Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

High Paid Jobs: जानें भारत के ऐसे 5 सेक्‍टर जहां मिलती है सबसे अच्‍छी सैलरी

$
0
0

Highest Paying Job In India: आज के समय में हर कोइ प्रोफेशनल कोर्स करके अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है। सभी के मां-बाप यही सोचते हैं कि उनका बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर या सीए जैसे प्रोफेशन में जाए और अच्‍छा पैसा कमाए, लेकिन, इन दिनों ट्रेंड बदल चुका है, अब कई ऐसे सेक्‍टर हैं जो लाखों करोड़ों में पैकेज देते हैं। ऐसे में हर नौकरीपेशा व्यक्ति ये जरूर सोचता है कि आखिर कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है।

एफएमसीजी सेक्टर
हाल ही में एक सर्वे सामने आया है, जिससे पता चला है कि देश में सबसे अधिक पैसे एफएमसीजी सेक्टर में मिलते हैं। इस सेक्टर में औसत सालाना सीटीसी 11.3 लाख रुपए है। सेल्स, मार्केटिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के काम करने के लिए टैलेंटेड लोगों की मांग और 10 लाख रुपए से अधिक सैलरी देने की कैटेगरी में 30 फीसदी नौकरियां इसी सेक्टर में हैं। इसी के चलते यह सेक्टर अन्य सभी से आगे है। यह सेक्‍टर लगातार ग्रोथ कर रहा है और आने वाले समय में भी इस सेक्‍टर में नौकरी की भरमार रहेगी।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: केमिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई के लिए ये टिप्स हैं जरूरी, जानें पूरी डीटेल

दूसरे नंबर पर है पावर
एफएमसीजी के बाद दूसरे नंबर आता है पावर सेक्टर। सर्वे के अनुसार इस सेक्टर में सभी लेवल और काम में औसतन सालाना सैलरी 9.8 लाख रुपए है। पावर का क्षेत्र भी लगातार ग्रोथ कर रहा है, जिसके कारण प्रतिवर्ष इस क्षेत्र में हजारों युवाओं को जॉब मिलती है। यह सर्वे रैंडस्टैड के द्वारा किया गया था। सर्वे में अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाली सैलरी के बारे में बताया गया है।

तीसरे नंबर पर है आईटी
भारत में कहा जाता है कि आईटी सेक्टर में सबसे अधिक पैसा मिलता है, कोरोन के बाद सबसे ज्‍यादा जॉब भी इसी क्षेत्र में मिल रही है। लेकिन इस सर्वे में आईटी सेक्टर तीसरे नंबर पर आया है। आईटी सेक्टर में काम करने वालों को सालाना औसतन 9.3 लाख रुपए सैलरी मिलती है। आईटी कैपिटल बेंगलुरु में पूरे देश में सबसे अधिक सैलरी मिलती है। यहां पर सालाना सैलरी 14.6 लाख रुपए मिलती है।
इसे भी पढ़ें: UPSC Exam Tips: यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, मिलेगा फायदा

फार्मा और हेल्थकेयर चौथे नंबर पर
सैलरी देने में चौथे नंबर पर है फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर, जिसमें सालाना औसतन 8.8 लाख रुपए सैलरी मिलती है। हालांकि कोरोना के कारण इस क्षेत्र में सैलरी का ग्रोथ बढ़ा है।

टेलिकॉम पांचवें पर
वहीं सैलरी देने में पांचवे नंबर पर टेलिकॉम सेक्‍टर आता है, इस सेक्‍टर में सालाना सैलरी 8.7 लाख रुपए है। हालांकि सर्वे में इस सेक्‍टर में और ग्रोथ की उम्‍मीद की गई है, आने वाले समय में यह सेक्‍टर एक दो पायदान फपर जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>