Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career in Nuclear Physics: न्यूक्लियर फिजिक्स में सुनहरा करियर, लाखों में सैलरी

$
0
0

दुनिया ने साइंस और टेक्नॉलजी के मैदान में काफी तरक्की की है। आज के समय में कुछ हद तक कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज भी संभव है। ये सब तकनीक की वजह से संभव हो पाया है। भारत भी अन्य देशों की तरह ऊर्जा, रक्षा और चिकित्सीय तकनीक में आत्मनिर्भर होना चाहता है। इसके लिए बड़ी संख्या में ऐसे वैज्ञानिकों की जरूरत है जो तकनीक को हैंडल कर सके और विवेकपूर्ण तरीके से न्यूक्लियर कचरों का प्रबंधन सुनिश्चित कर सके। इसी तरह से बढ़ती हुई आबादी के साथ ऊर्जा की मांग भी बढ़ी है। लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को देखते हुए ऊर्जा के वैकल्पिक हल को तलाशना जरूरी हो गया है। ऐसे में न्यूक्लियर फील्ड ऊर्जा की मांग को पूरा करने में सहायक साबित होगी। इन वजहों से न्यूक्लियर फिजिसिस्ट या न्यूक्लियर फिजिक्स के एक्सपर्ट की मांग बढ़ी है और न्यूक्लियर फिजिक्स करियर के एक आकर्षक विकल्प के तौर पर उभरा है।

न्यूक्लियर फिजिक्स है क्या?
न्यूक्लियर फिजिक्स क्या है, इससे पहले यह समझ लें कि कोई पदार्थ या चीज का सबसे छोटा कण परमाणु कहलाता है। परमाणु भी कई छोटे-छोटे कण से मिलकर बना होता है जिनको इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन और प्रोटॉन कहा जाता है। न्यूक्लियर फिजिक्स में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के बारे में पढ़ा जाता है। इसमें यह भी बताया जाता है कि प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के आपस में क्या संबंध हैं और क्या क्रियाएं करते हैं। इसका इस्तेमाल दवा, बिजली उत्पादन, अंतरिक्ष तकनीक, खाद्य सामग्री से विकिरण दूर करने, यंत्र बनाने और अन्य फील्ड में किया जा सकता है।

कोर्स
12वीं लेवल पर भी न्यूक्लियर फिजिक्स पढ़ा जा सकता है। इसके लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री को अनिवार्य विषय के तौर पर रखना होगा। कई कॉलेज, यूनिवर्सिटी और संस्थान न्यूक्लियर फिजिक्स में बीएससी, एमएससी, पीएचडी प्रोग्राम करा रहे हैं। आमतौर पर इस स्ट्रीम में दाखिले के लिए कटऑफ मार्क्स काफी ज्यादा चाहिए होता है।

कहां से करें कोर्स?
* इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कानपुर
कोर्स: न्यूक्लियर इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी में डॉक्टोरल ग्रेड की पढ़ाई
* इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
कोर्स: पार्टिकल कॉलिजन और हाई एनर्जी कॉलिजन में रिसर्च प्रोग्राम
* साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स
कोर्स: अटॉमिक और न्यूक्लियर फिजिक्स में रिसर्च
*डिपार्टमेंट ऑफ मकैनिकल इंजिनियरिंग, एसआरएम यूनिवर्सिटी कांचीपुरम, तमिलनाडु
कोर्स: न्यूक्लियर इंजिनियरिंग
*डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, संबलपुर यूनिवर्सिटी
कोर्स: न्यूक्लियर फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी
*सेंटर फॉर न्यूक्लियर मेडिसिन, पंजाब यूनिवर्सिटी
कोर्स: मास्टर ऑफ साइंस (न्यूक्लियर मेडिसिन)

कोर्स का औसत खर्च
न्यूक्लियर फिजिक्स में बीटेक कोर्स का खर्च आमतौर पर 5 से 6 लाख रुपये होता है। वैसे दूसरे टेक प्रोग्राम सस्ते हैं जिसके लिए 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक खर्च करना होगा। लेकिन उसके लिए GATE एग्जाम में बैठना होगा और कुछ कॉलेजों का ऐडमिशन टेस्ट भी देना पड़ सकता है।

सैलरी पैकेज
एक न्यूक्लियर वैज्ञानिक को भारत में भी अच्छी सैलरी मिल सकती है। आमतौर पर 25 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये सलाना का पैकेज मिलता है। किसी संस्थान में लेक्चरर और प्रफेसर के तौर पर भी जॉब की जा सकती है लेकिन वहां प्रफेशनल के मुकाबले कम सैलरी मिल सकती है।

संस्थान जहां मिल सकती है जॉब
* रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ)
* भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
* भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी)
* साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स
* अटॉमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड (एईआरबी)
* डिपार्टमेंट ऑफ अटॉमिक एनर्जी (डीएई)
* अटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टोरेट फॉर एक्सप्लोरेशन ऐंड रिसर्च (एएमडी)
* न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)
* न्यूक्लियर फ्युएल कम्पलेक्स (एनएफसी)
* वैरिएबल एनर्जी साइक्लॉटरॉन सेंटर (वीईसीसी)
* यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल)
* इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिक्स

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles