Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Maths Practice Tips: तेज दिमाग के लिए जरूरी है मैथ्स प्रैक्टिस, इन तरीकों से बनेगा पसंदीदा विषय

$
0
0

Basic Maths Tips: 14 से 18 साल के स्टूडेंट्स पर हुए रिसर्च में यह बात सामने आई है। रिसर्चर के अनुसार जो स्टूडेंट्स टीनएज में मैथ्स पढ़ना छोड़ देते हैं या इस सब्जेक्ट से दूरी बना लेते हैं उनके दिमाग के खास हिस्से पर उसका असर होता है। दिमाग का जो हिस्सा सोचने-समझने की क्षमता के लिए जिम्मेदार होता है वहां खास किस्म के केमिकल गामा- अमीनोब्यूट्रिक एसिड में कमी देखी गई है।

रिसर्च के दौरान स्टूडेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया। पहले ग्रुप में ऐसे छात्र थे जिन्होंने मैथ्स विषय लिया था जबकि दूसरे ग्रुप में ऐसे छात्र जिन्होंने मैथ्स सब्जेक्ट नहीं लिया था। करीब 19 महीने छात्रों के दिमाग की जांच की गई। जांच में सामने आया कि जिन छात्रों ने मैथ्स से दूरी बनाई थी उनके दिमाग में 19 महीने बाद भी सोचने-समझने की क्षमता के लिए जिम्मेदार माना जाने वाला रसायन कम मात्रा में मिला। वहीं मैथ्स के छात्रों में यह केमिकल पर्याप्त मात्रा में था।

मैथ्स का असर फजिकल डेवलपमेंट पर भी
रिसर्चर रोउ कोहेन के अनुसार मैथ्स का छात्रों पर शारीरिक और मानिसक रूप से भी असर पड़ता है। टीनएज बहुत खास उम्र होती है क्योंकि इस उम्र में ब्रेन का विकास होने के साथ सोचने-समझने की क्षमता भी डेवलप होती है। लेकिन इस दौर में कई छात्र मैथ्स से दूरी बना ले ते हैं इसलिए जरूरी है कि छात्रों को मैथ्स मेंरुचि हो। मैथ्स में रुचि पैदा करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
इसे भी पढ़ें: Jobs For Women: महिलाओं के लिए बेस्ट मानी जाती हैं ये जॉब्स, जानें पूरी डीटेल

मैथ्स को समझें
अक्सर मैथ्स को लेकर लोगों के मन में इस तरह का डर बना दिया जाता है कि जिन लोगों को गणित पढ़ने में रुचि रहती है वे भी सुनी-सुनाई बातों के चलते मन में एक डर का भाव बना लेते हैं कि मैथ्स तो सबसे कठिन सब्जेक्ट है जिसे पढ़ने के लिए बहुत तेज दिमाग का होना जरूरी है।

स्टेप बाय स्टेप पढ़ें
मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे अचानक कहीं से आप पढ़ना शुरू करते हैं तो यह विषय जल्दी से समझ में नहीं आ सकता है। गणित पढ़ने की एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे फॉलो करके एक स्टेप से दूसरे स्टेप तक बढ़ते हुए मैथ्स को सीखा जाता है।
इसे भी पढ़ें: International Business: जानें क्या है इंटरनेशनल बिजनेस? ऐसा है एंट्रेंस एग्जाम

डेली प्रैक्टिस
मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका जितना अधिक प्रैक्टिस करते हैं यह उतना ही आसान लगता है। मैथ्स के किसी भी चैप्टर के शुरू होने या खत्म होने के बाद कुछ अभयास प्रश्न दिए होते हैं जिनका हल भी अक्सर बताया होता है। जब आप मैथ्स सब्जेक्ट पढ़ते हैं तो पहले उस चैप्टर को अच्छी तरह से पढ़ें और समझ लें फिर जो सवाल हल किए गए हैं आखिर वे किस कॉन्सेप्ट से हले किए गए हैं यह अच्छी तरीके से समझने की कोशिश करें। खूब प्रैक्टिस करें।

फॉर्मूले के आधार पर स्टडी
मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जो कि फॉर्मूले पर आधारित होता है। अगर इन फॉर्मूलों को सही से समझ पाते हैं तो फिर आसानी से गणित के सवालों को हल किया जा सकता है। मान लीजिए अगर आपसे कोई पूछता है 56 का 9 गुणा कितना होता है तो ऐसे में 56 के पहाड़े तो याद होंगे नहीं तो ऐसे में यदि हमें गुणा करने का फॉर्मूला पता होगा तो इसे कुछ सेकेंड में ही मन में हल कर आंसर बता सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>