Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Finance Management: फाइनेंस मैनेजमेंट की बदलती दुनिया के लिए ये टिप्स हैं बेहद जरूरी

$
0
0

Finance Management Tips: फाइनेंस मैनेजमेंट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें फाइनेंशल प्लानिंग, एकाउंटिंग और हरेक बिजनेस संगठन के लाभदायक विकास के लिए बिजनेस स्ट्रेटेजीज़ का अध्ययन किया जाता है। हालांकि अब यह क्षेत्र और व्‍यापक होता जा रहा है। वित्तीय सेवाओं को विस्तार देने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी एक साथ मिल गई हैं, जिसे अब मार्केट में फिनटेक के नाम से बुलाया जाता है। यह एक ऐसा उभरता हुआ क्षेत्र है जिस पर कॉलेज में फाइनेंस मैनेजमेंट कोर्स के दौरान अभी भी ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि मार्केट में फिनटेक डिजिटल बीमा, क्रिप्‍टो करंसी, डिस्काउंट ब्रोकर, लोन और वेल्थ टेक्नोलॉजी जैसे पर्सनल फाइनेंस वर्टिकल में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और साझेदारी निर्भरता के चलते फिनटेक इकोसिस्टम शानदार ग्रोथ के रास्ते पर है। डिजिटल पेमेंट का स्तर पहले से ही 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है। देश में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी अब लोन, इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में आगे निकल रहा है।

कोरोना में फिनटेक ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना महामारी के दौर में भारत के अंदर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी ने शानदार रफ्तार पकड़ी है और ये एक नया ट्रेंड बनकर उभरा है। डिजिटल पेमेंट की आदत ने उपभोक्ताओं और सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच कम्युनिकेशन की सुविधा दी है। डिजिटलाइजेशन के दौर में पर्सनल फाइनेंशियल सॉल्युशन अब स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है। इसके सहारे अब ग्राहक अपने लिए बेहतर फैसले ले पा रहे हैं। आज के समय में फिनटेक कंपनियां फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी को साथ लेकर आई हैं। कोई भी फाइनेंशियल सेक्टर ऐसा नहीं है, जो टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव से अछूता हो, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट से लेकर लोन और निवेश पर सलाह लेने तक।
इसे भी पढ़ें: Career In Autocad: क्या है ऑटोकैड? इस फील्ड में होता है ऑटोकैड का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल

वेल्थ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी
कोरोना के दौर में तेजी से उभरते फिनटेक के चलते देखने को मिल रहा है कि वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। एल्गोरिदम के इस्तेमाल से सलाहकार सेवाएं देकर रोबो-सलाह ने वेल्थ मैनेजमेंट में क्रांति ला दी है। इसके साथ ही, इसने एसेट क्लास में निवेश को आसान भी बना दिया है और यह व्यक्तियों को जरूरतों के हिसाब से सेवाएं भी प्रदान करता है।

इंश्योरेंस
हाईटेक टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर व्यवहार में बदलाव ने बीमा क्षेत्र की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है। इंसुरटेक फिनटेक का एक सबसेट है जिसमें ऑनलाइन बीमा की तलाश करना और बीमा क्लेम करना बेहद आसान हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और रिस्क मैनेजमेंट के चलते इंश्योरेंस इंडस्ट्री में डेटा एनालिटिक्स, क्लेम मैनेजमेंट, क्लेम सैटलमेंट, और बैकग्राउंड चेक करने जैसे कामों में गजब का बदलाव देखने को मिला है।

पेमेंट की दुनिया
डिजिटलाइजेशन के कारण पूरी दुनिया में पेमेंट इंडस्ट्री कॉन्टैक्ट लैस ट्रांजेक्शन की ओर तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन कोरोना के समय फिनटेक कंपनियां नई तकनीक के जरिए मौजूदा ग्राहकों की जरूरतों और सवालों का सबसे ज्‍यादा समाधान किया। इसके जरिए पेमेंट में खासी मदद मिल रही है। इस नई तकनीक के जरिए अब धीरे-धीरे हम कार्डलैस और कैशलेस सोसाइटी की तरफ बढ़ रहे हैं। यह अब अत्यधिक सुरक्षित पेमेंट चैनल पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट का एक खास हिस्सा बनते जा रहे हैं। मोबाइल वैलेट और बारकोड के कारण पेमेंट करना अब बेहद आसान हो चला है।
इसे भी पढ़ें: Tips For Govt Job: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये 7 आदतें, मिलेगी मदद

क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी आज के समय में मार्केट के अंदर गहरी पैठ बना रही है। यह एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है जो क्रिप्टोग्राफी द्वारा सुरक्षित है, इसे नकली बनाना या दुबारा खर्च करना लगभग असंभव है। क्रिप्‍टो करेंसी को भविष्‍य का करेंसी कहा जा रहा है। आज के समय में मार्केट के उथल-पुथल के बीच लोग क्रिप्‍टो करेंसी में खुब निवेश कर रहे हैं।

उधार में क्रेडिट वैल्यू
डेटा एनालिटिक्स और डेटा कलेक्शन का इस्तेमाल करके करके लोन लेने वालों के लिए आज साख और क्रेडिट वैल्यू तय होने लगी है। नई तकनीक के कारण कम वक्त में ज्यादा और सटीक जानकारी जुटाई जा रही है। तेजी से बदलती तकनीक के कारण लोन लेने और लोन देने वालों दोनों की सहुलियत बढ़ रही है। आज के दौर में बिना तकनीक के पर्सनल फाइनेंस की कल्पना करना बेमानी है। तेजी से बेहतर होती तकनीक फिनटेक ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाकर, ऑपरेशन को आसान और कई प्लेटफार्मों में कम वक्त में बड़े ट्रांजेक्शन करके व्यवसायों को नई राह दिखाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>