Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career after BBA: बीबीए के बाद चाहते हैं हाई सैलरी? ये करियर ऑप्‍शन रहेंगे बेस्ट

$
0
0

Jobs After BBA: इंटरमीडिएट परीक्षा को पूरा करने के बाद, जब सभी स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा की तरफ अगर्सर होते हैं तो उनमें से कुछ बीबीए कोर्स का चयन करते है जिसका संक्षिप्त रूप है बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन। यह ऐसे स्टूडेंट्स का पसंदीदा करियर ऑप्शन है जो मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह एक तीन साल की पेशेवर डिग्री है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय और प्रबंधन के लिए प्राथमिक विद्या प्रदान करना है। बीबीए कोर्स छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता का अवसर देता है। जिनमें से कंप्यूटर सूचना प्रणाली, आंतरिक व्यापार, अचल संपत्ति, वित्त, विपणन लेखांकन और विपणन आदि शामिल है।

बीबीए डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों को एम.एस ऑफ़िस और एम.आई.एस जैसे किसी एक क्विक लर्निंग कोर्स का सर्टिफिकेशन किसी अच्छे कोचिंग संस्‍थान से अवश्य प्राप्त करना चाहिए। इस तरह की ट्रेनिंग से आप कॉर्पोरेट दुनिया में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायगे। बीबीए डिग्री के साथ-साथ नवीनतम सॉफ़्टवेयर की जानकारी और सर्टिफिकेशन आपको कॉरपोरेट वर्ल्ड में एक आसान तरीके से नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगी।

बीबीए के बाद करियर स्कोप (Career Scope after BBA)
जिस तरह से प्रतिदिन नई-नई कंपनियां खुल रही हैं, उससे आजकल बीबीए ग्रेजुएट्स के लिए जॉब के ढेरों अवसर मौजूद हैं। खासतौर पर बीबीए ग्रेजुएट्स एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर विभिन्न कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब तलाश सकते हैं। कुछ वर्षों के अनुभव के साथ बीबीए की डिग्री से आप किसी भी कंपनी में अवश्य ही लीडरशिप पोजीशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कुछ कोर्स ऐसे हैं, जिनको करने के बाद आप अच्‍दी पोजिशन से जॉब शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Teaching: टीचिंग में करियर कैसे बनाएं? एजुकेशन से लेकर जॉब प्रोफाइल तक, जानें पूरी डीटेल

मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration)
बीबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद सबसे कॉमन और सबसे पसंदीदा कोर्स एमबीए (मास्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन) है। इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद न केवल आपको एक सम्मानजनक मैनेजमेंट पोजीशन के साथ आकर्षक वेतन ही मिलता है बल्कि आप अपने बॉस खुद बन सकते हैं। एमबीए की समयावधि 2 वर्ष की होती है। एमबीए कोर्सेज में मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर और इंटरनेशनल ट्रेड में कई स्पेशलाइजेशन कोर्सेज शामिल हैं जो आप अपनी रूचि और कौशल सेट के अनुसार चुन सकते हैं। इसका यह मतलब है कि एमबीए करने के बाद आप टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, गवर्नमेंट एजेंसीज, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन्स और एफएमसीजी कंपनियों और कार्यक्षेत्रों में जॉब्स कर सकते हैं।

मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Management)
मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीएम) का वैकल्पिक ऑप्शन है। हालांकि एमबीए और पीजीडीएम कोर्सेज के बीच कोई ज्यादा फर्क नहीं है। एमबीए यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किया जाने वाला एक डिग्री कोर्स है जबकि, पीजीडीएम विभिन्न ऑटोनोमस इंस्टिट्यूशंस द्वारा ऑफर किया जाने वाल डिप्लोमा कोर्स है। कई कॉलेज 1 वर्ष के पीजीडीएम कोर्सेज भी ऑफर करते हैं। आईआईएमज और एक्सएलआरआईज में एडमिशन लेना वास्तव में काफी मुश्किल होता है इसलिए स्टूडेंट्स मिड लेवल एमबीए कॉलेजों द्वारा ऑफर किये जाने वाले पीजीडीएम कोर्सेज कर सकते हैं। पीजीडीएम कोर्सेज का भी काफी बढ़िया करिकुलम स्ट्रक्चर होता है और जॉब्स देते समय कई कंपनियां इन कोर्सेज को महत्व देती हैं।

मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर डिग्री (Master's Degree in Management Studies)
मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर डिग्री (एमएमएस) भी एमबीए का एक वैकल्पिक ऑप्शन है। एमएमएस की ड्यूरेशन भी 2 वर्ष है और यह कोर्स विभिन्न सरकारी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने का बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री है। फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एमएमएस एक कोर्स के तौर पर स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट स्किल्स सीखने और विभिन्न स्तरों पर बिजनेस एक्टिविटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: Study MBBS Abroad: विदेश से करना चाहते हैं MBBS? इन देशों में सबसे सस्ती होगी पढ़ाई

बीबीए के बाद प्राइवेट सेक्टर जॉब्स (Private Sector Jobs After BBA)
अगर हम प्राइवेट सेक्टर में जॉब की बात करे तो इस फ़ील्ड में प्रतिस्पर्धा कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है। इस क्षेत्र में कुशल उमीदवारो की आवश्यकता होती है जो अपने क्विक प्रॉब्लम सॉल्विंग और निर्णय लेने के टैलेंट के साथ दिनपरतदीन मार्केट में आने वाली चुनौतियों को आसानी से सोलव कर सके। कॉर्पोरेट छेतर में मैनेजमेंट प्रोफेशनल को काफी अच्छा वेतन मिलता है

कुछ इंडस्ट्रीज़ के नाम इस प्रकार है-
  • एंटरटेनमेंट
  • फाइनेंस
  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ;आईटीद्ध
  • इंश्योरेंस
  • मीडिया
  • ऑनलाइन मार्केटिंग
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • एडवरटाइजिंग
  • एविएशन
  • बैंकिंग
  • कंसल्टेंसी
  • डिजिटल मार्केटिंग

सरकारी सेक्टर जॉब्स (Government Sector Jobs)
अगर हम बात करे सरकारी क्षेत्र में प्रबंधन पेशेवरों के वेतन पैकेज की तो निजी क्षेत्र के मुक़ाबले गवर्नमेंट सेक्टर म कुछ ज्यादा अच्छा वेतन नहीं होता हैए परन्तु सार्वजनिक क्षेत्र में आपको काम का प्रेशर बहुत कम है और नौकरी की सुरक्षा और स्थिरता अधिक मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: NEET 2021: खुशखबरी! इस राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज, MBBS की 1650 सीटें बढ़ेंगी

बीबीए स्नातक के लिए कार्य क्षेत्र (Work Areas for BBA Graduates)
बीबीए कम्पलीट करने के बाद, आप अपने स्कील्स और शौक अनुसार निम्नलिखित क्षेत्रों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  1. एंटरप्रेन्योरशिप
  2. फाइनेंस एंड एकाउंटिंग मैनेजमेंट
  3. एचआर मैनेजमेंट
  4. मार्केटिंग मैनेजमेंट
  5. सप्लाई चेन मैनेजमेंट
  6. टूरिज़्म मैनेजमेंट

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>