Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Improve Awareness and Aptitude: कैसे इंप्रूव करें अवेयरनेस और एप्टीट्यूड? जानें करियर के लिए क्‍यों है जरूरी

$
0
0

General Awareness And Aptitude Test: भारतीय शिक्षा का लगातार बदलाव और विकास हो रहा है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव केंद्र सरकार द्वारा लाए गए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) ने किया है। इसका उद्देश्य छात्रों में नॉलेज बढ़ाने के साथ उनमें शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास करना है। एनईपी 2020 के प्रमुख बदलावों में से एक यह है कि अब विश्वविद्यालय अपने मुख्‍य पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के दौरान उनका एप्टीट्यूड टेस्ट भी करेंगे। जिसके कारण अब छात्रों को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अपने अंदर एप्टीट्यूड और नॉलेज को और बढ़ाना पड़ेगा।

इन मेरिट बेस्‍ड एंट्रेंस एग्जाम में मुख्‍य रूप से क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी या कम्‍युनिकेशन स्किल और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स को शामिल किया जाएगा। वहीं एनईपी 2020 के प्रस्तावों में एक दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाले एग्‍जाम के रूपरेखा में बदलाव भी है। अगले साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में अगर आपको प्रवेश पाना है तो आपको केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) देना होगा। यह सभी प्रस्‍ताव इसी साल से लागू किए जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण यह नहीं हो पाया।

क्‍यों जरूरी है एप्टीट्यूड टेस्‍ट
शैक्षिक संस्थानों और विभिन्न कंपनियों की लगातार विकसित होने वाली चयन प्रक्रिया में अब किसी उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए एप्टीट्यूड टेस्‍ट जरूर लिया जाता है। इसलिए, यह अतिशयोक्ति नहीं होगा अगर हम कहें कि आज के समय में छात्रों के करियर निर्माण में एजुकेशन के साथ एप्टीट्यूड मुख्‍य भूमिका निभाता है। अगर आप मैनेजमेंट, लॉ, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, मॉस कम्‍युनिकेशन, कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन, मनोविज्ञान आदि के यूजी कोर्स में दाखिला चाहते हैं तो एप्टीट्यूड टेस्‍ट जरूरी है। इसलिए अब करेंट अफेयर्स, एप्टीट्यूड में सुधार बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Career Planning Tips: करियर प्लानिंग क्यों है जरूरी? यहां जानें इसके फायदे

करेंट अफेयर्स के साथ अपनी अवेयरनेस में सुधार करें
शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण और शीर्ष कंपनियों द्वारा भर्ती प्रक्रियाओं में एलिजिबिलिटी पर जोर दिया जाता है, इसमें मुख्‍य रूप से छात्रों में करंट अफेयर्स नॉलेज की जांच की जाती है। नॉलेज की दुनिया में करंट अफेयर्स एक ऐसा खंड है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है। डेटी करेंट अफेयर्स पढ़ने से छात्र को देश-दुनिया के साथ अपने पास-पास के घटनाओं की जानकारी मिलती है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं का पैर्टन भी बदला है, अब एप्टीट्यूड टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों से करंट अफेयर्स में अधिक प्रश्‍न पूछे जाते हैं। कई छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय करंट अफेयर्स के महत्व का एहसास नहीं होता, लेकिन कम अंक प्राप्त करने के बाद उन्हें करंट अफेयर्स का महत्व का पता चलता है।

इस तरह बढ़ाएं एप्टीट्यूड
भारत में शिक्षा का क्षेत्र बड़े सुधार के दौर से गुजर रहा है, छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज होती जा रही है। जिसके कारण छात्रों में एप्टीट्यूड को बढ़ाने की सख्‍त जरूरत है। एप्टीट्यूड को बढ़ाने का एकमात्र तरीका नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट या ओलंपियाड का प्रयास करना है। हमारे देश में विभिन्न ओलंपियाड उपलब्ध हैं, लेकिन एप्टीट्यूड के लिए इनमें से दो मुख्‍य हैं, पहला एप्टीट्यूड ग्लोबल ओलंपियाड ऑन एप्टीट्यूड (GOA) और दूसरा वर्ल्ड जीके ओलंपियाड। इनका आयोजन प्रथम टेस्ट प्रेप द्वारा किया जाता है।

ग्लोबल ओलंपियाड फॉर एप्टीट्यूड (GOA)
ग्लोबल ओलंपियाड फॉर एप्टीट्यूड (GOA) दो चरणों में आयोजित किया जाता है। जिसके पहले चरण (स्कूल राउंड) में पंजीकरण करने वाले छात्रों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी और अवेयरनेस से 40 प्रश्नों वाले एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेना हाता है। परीक्षण की अवधि 60 मिनट की होगी। वहीं चयनित उम्मीदवार दूसरे चरण (रिजनल राउंड) में पहुंचते हैं। इसमें उस रिजन के विभिन्न स्कूलों के शीर्ष छात्र जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। रिजनल राउंड भी एक एलिजिबिलिटी टेस्‍ट होता है, जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रिजनिंग, वर्बल एबिलिटी और अवेयरनेस से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें भी परीक्षण की अवधि 60 मिनट होती है।
इसे भी पढ़ें: Online Classes: घर बैठे कैसे बनेंगे डॉक्टर? जानें ऑनलाइन क्लास के फायदे और नुकसान

वर्ल्ड जीके ओलंपियाड (डब्ल्यूजीकेओ)
वर्ल्ड जीके ओलंपियाड (डब्ल्यूजीकेओ) कक्षा 8 से 11 के छात्रों के लिए होता है। इसमें ग्लोबल करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस ओलंपियाड में भी दो राउंड होते हैं, जहां पहले चरण (स्कूल राउंड) में पंजीकरण करने वाले छात्र अक्टूबर के महीने में एक ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेते हैं। परीक्षण में वैश्विक करंट अफेयर्स के 60 प्रश्न शामिल होते हैं, जिनका जवाब 40 मिनट में देना होता है। स्कूल दौर से उत्तीर्ण छात्र रिजनल राउंड में पहुंचते हैं। जो प्रतिवर्ष दिसंबर माह में ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाता है। इसमें छात्र अन्य स्कूलों के योग्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ओलंपियाड का टेस्‍ट क्‍यों दे
ओलंपियाड के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को न केवल अपनी योग्यता और जागरूकता के स्तर को जानने का एक अतिरिक्त लाभ मिलता है, बल्कि संक्षिप्त सामग्री और अध्ययन सामग्री वाले ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल तक पहुंच प्राप्त होती है, साथ ही क्विज़ के माध्यम से छात्रों को अभ्यास करने का मौका भी मिलता है। स्कूल स्तर से लेकर रिजनल स्तर तक की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों के नॉलेज काफी इंप्रूव होता है। साथ ही दोनों राउंड में लिखित परीक्षा के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन भी हो ताजा है। इस टेस्‍ट में स्कूल और रिजनल राउंड के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, साथ ही उन्‍हें इसका एक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी मिलता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>