Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Job Tips: बेहतर करियर चाहते हैं तो कर सकते हैं ये Internship

$
0
0

Benefits Of Internship: अब जब आप शायद घर पर पढ़ने के आदि हो गए हैं, तो क्यों न आप वर्चुअल इंटर्नशिप का प्रयास करें? लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से, अधिकतर छात्रों के लिए इन-पर्सन इंटर्नशिप अब एक व्यवहार्य विकल्प नहीं है। इसलिए, कोरोनवायरस वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से वर्चुअल इंटर्नशिप एक बेहतरीन विकल्प के रूप में पसंद किया जा रहा है। लेकिन वर्चुअल इंटर्नशिप क्या है? कौन सी कंपनियां इन्हें ऑफर कर रही हैं? क्या उन्हें नियोक्ता इन-पर्सन इंटर्नशिप की तरह अच्छा मानते है? तो चलिए बताते हैं-

वर्चुअल इंटर्नशिप क्या है?
वर्चुअल इंटर्नशिप एक वर्क एक्सपीरिएंस प्लेसमेंट है, जिसे स्टूडेंट्स घर से कर सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान, स्टूडेंट स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, ईमेल, वेबिनार और स्लैक के साथ कई संसाधनों से अपने नियोक्ता के साथ काम करते हैं।
वर्चुअल इंटर्नशिप (कभी-कभी रिमोट इंटर्नशिप कहा जाता है) आपके रेज़्यूम पर बहुत अच्छी लगेगी और आपको कुछ मूल्यवान वर्क एक्सपीरिएंस देगी। वर्चुअल इंटर्नशिप आप ग्रेजुएशन के लिए आवेदन और एडमिशन करते समय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Options In Sociology: सोशियोलॉजी में बनाना है करियर? भारत में ये हैं टॉप 9 ऑप्शन

इंटर्नशिप कितने समय तक चलती है?
अगर आपको अपनी फील्ड में इंटर्नशिप करनी है, तो इसे 3 से 6 महीने तक कर सकते हैं। अधिकतर सभी ऑर्गनाइजेशन इंटर्नशिप ऑफर करती हैं, जहां आप अपनी थियोरी को रियल लाइफ में एक्सपीरिएंस कर सकते हैं। कई बार आपके काम की वजह से इंटर्नशिप आगे बढ़ा दी जाती है और आपको ज्यादा एक्सपीरिएंस मिलता है। पार्ट टाइम इंटर्नशिप घर से की जा सकती है और आप नए चीजें सीखते हैं।

रिमोट इंटर्नशिप के फायदे
इंटर्नशिप का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आप इसे कभी-भी कर सकते हैं और अपने टाइम के मुताबिक काम कर सकते हैं। आप पूरी दुनिया में कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

  • पैसा और समय बचते हैं: वर्जुअल इंटर्नशिप के समय, आपको ट्रेवल नहीं करना पड़ता है। आप दुनिया में कहीं से भी काम कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि आप किराए और ट्रेवल खर्च के पैसे बचाते हैं।
  • रिज्यूम अच्छा होता है: घर से काम करने से आपके टाइम मैनेजमेंट और आत्म-अनुशासन में सुधार होगा, जबकि आपको वर्क एक्सपीरिएंस मिलेगा।
  • काम के बारे में समझ बढ़ती है: यदि आप एक अंतरराष्ट्रीय फर्म के लिए काम कर रहे हैं, तो आप दुनिया भर के लोगों के साथ नेटवर्क बना सकते हैं।
  • आपका कनेक्शन बढ़ता है: जब आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपके कॉन्टेक्ट बढ़ते हैं। आगे चलकर फील्ड में आपका काम आसान बनता है।
इसे भी पढ़ें: Online Courses: जानिए ऑनलाइन कोर्स के फायदे और नुकसान

वर्चुअल इंटर्नशिप को माना जाता है एक्सपीरिएंस
जब आप जॉब के लिए इंटरव्यू या अप्लाई करते हैं, तो इंटर्नशिप को एक्सपीरिएंस माना जाता है। जितना आप ऑफलाइन इंटर्नशिप करके एक्सपीरिएंस लेते हैं, उतना ही वर्चुअल इंटर्नशिप को भी एक्सपीरिएंस माना जाता है। जब आपकी हायरिंग होती है, तो जो भी आपने इंटर्नशिप में सीखा है, वह काम आता है। आपको जॉब करते समय ज्यादा परेशानी नहीं होती है क्योंकि आपने कई चीजें सीखी होती हैं।

इतना ही नहीं, इटर्नशिप करने के साथ-साथ आपको स्टाइपेंड यानि पेमेंट भी मिलती है। आपको आपके काम के मुताबिक कंपनी से स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>