Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

20 सवाल: बैंक PO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं, कर लें तैयारी

$
0
0

बैंक पीओ की जॉब एक आकर्षक जॉब है। हर साल लाखों की तादाद में कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करते हैं। इस वजह से परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी होती है। इस प्रतिस्पर्धा में वही कामयाब होते हैं जो एक मजबूत रणनीति के तहत तैयारी करते हैं। पीओ और मेंस निकलने के बाद इंटरव्यू का राउंड में काफी अहम होता है। यह पर्सनैलिटी टेस्ट होता है जिसका उद्देश्य एक कैंडिडेट की ओवरऑल पर्सनैलिटी को परखना होता है। वहां कुछ सवाल ऐसे किए जाते हैं जिससे कैंडिडेट्स की हाजिरजवाबी की सलाहियत को परखा जा सके। यहां आप कुछ ऐसे सवाल पढ़ सकेंगे जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।

1. आप बैंकिंग सेक्टर जॉइन करना क्यों चाहते हैं?

2. एक बैंक अधिकारी बनने के लिए एक व्यक्ति के अंदर क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए? क्या आपके पास ये योग्यताएं हैं?

3. इस संगठन के बारे में आप कितना जानते हैं?

4. इस बैंक के संस्थापक कौन हैं?

5. इस बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

6. आपका आदर्श कौन है या वह कौन व्यक्ति है जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया?

7. आपका प्रफेशनल नॉलेज बैंकिंग करियर में कैसे सहायक होगा?

8. भविष्य में शिक्षा के लिए आपकी कोई योजना है?

9. अपनी कमजोरी और खासियत बताएं

10. साइंस/आर्ट/कॉमर्स के छात्र होने के नाते आपने हायर स्टडी को क्यों नहीं चुना?

11. किस न्यूजपेपर या मैगजीन को आप पढ़ते हैं? उनके संपादक का नाम बताएं

12. मैं आपका चयन क्यों करूं?

13. आप एक अधिकारी बनना क्यों चाहते हैं?

14. आपके पास कोई गर्लफ्रेंड है? अगर नहीं तो क्यों नहीं?

15. जिंदगी के बारे में आपका क्या आइडिया है?

16. शौक का आपके जीवन में क्या महत्व है?

17. भविष्य में अगर आपको अलग-अलग भाषा की स्थिति का सामना करना पड़े तो आप क्या करेंगे?

18. अभी तक आपको कामयाबी क्यों नहीं मिली?

19. क्या इससे पहले कोई एग्जाम आपने क्लियर किया है?

20. अगर फाइनल में जाकर आपका इसमें चयन नहीं होता है तो आप क्या करेंगे?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>