अगर आप कॉमन ऐडमिशन टेस्ट देने वाले हैं तो आपके लिए मुश्किल से 20 दिन रह गए हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम कोझिकोड करेगा और परीक्षा 24 नवंबर को होगी। आइए आज आपको बताते हैं कि अंतिम 30 दिनों में आपको जबर्दस्त स्कोर करने के लिए क्या करना चाहिए।
सभी सेक्शन को बराबर अहमियत दें
सभी सेक्शन को बराबर महत्व देना चाहिए। हर दिन सेक्शन को पढ़ने की बजाए सभी सेक्शनों के सवालों को हल करना शुरू कर दें। बेहतर होगा कि आप कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का मॉक टेस्ट ट्राई करें, सैंपल पेपर्स और पहले के पेपरों को हल करें।
स्पीड बढ़ाएं
टेस्ट प्रैक्टिस की स्पीड को धीर-धीरे बढ़ाएं। आखिरी के 30 दिनों में जितना हो सके मॉक टेस्ट ट्राई करें। शुरू में कम टेस्ट को ट्राई करें और धीरे-धीरे बढ़ते रहें।
सही आंसर पर फोकस
सही जवाब के लिए 3 नंबर मिलेंगे लेकिन गलत जवाब होने पर 1 नंबर अतिरिक्त कट जाएगा। इसलिए तुक्का लगाने की कोशिश न करे। सही आंसर पर ही फोकस करें।
पढ़ने की आदत डालें
वर्बल अबिलिटी के लिए रीडिंग अहम है। कैट का डिजाइन ऐसे किया जाता है ताकि कैंडिडेट की पढ़ने की योग्यता का आकलन किया जा सके। आमतौर पर वर्बल अबिलिटी में 34 सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से 24 सवाल पूरी तरह रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के होते हैं। रीडिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए इकनॉमिक टाइम्स और अन्य बेहतर पेपर को पढ़ें एवं अच्छे लेखकों की किताबों को अपनी रीडिंग लिस्ट में शामिल करें।
ट्रिक
न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के लिए टिप्स और ट्रिक्स पर फोकस करें। उसकी मदद से आप सवालों को तेजी से हल कर सकते हैं। चूंकि न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लगता है, ऐसे में इस तरह के सवालों के लिए शॉटकट ट्रिक्स काफी काम आती हैं।
लगातार नहीं पढ़ें, आराम भी करें
तैयारी के बीच आराम भी बहुत जरूरी है। अगर आप लगातार पढ़ते रहेंगे तो ऊर्जा खत्म हो जाएगी और फिर कुछ समझ नहीं आएगा। ऐसे में बीच-बीच में ब्रेक लेने से इंसान रिफ्रेश हो जाता है और नई एनर्जी महसूस करता है।
सभी सेक्शन को बराबर अहमियत दें
सभी सेक्शन को बराबर महत्व देना चाहिए। हर दिन सेक्शन को पढ़ने की बजाए सभी सेक्शनों के सवालों को हल करना शुरू कर दें। बेहतर होगा कि आप कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का मॉक टेस्ट ट्राई करें, सैंपल पेपर्स और पहले के पेपरों को हल करें।
स्पीड बढ़ाएं
टेस्ट प्रैक्टिस की स्पीड को धीर-धीरे बढ़ाएं। आखिरी के 30 दिनों में जितना हो सके मॉक टेस्ट ट्राई करें। शुरू में कम टेस्ट को ट्राई करें और धीरे-धीरे बढ़ते रहें।
सही आंसर पर फोकस
सही जवाब के लिए 3 नंबर मिलेंगे लेकिन गलत जवाब होने पर 1 नंबर अतिरिक्त कट जाएगा। इसलिए तुक्का लगाने की कोशिश न करे। सही आंसर पर ही फोकस करें।
पढ़ने की आदत डालें
वर्बल अबिलिटी के लिए रीडिंग अहम है। कैट का डिजाइन ऐसे किया जाता है ताकि कैंडिडेट की पढ़ने की योग्यता का आकलन किया जा सके। आमतौर पर वर्बल अबिलिटी में 34 सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से 24 सवाल पूरी तरह रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के होते हैं। रीडिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए इकनॉमिक टाइम्स और अन्य बेहतर पेपर को पढ़ें एवं अच्छे लेखकों की किताबों को अपनी रीडिंग लिस्ट में शामिल करें।
ट्रिक
न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के लिए टिप्स और ट्रिक्स पर फोकस करें। उसकी मदद से आप सवालों को तेजी से हल कर सकते हैं। चूंकि न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लगता है, ऐसे में इस तरह के सवालों के लिए शॉटकट ट्रिक्स काफी काम आती हैं।
लगातार नहीं पढ़ें, आराम भी करें
तैयारी के बीच आराम भी बहुत जरूरी है। अगर आप लगातार पढ़ते रहेंगे तो ऊर्जा खत्म हो जाएगी और फिर कुछ समझ नहीं आएगा। ऐसे में बीच-बीच में ब्रेक लेने से इंसान रिफ्रेश हो जाता है और नई एनर्जी महसूस करता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।