Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career After 12th: क्‍या है ग्राफोलॉजी? यहां जानें इसके बेस्ट कोर्स और करियर के बारे में

$
0
0

Graphology Career: कहा जाता है कि इंसान की लिखावट में उसका व्यक्तित्व छुपा होता है, लिखावट यानी हैंडराइटिंग पढ़ने और इसके ज़रिए व्यक्तित्व को समझने की पढ़ाई को ग्राफोलॉजी कहते हैं। ग्राफोलॉजी एक ऐसी टेक्निक है जिसमें इस क्षेत्र के एक्सपर्ट लोगों की लिखावट के आधार पर उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली का पता लगा सकते हैं। इसी आधार पर लोगों के भावनात्मक स्तर, कमजोरी, मजबूती, पसंद और नापसंद का भी पता चलता है।

क्या है ग्राफोलॉजी (What Is Graphology?)
ग्राफोलॉजी एक ऐसी टेक्निक है जिसमें इसका एक्सपर्ट की लिखावट के आधार पर लोगों के व्यक्तित्व व कार्यशैली का पता लगता है, आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में लोग इतने बिजी हो चुके हैं कि उन्हें छोटी-छोटी बातों में भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे अत्यधिक काम के दबाव से तनाव, अवसाद और नींद की कमी आदि। ऐसी ही समस्याओं को हल करने के लिए व्यक्ति को पता चले बगैर ग्राफोलॉजी द्वारा परिस्थितियों का पता लगाकर उसका इलाज संभव हो पाता है।

ग्राफोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता (Qualification for Graphologist)
ग्राफोलॉजिस्ट बनने के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता से ज़्यादा ज़रूरी है इस विषय में रुचि होना। अलग- अलग लोगों के बारे में जानकारी हासिल करना और उनके व्यक्तित्व को जानने का शौक इस विषय की पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी माना जाता है। ग्राफोलॉजी एक्सपर्ट किसी इंसान के हस्ताक्षर, लिखने का अंदाज, शब्दों के बीच के गैप और झुकाव के पैटर्न की स्टडी करते हैं। ग्राफोलॉजी में व्यक्ति का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करना सिखाया जाता है। इन दिनों इसका सबसे बेहतर इस्तेमाल व्यक्ति का चरित्र सुधारने के लिए हो रहा है जिसे ग्राफ़ थेरेपी कहते हैं। इसके तहत व्यक्ति के लिखावट का तरीका बदलकर उसकी पर्सनालिटी में भी बदलाव लाया जाता है। यह इस कोर्स का अहम हिस्सा होता है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में हाथ आजमाने की इच्छा रखने वाले को इसके लिए मानसिक तौर से तैयार रहना होता है।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Fellowships: ये हैं देश के टॉप 5 फेलोशिप, जो बनाएंगे आपके करियर को बेहतर

कोर्स के बाद करियर ऑप्शन (Career options after the Course)
आज के समय में ग्राफोलॉजी युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहा है, क्‍योंकि इसके एक्सपर्ट्स की जरूरत हर बड़ी कंपनियों में पड़ने लगी है। वहीं कॉर्पोरेट घराने और कंसंलटेंट सर्विस भी अपने यहां ग्राफोलॉजिस्ट हायर करती हैं ताकि वे अपने यहां टैलेंटेड लोगों को नौकरी पर रख सकें। फोरेंसिक जांच के लिए भी अलग-अलग संगठन ग्राफोलॉजी एक्सपर्ट्स को हायर करती हैं ताकि वे क्रिमिनल केस सुलझाने में इनकी मदद ले सकें। कोर्ट और पुलिस महकमा भी केस की उलझी कड़ियों को सुलझाने के लिए समय-समय पर ग्राफोलॉजिस्ट की मदद लेता रहता है, जहां पर आप एक्‍सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। कई बार सही-गलत हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग को पहचानने के लिए ग्राफोलॉजिस्ट की मदद ली जाती है। इसके अलावा कई स्कूलों को भी इनकी जरूरत पड़ती है।

सैलरी
ग्राफोलॉजी में सैलरी उस एक्सपर्ट और उसके स्किल के आधार पर तय होती है कि वह कितना पैसा कमा सकेगा। एक अच्‍छा ग्राफोलॉजिस्ट घंटे के 1000 से 2000 रुपये तक कमा सकता है। वहीं फ्रीलांस करने वाले एक्‍सपर्ट 25,000 रुपये प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। वहीं अगर आप किसी एजेंसी के साथ जुड़ते हैं तो यह कमाई 40,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Courses In History: इतिहास में कर सकते हैं ये 7 नए कोर्स, मिलेगी अच्छी नौकरी और सैलरी

यहां से कर सकते हैं कोर्स (Colleges For Graphologist)
  1. विशाखापट्टनम के हैंडराइटिंग एनालिस्ट ऑफ इंडिया को देश के बेहतरीन संस्थानों में से एक माना जाता है।
  2. कोलकाता के ग्राफोलॉजी संस्थान और एजुकेशन व डेवलपमेंट प्रोग्राम से यह कोर्स किया जा सकता है।
  3. मुंबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय ग्राफोलॉजी रिसर्च सेंटर में ग्राफोलॉजी कोर्स की सुविधा उपलब्ध है।
  4. दिल्ली स्थित ग्राफोलॉजी इंडिया डॉट कॉम में इस विषय में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स कराए जाते हैं।
  5. बेंगलुरू में कई कॉलेज और इंस्टीट्यूट मौजूद हैं जहां से ग्राफोलॉजी में शॉर्ट-टर्म कोर्स किए जा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>