Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career in Oil and Gas: हाई सैलरी पैकेज के लिए बनाएं पेट्रोलियम एंड गैस इंडस्ट्री में करियर

$
0
0

Career In Oil And Gas Industry: अगर आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग तकनीशियन के तौर पर तेल और गैस इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पेट इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट बनना होगा। यह विश्‍व की हाई पे सैलरी वाली इंजीनियरिंग विंग भी है। इसमें आपको पेट्रोलियम इंजीनियरिंग तकनीक से लेकर टेक्नोलॉजिस्ट बनने समेत पूरी जानकारी मिलेगी। हालांकि इससे पहले आपको पेट्रोलियम इंजीनियर और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग तकनीशियन के बीच मुख्य अंतर समझना होगा।

तेल और गैस इंडस्ट्री कैसे करती हैं काम (How does the oil and gas industry work?)
आपको सबसे पहले यह समझा होगा कि तेल और गैस इंडस्ट्री ड्रिलिंग रिग, रॉकिंग मशीन और गैस स्टेशन ही नहीं है, बल्कि इससे संबंधित सभी व्यवसायों के लोगों को रोजगार देता है। इस क्षेत्र में ड्रिलरों के अलावा, वेल्डर, चिकित्सक, रसायनिज्ञ, जीवविज्ञानी, इकोलॉजिस्ट, कुक, प्रोग्रामर, इंजीनियर और सैकड़ों अन्य विशेषज्ञों को काम मिलता है। इनके बिना आज के समय में आधुनिक तेल कंपनियों की कल्पना करना असंभव है। आज के समय में भी माना जाता है कि इस क्षेत्र में में नौकरी पाने का सबसे विश्वसनीय तरीका सबसे न्‍यूनतम स्‍तर से शुरू करना है, जो एक मजदूर की स्थिति होती है। जिसके बाद आप खुद साबित कर सकते हैं कि आप क्‍या हैं।

हालांकि अगर आपके पास कोई विशेषज्ञता है, तो आप एक प्रोफेशनल के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, जब आपको रिग पर काम करने का अनुभव होता है, तो आप एक विशेषज्ञ के रूप में आगे बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Aviation: एविएशन इंडस्ट्री के इन जॉब प्रोफाइल में मिलती है हाई सैलरी, करियर में होती है अच्छी ग्रोथ

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजिस्ट क्‍या है (What is Petroleum Engineering and Technologist)
अगर हम पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी की बात करें तो यह मूल रूप से ड्रिलिंग और प्रोडक्शन और पाइपलाइन ऊर्जा क्षेत्रों में भूविज्ञान और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग सिद्धांतों का अनुप्रयोग है। वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के साथ कई तकनीकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता हैं जो तेल और गैस के उत्पादन के साथ-साथ चलते हैं। टेक्नोलॉजिस्ट का ज्ञान और प्रशिक्षण पेट्रोलियम ड्रिलिंग, भूविज्ञान, उत्पादन प्रक्रियाओं, गठन मूल्यांकन और पर लागू होता है। एक टेक्नोलॉजिस्ट मूल रूप से इस उद्योग के सभी क्षेत्रों को सीखते और अध्ययन करते हैं। जिसमें रिसर्च और ड्रिलिंग से लेकर फील्ड संचालन और आर्थिक विश्लेषण, भूविज्ञान, उत्पादन प्रक्रिया, गठन मूल्यांकन और तेल और गैस उद्योग शामिल है।

इस क्षेत्र में बेस्‍ट जॉब प्रोफाइल (Best Job Profile In This Field)
  • प्रोसेस इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट
  • इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट
  • पेट्रोलियम तकनीशियन
  • फिजिक्‍स टेक्निशियन

एजुकेशन व कोर्स (Education and Courses)
अगर आप इस फील्‍ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपका बारहवीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित के साथ विज्ञान विषय की पढ़ाई करना जरूरी है। वहीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप आईआईटी-जेईई जैसी अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। विभिन्न संस्थानों में प्रवेश इन प्रवेश परीक्षाओं में अजिर्त अंकों के आधार पर ही दिया जाता है। इसके बाद आप चार वर्षीय बीटेक का कोर्स कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Pathology: पैथोलॉजिस्ट बनने के बाद मिलती है अच्छी सैलरी, जानें कौन-सा कोर्स रहेगा बेस्ट

क्‍वालिफिकेशन व स्किल (Qualification For Oil And Gas Industry)
  1. इस क्षेत्र में डेटा प्रोसेसिंग और उनकी व्याख्याओं का कार्य उम्दा सॉफ्टवेयर्स की मदद से बेहद परिष्कृत हार्डवेयर्स पर किया जाता है, इसीलिए उम्‍मीदावर में पेट्रोलियम इंजीनियर्स का तकनीकी ज्ञान भी अच्छा होना चाहिए।
  2. यहां पर ड्रिलिंग का काम दबाव एवं तापमान की परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है, इसीलिए मशीनरी का ज्ञान व उससे संबंधित निर्णय लेने की क्षमता भी अनिवार्य है।
  3. इस क्षेत्र में कंपनियों को उत्पादन के कार्य के लिए ऐसे लोगों की जरूरत पड़ती है, जिन्हें काम में चुनौतियां पसंद हों व उनमें ऐसी क्षमता हो कि वे कई चुनौतियों का सामना करते हुए भी परिचालन कार्य जारी रखे।
  4. उम्‍मीदावरों में कार्य की कठिन परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता हो।
  5. टीम वर्क के तौर पर कार्य करना आना जरूरी।

यहां बना सकते हैं करियर
  1. पेट्रोलियम उद्योग
  2. तेल व गैस उद्योग
  3. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  4. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
  5. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  6. हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड
  7. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

हाई पे जॉब्स
पेट्रोलियम इंजीनियर एक ऐसी जॉब है जहां पर आप देश के साथ दुनिया की हाई पे सैलरी लेने वालों में शामिल हो सकते हैं। यह दुनिया की सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले इंजीनियरिंग विंग में से एक हैं क्योंकि पूरी दुनिया में तेल और गैस की मांग बहुत अधिक है। इसलिए, कंपनियों को ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता होती है जो कम समय में अधिकतम तेल और गैस निकाल सके। 2019 में किए गए एक सर्वे के मुताबिक इस क्षेत्र में आप अनुभव व काबिल हाने के बाद 2 करोड़ रूपये से 5 करोड़ रूपये तक का सालाना पैकेज ले सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>