Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career Tips: क्या आप भी फ्रीलांसिंग से करना चाहते हैं कमाई? तो जान लें इसके नुकसान और फायदे

$
0
0

Benefits Of Freelancing: कोरोनावायरस ने हमारे समाज और जीवन पर बहुत गहर असर डाला है। हालांकि, शायद इस पिछले डेढ़ साल में जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, वह यह है कि नौकरी, कार्यालय, कार्यस्थल और काम की प्रकृति। कोरोना से पहले जहां युवाओं और कंपनियों के बीच में ऑफिस व रेगुलर वर्क का ज्‍यादा महत्‍व था, वहीं अब फ्रीलांसिंग और रिमोट वर्क का महत्‍व बढ़ गया है। कंपनियां हो या युवा फ्रीलांसिंग और रिमोट वर्क को ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं और यह फायदेमंद भी साबित हो रहा है। हालांकि एक फ्रीलांसर के तौर पर कार्य करने के जहां अपने फायदे हैं, वहीं नुकसान भी है।

क्‍या है फ्रीलांसर
फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट– बेस्ड व्यवसाय है जहां व्यक्ति सिर्फ किसी एक संस्थान में काम नहीं करते बल्कि अपनी सेवा कई सारे क्लाइंट्स को देते है। फ्रीलांसिंग करने वालों को फ्रीलांसर कहते है। यह घर बैठे पैसा कमाते हैं। ये मैनेजमेंट, कॉपीराइटर या पुनर्लेखकों के कार्य करने के साथ कई मुद्दों पर स्वतंत्र सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते हैं। इनको किसी कार्यालय में सुबह-शाम हाजरी नहीं लगानी पड़ती, ये अपने अनुभव व स्किल के दम पर घर बैठे अपने समय व मनमर्जी के अनुसार पैसा कमा सकते हैं।

फ्रीलांसिंग को एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं, अगर कोई यूट्यूबर (YouTuber) है और वह अपना विडियो बनाता है पर उसके पास इतना समय नहीं है कि वह अपने वीडियो को एडिट कर सकें या फिर उसे वीडियो एडिटिंग नही आती हैं। तो फिर वह ऐसे व्यक्ति को ढूंढेगा, जो उसकी वीडियो की एडिटिंग कर सकें। दूसरी तरफ आपको वीडियो एडिटिंग आती है। आप दोनों का किसी freelancing website या किसी और माध्यम से संपर्क हुआ। आपको उन्होंने वीडियो एडिटिंग करने का प्रोजेक्ट दिया आपने उसे तय समय में पूरा किया जिसके बदले आपको पैसे मिले। इस काम को ही फ्रीलांसिंग कहते हैं। फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर, आपके काम से जुड़ी जरूरी सॉफ्टवेयर और अच्छी नेटवर्क कनेक्शन होनी चाहिए
इसे भी पढ़ें: Improve Awareness and Aptitude: कैसे इंप्रूव करें अवेयरनेस और एप्टीट्यूड? जानें करियर के लिए क्‍यों है जरूरी

फ्रीलांसिंग के फायदे
  1. इसका सबसे बड़ा फायदा समय और पैसा बचाना है। आपको किसी के स्थापित कार्य नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप अपने ऑफिस आने-जाने के खर्च के साथ बाहर खाने पर होने वाले खर्च का भी बचत कर सकेंगे।
  2. फ्रीलांसर के पास कहीं भी और कभी भी काम करने की क्षमता होती है। किस कार्य के प्रति खास लगाव नहीं होता, व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती, अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाने के लिए छुट्टियों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती। आप कहीं भी कभी भी कार्य कर सकते हैं।
  3. क्‍लाइंट के साथ बैठकों के लिए समय की बर्बादी की आवश्यकता नहीं है, सभी कार्य दूर से ही हो जाता है।
  4. किसी के नेतृत्व को स्वीकार करने की जरूरत नहीं पड़ती, फ्रीलांसर अपना बॉस खुद होता है।
  5. इस क्षेत्र में स्थिर आय और विशाल अवसर। अगर आप लगातार फ्रीलांसर का कार्य कर रहे हैं, तो आपकी मार्केट वैल्यू बढ़ेगी, अच्छी सेवाओं के बदले अच्छा पैसा भी मिलेगा।
  6. पैसे के लिए आपको माह के आखिरी दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आपको प्रतिदिन धन प्राप्त हो सकता है। ऑनलाइन काम करने से दैनिक आय हो सकती है।
  7. चुने हुए क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर है। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति के पास पत्रकारिता का डिप्लोमा है, तो वह एक पत्रकार के रूप में अपनी स्वतंत्र सेवाएं प्रदान कर सकता है। आप एक कॉपी राइटर, एडिटर का कार्य भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Post Office Exam: भारतीय डाक विभाग में कैसे पाएं जॉब? जानें किस तरह करें बेहतर तैयारी

फ्रीलांसिंग के नुकसान
  1. फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहां पर आपको रेगुलर इनकम नहीं मिल सकती, अगर आप जॉब नहीं करते और फ्रीलांसिंग के भरोसे अपना जीवन जीना चाहते हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है।
  2. फ्रीलांसरों को आज भी सामाजिक समर्थन नहीं मिलता। यहां छुट्टी और बीमार छुट्टी का भुगतान नहीं किया जाता है। आपको खुद यह सोचने की ज़रूरत है कि छुट्टी पर जाना है या फिर काम करके पैसे कमाने हैं।
  3. फ्रीलांसरों को कई बार दिन-रात कार्य करना पड़ता है, अगर आप इंडिया के हैं और आपका क्‍लाइंट अमेरिका का, तो दोनों के टाइम जोन में अंतर होगा। अगर आप अपने क्लाइंट से कम्युनिकेशन बनाने के लिए रात-रात भर जागकर कार्य करोगे। इससे कई बार परिवार व प्रियजनों के साथ रिश्ते में खटास आ जाती है।
  4. फ्रीलांसिंग की दुनिया में कई बार लोगों के साथ फ्रॉड भी किया जाता है। अगर आपने कोई प्रोजेक्ट बिना पहले भुगतान लिए करके दे दिया और आपका क्‍लाइंट आपको पैसे नहीं दे रहा है तो आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>