Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

NEET, JEE Main: इस सरकारी ऐप पर रोज दें फ्री मॉक टेस्ट, जानें कैसे

$
0
0

NTA mobile app for JEE Main, NEET preparation : नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने बड़ी राहत है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की सलाह पर एनटीए (NTA) ने एक मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया है।

ये मोबाइल ऐप आपकी जेईई मेन और नीट की तैयारी को और भी मजबूत करने में मदद करेगा। इसके जरिए आप दोनों परीक्षाओं के लिए रोज एक मॉक टेस्ट दे सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री।

क्यों जरूरी है ये ऐप
ये ऐप आपकी परीक्षा की तैयारी बिल्कुल उसी तरह कराएगा जैसे आप असल परीक्षा दे रहे हों। उन्हीं नियमों का पालन आपको इसके मॉक टेस्ट में करना होगा। इसके जरिए मॉक टेस्ट देते हुए आप अपने फोन या कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन भी ऑन नहीं रख सकते।

टेस्ट पूरा करने पर तुरंत आपको आपका अंक भी बता दिया जाएगा। इससे आप रोज अपना टेस्ट स्कोर चेक कर उस अनुसार तैयारी बेहतर कर सकेंगे।

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल
फिलहाल ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे ios प्लेटफॉर्म के लिए भी लाया जाएगा। इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है, इस बारे में आपको यहां बताया जा रहा है-

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर नेशनल टेस्ट अभ्यास (National Test Abhyas) सर्च करें।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लोगो के साथ ये ऐप दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
  • अब ऐप ओपन करें। अपना नाम, स्ट्रीम, मोबाइल नंबर / ईमेल-आईडी डालकर साइन इन करें।
  • आपको रोज की तारीख से नीट और जेईई मेन दोनों के मॉक टेस्ट दिखेंगे। फिलहाल 19 मई के लिए मॉक टेस्ट अपलोड किए जा चुके हैं।
  • आप मॉक टेस्ट के बगल में दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। डाउनलोड होने के बाद वहीं से (App) उसे ओपन करें।
  • पहले आपको टेस्ट को लेकर जरूरी निर्देश बताए जाएंगे। इन्हें ध्यान से पढ़ें। क्योंकि यही निर्देश असल परीक्षा के दौरान भी फॉलो करने होंगे।
  • अब नेट कनेक्शन बंद करने का विकल्प आएगा। कनेक्शन बंद करें और टेस्ट शुरू करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>