Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career In Agriculture: कृषि क्षेत्र में भी पा सकते हैं लाखों का सैलरी पैकेज, जानें जॉब ऑप्शन और कैसे करें अप्लाई

$
0
0

Highly Paid Jobs In The Agriculture: भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है, यहां कि अर्थव्‍यवस्‍था कृषि के आधार पर चलती है, लेकिन इसके बाद भी यह क्षेत्र करियर बनाने के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है। लोग इसे किसानों व मजदूरों का क्षेत्र मानते हैं। हालांकि अब स्थिति बदल गई है, अब इस क्षेत्र में भी लगातार करियर के विकल्‍प खुल रहे हैं। सरकार से लेकर प्राइवेट सेक्‍टर तक इस क्षेत्र में जमकर निवेश कर रहे हैं। जिसके कारण अब छात्रों का रूझान भी यहां बढ़ रहा है।

आईएफएस ऑफिसर
अगर आप एक आईएफएस ऑफिसर के तौर पर चुने गए तो शुरूआती तौर पर वेतन 40 से 65 हजार रूपये प्रतिमाह पा सकते हैं। आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा। जिसके बाद भारतीय वन सेवा-संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की परीक्षा देनी होगी। इसमें लिखित परीक्षा के दो भाग और इंटरव्‍यू शामिल है। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। आईएफएस ऑफिसर की प्रमुख जिम्मेदारी वनों, पर्यावरण और वन्यजीव मुद्दों का प्रबंधन करना है।

नाबार्ड ग्रेड अधिकारी
सरकारी कार्यालयों में नाबार्ड बी ग्रेड अधिकारियों को बहुत अच्‍छा पे स्‍केल मिलता है। इन्‍हें 30 से 56 हजार प्रतिमाह का वेतन मिलता है। नाबार्ड ग्रेड बी में चयनित होने के बाद उम्मीदवार को विकास सहायक के रूप में कार्य करना होता है। इस क्षेत्र में आने के लिए वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने किसी भी विषय स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली हो। न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य वर्ग के लिए 60 फीसदी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Career In Performing Arts: जानें क्या है परफॉर्मिंग आर्ट्स डिग्री कोर्स, कहां से करें और कैसे मिलेगी नौकरी?

बायोकेमिस्‍ट
बायोकेमिस्‍ट बनने के बाद कोई भी व्‍यक्ति आसानी से प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपये कमा सकता है। बायोकैमिस्ट्री विज्ञान का वह हिस्सा है जो मानवता को लाभ पहुंचाने के लिए जीवित प्राणियों के विज्ञान और विज्ञान की जांच का प्रबंधन करता है। बागवानी के क्षेत्र में, बायोकेमिस्ट तेजी से विकासशील व उच्च उपज देने वाले रासायनों का निर्माण करता है।

फूड साइंटिस्‍ट
प्रतिदिन हम बाजार से खरी कर कुछ न कुछ खाते रहते हैं, इन फूड पैक्‍टस के पीछे आहार डेटा छपा होता है, जिसके बारे में रिसर्च फूड साइंटिस्‍ट करते हैं। इनकी वेतन प्रति माह 30 से 60 हजार तक हो सकती है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शोधकर्ताओं के साथ नियमित रूप से काम करते हैं कि लोगों को दिया जाने वाला खाना उपयोग के लिए सुरक्षित रहे। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं बनना चाहते हैं जो लोगों की सेहत का ध्‍यान रखना चहता है, तो आप फूड साइंटिस्‍ट बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How To Become CID Officer: जानें कैसे बनें सीआईडी ऑफिसर, कितनी योग्‍यता और एजुकेशन है जरूरी

एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिस्‍ट
अगर आप एग्रीकल्‍चर के साथ देश के विकास में भी योगदान देना चाहते हैं तो आप एक एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिस्‍ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। इनकी वेतन प्रतिमाह 30 से 60 हजार रूपये हो सकती है। एक एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिस्‍ट आर्थिक निर्णयों को समझने के लिए सूक्ष्म आर्थिक और व्यापक आर्थिक अवधारणाओं और सिद्धांतों को लागू करते हैं, साथ ही ये आर्थिक गतिविधि में रुझानों को खोजने और निर्धारित करने के लिए आर्थिक डेटा का विश्लेषण करते हैं।

एग्रीकल्चर इंजीनियर
एग्रीकल्चर इंजीनियर के तौर पर आप प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। इनका कार्य कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए उपकरणों और मशीनरी को डिजाइन करना व मौजूदा खेती के तरीकों में सुधार करना होता है। इसके अलावा ये लोगों को भूमि उपयोग पर सलाह देने के साथ फसलों और आसपास के पर्यावरण पर मौजूदा प्रक्रियाओं के प्रभाव का आकलन करने के लिए मौसम और जीपीएस से डेटा का भी उपयोग करते हैं। वहीं एग्रीकल्चर इंजीनियर को एग्रीकल्चरल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को सुपरवाइज करने की जिम्मेदारी भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: 12वीं के बाद करना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, तो इन बातों का रखें ध्‍यान

एग्रीकल्‍चर ऑफिसर
सरकारी विभाग में एग्रीकल्‍चर ऑफिसर का पद सबसे प्रतिष्ठित और अच्छी सैलरी वाली मानी जाती है। इस पद पर रहकर आप अपने अनुभव के आधार पर प्रतिमाह 40 से 80 हजार रूपये वेतन पा सकते हैं। एक एग्रीकल्‍चर ऑफिसर को यह सुनिश्चित करना होता है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में केंद्र व राज्‍य सरकार की तरफ से दिए जाने वाले कार्य को समय पर पूरा करवाये। इसमें फसल पैदावार की रिपोर्ट तैयार करना, फसलों की जांच करना, नमूना लेना, बीमारियों की जांच करना आदि शामिल होता है। यदि आप एक एग्रीकल्‍चर ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके पास एग्रीकल्‍चर साइंस से स्‍नातक कर सकते हैं।

एग्रीकल्‍चर लॉयर
एग्रीकल्‍चर लॉयर का कार्य एग्रीकल्‍चर से जुड़े विवादों को शांत करना होता है। इस पद पर रहकर आप आसानी से प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपये कमा सकते हैं। चूंकि हमारे कानून में संपत्ति नियमों से संबंधित कई दिशानिर्देश हैं, कृषि कानूनी सलाहकारों को अतिरिक्त रूप से कृषि ढांचे, सुरक्षा और बौद्धिक संपदा से संबंधित मुद्दों का प्रबंधन करने की भी आवश्यकता होती है। वे ऐसे मामलों को भी संभालते हैं जिनमें श्रम कानून, पर्यावरण बीमा और उचित भूमि उपयोग शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles