Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

इंग्लिश से घबराते हैं? ये 5 किताबें करेंगी मदद

$
0
0

दुनिया में काफी बदलाव आ गया है और इसके साथ ही इंसान का एक-दूसरे से संवाद का तरीका भी बदल गया है। आज के माहौल में इंग्लिश की अहमियत काफी बढ़ गई है। अगर आप वर्किंग भी हैं तो लॉकडाउन के बीच ऑफिस जाने-आने में लगने वाला समय बच रहा है। उस समय में आप अपनी अंग्रेजी बेहतर कर सकते हैं। आपकी अंग्रेजी बेहतर करने में आगे बताई गई पांच किताबें काफी सहायक साबित हो सकती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी ये किताबें काफी सहायक साबित होंगी।

द एलीवेट सीरिज (The Elevate Series by Shefali Ray, Samathmika Balaji and Simran Luthra)
यह सीरीज तीन किताबों पर आधारित है। इसमें तीन स्तर-प्रारंभिक, पूर्व मध्यम और मध्यम स्तर को कवर किया गया है। सीईएफआर के नाम से चर्चित इंटरनैशनल लैंग्वेज फ्रेमवर्क के अनुसार तैयार ये किताबें सीखने वालों का सर्वांगीण विकास करती हैं। इंग्लिश सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने, सभी कौशल पर महारत हासिल होती है। साथ ही ग्रैमर भी सही होता है और शब्दावली भी बढ़ती है। इस सीरीज में कई एक्सर्साइज और ऐक्टिविटीज हैं जिससे आसानी से इंग्लिश सीख जाते हैं।

स्पोकन इंग्लिश फॉर माई वर्ल्ड (Spoken English for My World by Sabina Pillai)
कुछ लोगों की इंग्लिश पढ़ने और लिखने पर काफी अच्छी पकड़ होती है, उसके बाद बोलने में दिक्कत आती है। इस किताब से बोलने पर महारत हासिल होती है। यह किताब ऑडियो और विडियो के साथी आता है। रोजाना की जिंदगी में जो लोग इंग्लिश बोलना चाहते हैं, उनके लिए यह किताब बहुत अच्छा रिसोर्स है।

कॉमन एरर्स इन एवरीडे इंग्लिश (Common Errors in Everyday English by Saumya Sharma)
इस किताब में न सिर्फ आमतौर पर होने वाली गलतियों को कवर किया गया है बल्कि कुछ ऐसे शब्दों को भी शामिल किया गया है जिसका हम गलत उच्चारण करते हैं। इसमें अकसर होने वाली ग्रैमर की गलतियों को भी शामिल किया गया है। यह किताब एक बेहतरीन गाइड, फैक्ट चेकिंग रिसोर्स और आसानी से इस्तेमाल योग्य रेफरेंस टूल का काम करेगी।

बी ग्रैमर रेडी (Be Grammar Ready by John Eastwood)
इसमें भारतीय पाठकों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है और उस हिसाब से ग्रैमर के अपडेटेट नियम दिए गए हैं। ग्रैमर के इस्तेमाल को भी अच्छी तरह से समझाया गया है। प्रैक्टिस के लिए कई अभ्यास दिए गए हैं। ग्रैमर के 170 से ज्यादा टॉपिक को सूचनापरक चैप्टरों में समझाया गया है।

आईईएलटीएस जनरल ट्रेनिंग (The Definitive Guide to IELTS General Training: Preparation and Practice by Audrone Raskauskiene, Irena Ragaisiene, Ramute, Zemaitiene and Santanu Sinha Chaudhuri)
यह किताब खासतौर पर IELTS (इंटरनैशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें रीडिंग, राइटिंग, लिसनिंग और स्पीकिंग चारों सेक्शनों पर टेस्ट हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>