Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career In Autocad: क्या है ऑटोकैड? इस फील्ड में होता है ऑटोकैड का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल

$
0
0

Career In Autocad In India: कोई भी घर व बिल्डिंग बनाने के पहले उसका नक्शा तैयार किया जाता है और इस काम के लिए किसी डिजाइनिंग कंपनी या फिर अच्छे इंजीनियर से संपर्क करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर बनाने के लिए नक्शे का डिजाइन इंजीनियर कैसे करते हैं तो इसका जवाब है ऑटोकैड लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि ऑटोकैड क्या है, किस तरह काम करता है।

जो लोग इस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं उसके बारे में अच्‍छी तरह से जानते हैं, उनके लिए रोजगार के कई तरीके हैं, ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल तो घर की डिजाइन में किया तो जाता ही है साथ साथ मैकेनिकल काम जैसे मशीनों की डिजाइन और ड्राइंग बनाने में भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्र करते हैं या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग विजुअल डिजाइनिंग सीखने वाले।

ऑटोकैड क्‍या है (What Is Autocad)
आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ऑटोकैड आखिरकार होता क्या है यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें आपको डिजाइनिंग सिखाई जाती है। अगर आप भी ऑटोकैड इंजीनियरिंग या इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित किसी उच्च शिक्षा डिग्री को उत्तीर्ण कर चुके हो, या फिर भविष्य में इस क्षेत्र में करियर निर्माण के विषय में सोच रहे हो तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। ऑटोकैड एक 2D और 3D कंप्यूटर एडेड ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जिसका प्रयोग आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन(Architecture Construction) और मैन्युफैक्चरिंग में ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए किया जाता है।

साथ ही इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग प्लांट में भी किया जाता है। जो इंसान इसको इस्तेमाल करता है उसे प्रोफेशनल तरीके से ड्रॉफ्टर के नाम से जाना जाता है, ऑटोकैड को ऑटोडेस्क कंपनी के द्वारा बनाया गया था और मार्केट में ऑटोडेस्क ने ही इसे उतारा था, यह पहला कैडप्रोग्राम था जिसे पर्सनल कंप्यूटर में रन करने के लिए बनाया गया था। इस प्रोग्राम का नाम ऑटोकैड इसके फंक्शन के कारण रखा गया है जो यूजर द्वारा दिए गए कमांड को ऑटोमेटिक समझ जाता है और फिर यूज़र की जरूरत के अनुसार उसका आउटपुट दे देता है। इसमें जो ड्राइंग बनाए जाते हैं काफी डिटेल में बनाए जाते हैं और यह पिक्चर डिजाइन को एक्सप्लेन करते हैं। कंप्यूटर ऐडेड ड्राफ्टिंग से पहले मैनुअल एंड ड्राफ्टिंग टूल जैसे की ड्राफ्टिंग, बॉर्डर पेंसिल इंक वाले पेन, कंपास और ट्रायंगल इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इस तरह के काम के लिए इसके जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Career After 12th: Behavior Science में बना सकते हैं बेहतर करियर, जानें कोर्स से जुड़ी सभी डीटेल्स

ऑटोकैड के उपयोग
इस प्रोग्राम को तो शुरुआत में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए बनाया गया था लेकिन बहुत जल्दी इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा। बल्कि यूं कहें कि ऑटोकैड की सफलता इसीलिए भी हुई क्योंकि इसका इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर डिजाइन प्रोफेशनल जिसमें आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनिमेटर और इंजीनियर शामिल हैं।

यहां होता है ऑटोकैड का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल
ऑटोडेस्क बिल्डिंग डिजाइन सूट ऐसा सॉफ्टवेयर है जो बिल्डिंग को 3D डिज़ाइन करने की सुविधा प्रदान करता है साथ ही इसमें बिल्डिंग इनफॉरमेशन मॉडलिंग और कई टूल को एक साथ कंबाइन करता है जिससे कि इंजीनियर को कंस्ट्रक्शन के डिजाइन, विजुलाइज, स्टिम्युलेट और काम करने में काफी आसानी होती है। ऑटोडेस्क में सिर्फ कंस्ट्रक्शन क्षेत्र नहीं है बल्कि मनोरंजन के क्षेत्र में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है।

3D एनीमेशन का इस्तेमाल करके मनोरंजन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले क्लासिक एनीमेशन तैयार किए जाते हैं। आधुनिक फ्लैक्सिबल ग्राफिक पाइपलाइन बनाने के लिए टूल सेट का इस्तेमाल किया जाता है और विजुअल इफैक्ट्स कलाकारों और मॉडल्स को अपनी रचनात्मक क्षमताओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने और उनके प्रोडक्शन बढ़ाने और कम से कम समय में पूरा करने की सुविधा देता है।
इसे भी पढ़ें: Career Opportunities: कैसे बन सकते हैं Mining Engineer? जानें किस कोर्स के बाद मिलेगी बढ़िया सैलरी

ऑटोडेस्क के लिए जरूरी कोर्स (Autodesk Required Courses)

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)
डिप्लोमा इन ऑटोकैड
एडवांस्ड कोर्स इन कैड
ऑटोकैड
एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स
मास्टर डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल कैड

नॉर्मल ऑटोकैड कोर्स (General Autocad Course)
एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स
इंट्रोडक्टरी ऑटोकैड कोर्स
ऑटोकैड कोर्स-ग्राफिक क्रिएशन
इंटरमीडिएट ऑटोकैड कोर्स
ऑटोकैड कोर्स-ट्रेनिंग
बैचलर इन प्लॅनिंग
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल इंजिनीरिंग
मैकेनिकल इंजिनीरिंग डिप्लोमा
डिप्लोमा इन सिविल इंजिनीरिंग
बैचलर इन आर्किटेक्चर

ऑटोकैड कोर्स के बाद करियर के अवसर (Career Opportunities After Autocad Course)
ऑटोकैड में बहुत ही ज्यादा जॉब ओरिएंटेड कोर्स है और डिजाइन के क्षेत्रों में शानदार रोजगार के अवसरों को खुलता है। हालांकि इसका जो सिलेबस है काफी छोटा है लेकिन यह सिविल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग क्षेत्र में हाई सैलेरी पैकेज पाने के लिए उम्मीदवारों की जो संभावना होती है उसे बढ़ा देता है। सिविल इंजीनियरिंग के साथ-साथ इस कोर्स के सिलेबस के लिए आवेदन करने के बाद कुछ ऐसे काम हो सकते हैं।

जब कोई बीटेक सिविल इंजीनियरिंग से करता है और साथ में इस का भी कोर्स करता है तो उसकी सैलरी 5 से 10 लाख रूपये तक हो सकती है और यह बीटेक के एग्रीगेट्स और उसके स्किल पर भी निर्भर करता है। वहीं जो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए होते हैं और इस का कोर्स करते हैं उनकी सैलरी 4 से 5 लाख रूपये तक हो सकती है। सबसे अच्छी सैलरी आईआईटी किए हुए छात्रों को दी जाती है और साथ ही उन कैंडिडेट को दी जाती है जिनका अनुभव 2 से 3 साल का होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>