6 सवालों का होगा और सभी के 2 नंबर होंगे। वहीं, सेक्शन सी भी 6 सवालों का होगा और सभी के 4 नंबर होंगे जबकि सेक्शन डी 4 सवालों का होगा और सभी 6 नंबर होंगे।
मैथ्स एग्जाम के लिए जरूरी टिप्स:
मैथ्स की बेसिक जानें
मैथ्स की बेसिक को समझना बेहद जरूरी है। अगर आपका बेसिक सही है तो आप किसी भी तरह के सवाल को हल कर लेंगे। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखें।
सिलेबस पूरा करें
कम से कम एग्जाम से दो महीने पहले पूरे सिलेबस को कम्प्लीट करने पर फोकस करें ताकि आपको रिवीजन और मॉक टेस्ट का पर्याप्त समय मिले। सिलेबस पूरा सबसे अहम फैक्टर है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ऐसे सवाल एग्जाम में आ जाते हैं, जिनकी आप उम्मीद नहीं करते हैं।
हर दिन कम से कम आधे घंटे मैथ्स पर दें
हर दिन कम से कम आधे घंटे मैथ्स प्रैक्टिस करें। हर सब्जेक्ट को पूरा समय देने की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आप हर सब्जेक्ट पर आधे घंटे देते हैं तो आप आराम से हर विषय के पूरे सिलेबस को कम्प्लीट कर सकेंगे।
जिन टॉपिक्स में हों कमजोर, उसमें करें ज्यादा प्रयास
उन टॉपिक्स या कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करना बेहद जरूरी है जिसमें आप खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। उन टॉपिक्स को पढ़ें जो आपके हिसाब से कम इंट्रेस्टिंग हैं और फिर उसे फॉलो करें जिसमें आपकी रुचि है।
मॉक टेस्ट सॉल्व करें
एग्जाम से पहले मैथ्स के ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर्स को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको बोर्ड एग्जाम के दौरान टाइम को मैनेज करने में मुश्किल नहीं होगी।
सवालों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
एग्जाम के वक्त सवाल को समझना बहुत जरूरी है। कई बार सवालों के जवाब सवालों में ही छिपे होते हैं। यही नहीं, कोशिश करें कि आसान सवालों को पहले ही हल कर लें। इससे आपका मोराल बूस्ट होगा और आपको कठिन सवालों के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा।
सेक्शन ए 20 सवालों का होगा और सभी के 1-1 नंबर होंगे। सेक्शन बी 6 सवालों का होगा और सभी के 2 नंबर होंगे। वहीं, सेक्शन सी भी 6 सवालों का होगा और सभी के 4 नंबर होंगे जबकि सेक्शन डी 4 सवालों का होगा और सभी 6 नंबर होंगे।
मैथ्स एग्जाम के लिए जरूरी टिप्स:
मैथ्स की बेसिक जानें
मैथ्स की बेसिक को समझना बेहद जरूरी है। अगर आपका बेसिक सही है तो आप किसी भी तरह के सवाल को हल कर लेंगे। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखें।
सिलेबस पूरा करें
कम से कम एग्जाम से दो महीने पहले पूरे सिलेबस को कम्प्लीट करने पर फोकस करें ताकि आपको रिवीजन और मॉक टेस्ट का पर्याप्त समय मिले। सिलेबस पूरा सबसे अहम फैक्टर है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ऐसे सवाल एग्जाम में आ जाते हैं, जिनकी आप उम्मीद नहीं करते हैं।
हर दिन कम से कम आधे घंटे मैथ्स पर दें
हर दिन कम से कम आधे घंटे मैथ्स प्रैक्टिस करें। हर सब्जेक्ट को पूरा समय देने की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आप हर सब्जेक्ट पर आधे घंटे देते हैं तो आप आराम से हर विषय के पूरे सिलेबस को कम्प्लीट कर सकेंगे।
जिन टॉपिक्स में हों कमजोर, उसमें करें ज्यादा प्रयास
उन टॉपिक्स या कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करना बेहद जरूरी है जिसमें आप खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। उन टॉपिक्स को पढ़ें जो आपके हिसाब से कम इंट्रेस्टिंग हैं और फिर उसे फॉलो करें जिसमें आपकी रुचि है।
मॉक टेस्ट सॉल्व करें
एग्जाम से पहले मैथ्स के ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर्स को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको बोर्ड एग्जाम के दौरान टाइम को मैनेज करने में मुश्किल नहीं होगी।
सवालों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
एग्जाम के वक्त सवाल को समझना बहुत जरूरी है। कई बार सवालों के जवाब सवालों में ही छिपे होते हैं। यही नहीं, कोशिश करें कि आसान सवालों को पहले ही हल कर लें। इससे आपका मोराल बूस्ट होगा और आपको कठिन सवालों के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।