Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career Tips: सिनेमेटोग्राफी में करियर कैसे बनाएं, कहां से करें पढ़ाई, कितनी होगी सैलरी

$
0
0

Career In Cinematography: क्या आपके दिमाग में किसी स्टोरी को सुनते ही उसका विज़ुअलाइजेशन शुरू हो जाता है? क्या आपके चीजों को देखने का नज़रियां बाकी सब से आपको अलग करता है? क्या आपको कैमरे का केवल शौक नहीं बल्कि उसके हर छोटे बड़े फंक्शन की समझ भी है? अगर हां, तो सिनेमेटोग्राफी करियर के सुनहरे अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं।

किसी भी फिल्म की सफलता उस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है। सिनेमेटोग्राफी में स्क्रीन पर के सभी विज़ुअल इफेक्ट, कैमरा मूवमेंट, लाइटिंग, कैमरा एंगल, लेंस, फिल्टर, फोकस, रंग, फिल्ड इंटेंसिटी, एक्सपोजर आदि के साथ हि शूटिंग टेक्निक और मैथ्ड शामिल होते हैं।
बतौर सिनेमेटोग्राफर आपको स्पेशल विज़ुअल इफेक्ट, फोटोग्राफिक पिक्चर पर काम करने वाले टीम को हेड करने के साथ ही साथ क्रिएटिव क्रु मेंबर, डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम के साथ तालमेल बनाए रखना होता है।

सिनेमेटोग्राफी मे करियर के लिए पहला कदम क्या हो
इस क्षेत्र मे स्पेशलाइजेशन के लिए ग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स कॉलेजों मे करवाए जाते हैं। इसमे नामांकन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम मे ग्रेजुएड डिग्री होना जरुरी है। हालांकि कुछ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्युतम योग्यता 10+2 है। शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास कलात्मक और दुरदर्शी नज़रिए का होना बेहद जरुरी है।
इन पाठ्यक्रमों में नामांकन की फीस स्पेशलाइजेशन के क्षेत्र और इंस्टीट्यूट पर निर्भर करती है। हालांकि, 35,000 रुपये से 1,25,000 रुपये इस कोर्स की न्यूनतम औसत फीस हैं।
इसे भी पढ़ें: NEET Preparation: कर रहे हैं नीट एग्जाम की तैयारी? याद रखें ये टिप्स

कहां पढ़े सिनेमेटोग्राफी?
  1. भारत के वो बेहतरीन 9 कॉलेज जो अपने स्टुडेंट्स को सिनेमेटोग्राफी की टॉप क्लास पढ़ाई करवाते हैं-
  2. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन (एफटीआईआई), पुणे
  3. व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI), मुंबई
  4. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI), कोलकाता
  5. एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी), नोएडा
  6. बीजू पटनायक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, ओडिशा
  7. गर्वमेंट फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
  8. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), अहमदाबाद
  9. एल वी प्रसाद फिल्म इंस्टीट्यूट, चेन्नई और त्रिवेंद्रम
  10. के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स (KRNNIVSA)
इसे भी पढ़ें: Career Tips: नए जमाने के करियर के लिए जरूरी हैं नये स्किल्स सीखना, जानें क्यों?

सिनेमेटोग्राफी में करियर कैसे बनाएं?
समय के साथ जैसे जैसे फिल्म मेकिंग के नए आसपेक्टस खुल रहे हैं, वैसे वैसे सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में मांग भी बढ़ती जा रही है। अब सिनेमेटोग्राफर फिल्म के अलावा वेब सीरीज़, श़ॉर्ट फिल्म, टीवी शो, फिल्म क्रिएशन यूनिट, स्टूडियो और वीडियों बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन जॉब प्रोफइल पर काम कर सकते है-
  • डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP)
  • वीडियो एडिटर
  • सिनेमेटोग्राफर
  • कैमरामेन
  • वीडियोग्राफर
  • कैमरा प्रोडक्शन असिस्टेंट
  • कैमरा ऑपरेटर
  • मोशन कंट्रोल ऑपरेटर
  • कैमरा असिस्टेंट
  • फ्रीलांसर

सिनेमेटोग्राफी की फील्ड में औसतन कमाई कितनी है?
इस क्षेत्र मे आपकी कमाई औसतन क्या होगी यह आपके जॉब प्रोफाइल, काम, एक्सपीरियंस, नॉलेज, स्किल्स, स्पेशलाइजेशन और इंडस्ट्री पर निर्भर करता है।
हालांकि, भारत में एक सिनेमेटोग्राफर की औसतन सालाना सैलरी लगभग 94,000 – 1,00,000 रुपए तक होती है। अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस है तो यही सैलरी बढ़कर सालाना 5 लाख से 6 लाख तक हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>