Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

SSC Stenographer Jobs: स्टेनोग्राफर एग्जाम से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स

$
0
0

Stenographer Exam Tips :SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रेड सी और डी में भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है। एसएससी स्टेनोग्राफर 2021 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा- लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा। इसके लिए उम्मीदवारों को न केवल थ्योरिकल पार्ट बल्कि स्किल टेस्ट की भी पूरी तैयारी करनी जरूरी है। SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा में दिए गए प्रश्नों को हल करने के लिए तकनीकों और ट्रिक्स को तैयार करना और रणनीति बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को कम समय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने पर ध्यान देना चाहिए। यहां SSC स्टेनोग्राफर 2021 लिखित परीक्षा की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सरल ट्रिक्स और टिप्स दिए गए हैं:

SSC स्टेनोग्राफर 2021 की लिखित परीक्षा में तीन भाग होते हैं:

  • भाग I- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • भाग II- जनरल अवेयरनेस
  • भाग III- इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एक ऐसा सेक्शन है जिसमें कैंडिडेट अपनी बुद्धि, तर्कक्षमता का पूरा उपयोग कर सकता है। लिखित परीक्षा में यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। इस सेक्शन में अच्छे अंक पाने के लिए मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर हल करें। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग पेपर लिखते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

1 धारणाओं से बचें। हर कॉन्सेप्ट को समझना जरूरी है।
2 नकारात्मक उपसर्ग वाले शब्दों से बचना चाहिए क्योंकि ये आमतौर पर उम्मीदवार को भ्रमित करने के लिए लगाए जाते हैं।
3 प्रश्नों को हल करने के तरीके को समझने के लिए यथासंभव उदाहरणों का अभ्यास करें।
4 अल्फाबेट, न्यूमिरिकल के दिशा-निर्देश स्पष्ट होने चाहिए।
5 यदि आपने अच्छी तरह से प्रैक्टिस नहीं की हे तो रीजनिंग ज्यादा समय ले सकता है और दिमाग भी ज्यादा लगाना पड़ सकात है इसलिए पूरी प्रैक्टिस करें।
इसे भी पढ़ें: Bank Jobs 2021: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, BOB ने इन पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स

इस सेक्शन के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स, जिनसे ज्यादातर प्रशन पूछे जाते हैं:

  • मैथेमेटिकल एंड कोड बेस्ड पज्जल
  • एनालॉजी
  • ब्लड रिलेशन्स
  • वेन डायग्राम
  • सर्कुलर सिटिंग अरेंजमेंट्स
  • असर्शन एंड रीजनिंग
  • अल्फाबेट सीरिज
  • हिडेन इमेज
  • पेपर कटिंग एंड फोल्डिंग
  • क्यूब एंड डाइसेज
  • वर्ड फॉर्मूला
  • कोर्स ऑफ एक्शन
जनरल अवेयरनेस
जनरल अवेयरनेस के तहत एग्जामिनी के द्वारा कैंडिडेट की पर्यावरण और दुनिया जिसमें वह रह रहा है उसके बारे में उसकी जानकारी को परखा जाता है। आम तौर पर इस सेक्शन को अटैम्ट करना और अच्छा स्कोर करना आसान होता है। लेकिन यदि उम्मीदवार सामान्य परिवेश/घटनाओं से अंजान है, तो इस खंड में अच्छे अंक प्राप्त करना मुश्किल है। इसमें बेहतर करने के लिए जरूरी टिप्स-

  • उम्मीदवारों को नवीनतम घटनाओं की जानकारी होनी जरूरी है। ऐसी घटनाओं से लगातार अपडेट रहें।
  • पिछले छह महीनों के करेंट अफेयर्स देश और दुनिया की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी रखें। रोजाना अखबार पढ़ने से इसमें अतिरिक्त फायदा मिलेगा।
  • महत्वपूर्ण घटनाओं के नोट्स बनाएं, ताकि आप उन्हें हर दिन रिवाइज कर सकें।
इसे भी पढ़ें: DSSSB Exam 2021: दिल्ली में टीचर समेत हजारों पदों पर भर्ती, परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी

  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय संविधान
  • भारत और विश्व
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारतीय भूगोल- भारत में मिट्टी, भारतीय फसलें, भारत में खेती और सिंचाई, भारतीय नदियां आदि।
  • दिन और कार्यक्रम
  • कला और संस्कृति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सरकारी नीतियां और योजनाएं
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम और मामले
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास- भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, मुगल साम्राज्य आदि
  • देश, राजधानियां और मुद्राएं

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
यदि उम्मीदवार स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं, तो उन्हें अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि उन्हें वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री द्वारा बोली जाने वाली हर बात को नोट करना होगा। यही कारण है कि SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा में अन्य वर्गों की तुलना में अंग्रेजी और कॉम्प्रिहेंशन का वेटेज सबसे अधिक है। पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, इस खंड के प्रश्नों का लेवल मॉडरेट टू टफ होता है। इस खंड को मजबूत करने के लिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। इस खंड के प्रश्न इंग्लिश ग्रामर और कॉम्प्रिहेंशन एंड वोकैबलरी को कवर करेंगे। इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन की तैयारी के टिप्स

  • इंग्लिश ग्रामर के बेसिक रुल्स की प्रैक्टिस करें- एक्टिव एंड पैसिव वॉइस, नरेशन, पार्ट्स ऑफ स्पीच (वर्ब, एडवर्ब, नाउन, प्रोनाउन, कंजक्शन, प्रीपोजिशन आदि), आर्टिकल्स, सिंगुलर एंड प्लुरल नाउन व अन्य।
  • रोजाना अंग्रेजी किताबें और अखबार पढ़ने की आदत डालने की कोशिश करें। यदि आपको कोई नया शब्द मिलता है, तो अपने वोकैबलरी स्टॉक को बेहतर बनाने के लिए उसे नोट कर लें।

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के कुछ महत्वपूर्ण खंड
-क्लोज टेस्ट, स्पेलिंग्स, सिनोनिम्स एंड एंटोनिम्स, पैराजंबल्स, कॉम्प्रिहेंशन रीडिंग, फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेंस करेक्शन, स्पॉटिंग एरर्स, पैरा रिप्लेशमेंट आदि।


SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है - लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा। लिखित परीक्षा में 200 अंकों के तीन खंड होते हैं।

  • भाग I जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (50 अंक)
  • भाग II जनरल अवेयरनेस (50 अंक)
  • भाग III इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन (100 अंक)
-सामान्य उम्मीदवारों के लिए, लिखित परीक्षा के लिए समय अवधि 120 मिनट है, जबकि नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त 40 मिनट दिए जाते हैं।
-परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होते हैं।
- हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>