Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career After Physics Degree: फिजिक्स डिग्री के बाद कौन-सा करियर है बेस्ट? यहां जानें

$
0
0

After Graduation In Physics: फिजिक्स की पढ़ाई 20वीं शताब्दी की कई महत्वपूर्ण खोजों के बारे में बताता है - जिसमें लेजर, टेलीविजन, रेडियो, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और न्यूक्लियर हथियार शामिल हैं। साथ ही इसने क्वांटम थ्योरी, रिलेटिविटी थ्योरी, बिग बैंग के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिजिक्स के स्टूडेंट्स को न्यूमेरिक के लिए बहुत तेज दिमाग, साइंटिफिक थ्योरी की अच्छी समझ और फिजिकल वर्ल्ड से संबंधित खोजों में गहरी रुचि की जरूर होती है। फिजिक्स की डिग्री के साथ किस तरह के करियर ऑप्शन हैं यहां पढ़ें।

रिसर्च साइंटिस्ट
फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद एक इंटर्न या टेक्नीशियन के रूप में साइंटिफिक रिसर्च के फील्ड में इंट्री संभव है। लेकिन यदि आप रिसर्च में लॉन्ग ड्यूरेशन वाला करियर बनाना चाहते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई के बारे में सोचना चाहिए। इसमें सीनियर रोल के लिए कम से कम मास्टर डिग्री की जरूरत होती है। प्रमुख फिजिक्स इंस्टीट्यूट के माध्यम से एमएससी, एमफिस और पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं। इस विषय के साथ स्पेस के संभावित क्षेत्रों में एस्ट्रो फिजिक्स, पार्टिकल फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉली, नैनो टेक्नोलॉजी, एटमोस्फेयरिक, एयरोस्पेस डायनेमिक, एटोमिक एंड लेजर फिजिक्स, ओसियन और प्लानेटरी फिजिक्स और क्लाइमेंट सांइस शामिल हैं।

स्पेस और स्ट्रोनोमी साइंस में करियर
हर कोई एस्ट्रोनोट बनना चाहता है। लेकिन यदि आप फिजिक्स का अध्ययन करते हैं तो आपके पास सच में एस्ट्रोनोट बनने का मौका है। स्पेस सेक्टर में अत्यधिक कंपीटिशन है। इस सेक्टर में एडमिनिस्ट्रेटिव और ट्रेनी रोल के लिए एक ग्रेजुएशन की डिग्री काफी है। लेकिन हाई लेवल पोस्ट के लिए आपको कम से कम मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी। कई प्रोफेशनल एस्ट्रोनोमर्स को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों या अन्य एकेडमिक संस्थानों के रिसर्च लैब में रिसर्च करने आैर पढ़ाने का मौका भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Career In Fitness Industry: कैसे बनाएं फिटनेस इंडस्ट्री में करियर, कितनी होगी सैलरी

हेल्थकेयर में करियर
हेल्थ केयर सेक्टर में फिजिक्स के साथ कई करियर ऑप्शन हैं। फिजिक्स साइंटिस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी और डिवाइस को बनाने, रिव्यू करने और बेहतर बनाए रखने के लिए बायोमेडिकल इंजीनियरों के साथ काम करते हैं। नई टेक्नोलॉजी और डिवाइस का टेस्ट करने, उन्हें अप्रूव के लिए फिजिकिट्स की रेडियोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे सेक्टर में पोस्टिंग की जाती है।

इंजीनियरिंग
फिजिक्स में डिग्री से इंजीनियरिंग फील्ड में भी कई करियर ऑप्शन मिलते हैं। खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी-बेस्ड रोल में। फिजिक्स ग्रेजुएट्स को अक्सर प्रोडक्ट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को सुधारने और डेवलप करने का काम दिया जाता है। साथ ही मेडिसीन, एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, डिफेंस, स्पेस एक्सप्लोरेसन और टेलीकम्यूनिकेशन जैसे कई इंडस्ट्री में इन्हें हायर किया जाता है

एनर्जी में करियर
फॉसिल फ्यूल के खत्म होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में एनर्जी कंपनियां विंड और सोलर एनर्जी जैसे नए ऑप्शन के साथ नए ब्रांच शुरू कर रही हैं। इस सेक्टर में रिसर्च और डेवलपमेंट में भारी निवेश भी कर रही हैं। इसी वजह से इसमें फिजिक्स कैंडिडेट्स के लिए करियर की बहुत संभावनाएं हैं। यहां प्रोफेशनल्स का मेन रोल एफिशिएंट और फंक्शनल एनर्जी सिस्टम को डेवलप करने के लिए काम करना है।
इसे भी पढ़ें: Career After Philosophy Degree: फिलॉसफी डिग्री के बाद मिलते हैं ये करियर ऑप्शन, जानें पूरी डीटेल

टेक्नोलॉजी में करियर
टेक्नोलॉजी सेक्टर निरंतर ग्रोथ और इनोवेशन का सेक्टर है। इसमें नए अवसर, चुनौतियों के साथ करियर के बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। यहां फिजिक्स ग्रेजुएट्स के पास नए थॉट्स और प्रोडक्ट को डेवलप करने के लिए अन्य विशेषज्ञों के साथ काम करने की गुंजाइश होती है। रिसर्च और डेवलपेंट के लिए काम करने वाले लोगों के लिए रोबोटिक्स, नैनोसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर में ख्ूब डिमांड है।

जियोफिजिक्स और मेटिओरोलॉजी में करियर
फिजिक्स डिग्री लेने वाले कैंडिडेट के पास एंवायरमेंट में करियर बनाने के भी विकल्प होते हैं। जियोफिजिसिस्ट नेचुरल डिजास्टर्स की भविष्यवाणी करते हैं। मेटिओरोलॉजिस्ट डेली वेदर फोरकास्टिंग पर फोकस करते हैं साथ ही क्लाइमेंट चेंज पर रिसर्च करते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>